फ़ीफ़ा: सीरियल कटखने हुए लुई सुआरेज़?

इमेज स्रोत, Reuters
उरुग्वे ने भले इटली को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन टीम के सुपर स्टारसुपर स्टार नई मुश्किल में फंस गए हैं.
उन पर इटली के मिडफ़ील्डर जॉर्जियो किएलीनी पर दांत गड़ाने या काटने का आरोप लगा है. सुआरेज़ के करियर में तीसरी बार अपने विपक्षी खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगा है.
किएलीनी ने मैच रेफ़री को टीशर्ट नीचे कर दांत से काटे जाने का निशान भी दिखाया लेकिन रेफ़री ने कोई कार्रवाई नहीं की.
किएलीनी ने मैच के बाद कहा, "सुआरेज़ सनकी हैं. मैं देखना चाहूंगा कि फ़ीफा मैच के वीडियो का इस्तेमाल सुआरेज़ के ख़िलाफ़ सबूत के तौर पर करे. रेफ़री ने निशान तो देखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की."
<link type="page"><caption> (सुआरेज़-किएलीनी के बीच हुए विवाद का वीडियो देखिए)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/0/football/28006496" platform="highweb"/></link>
दूसरी ओर सुआरेज़ ने उरुग्वे के टेलीविजन से कहा, "मैदान में यह सब चलता रहता है. हम दोनों एक दूसरे से टकराए और उसने मुझे अपने कंधे से धक्का दिया. ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, इसको लेकर हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है."
सुआरेज़ का बचाव
दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद सुआरेज़ जमीन पर अपना मुंह पकड़ कर बैठ गए थे. वे इशारा कर रहे थे कि उनके मुंह पर कंधा मारा गया.
दूसरी ओर 29 साल के किएलीनी ने मैच रेफ़री मार्को रोड्रिगेज़ की ओर भागकर उन्हें कंधे पर काटे जाने का निशान दिखाया.
फ़ीफ़ा की प्रवक्ता ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, "हम मामले के सभी पहलूओं को एकत्रित कर रहे हैं."
फ़ीफ़ा कोई जांच शुरू करने से पहले रेफ़री की रिपोर्ट को देखेगी. वैसे फ़ीफ़ा के पास मैच अधिकारी की नज़रों से छूट गए मामले में भी सज़ा सुनाने का अधिकार है.
अगर <link type="page"><caption> सुआरेज़ दोषी पाए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/12/111221_suarez_banned_pp.shtml" platform="highweb"/></link> गए तो उन पर 24 मैचों या फिर दो साल की पाबंदी लग सकती है.

इमेज स्रोत, AFP
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे लंबी पाबंदी आठ मैचों की है, जो 1994 में स्पेन के खिलाड़ी लुइस एनरीक की नाक तोड़ने के लिए इटली के मार्रो तासोटी पर लगी थी. 2006 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में मार्को मतरात्ज़ी को सिर से टक्कर मारने के चलते ज़िनेदिन ज़िदान पर तीन मैचों की पाबंदी लगी थी.
पुरानी आदत
हालांकि सुआरेज़ पहले भी इन आरोपों के तहत सज़ा भुगत चुके हैं. अप्रैल, 2013 में प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान ब्रायनस्लेव इवानोविच को दांत से काटने पर लिवरपुल के खिलाड़ी सुआरेज़ पर दस मैचों की पाबंदी लगाई गई थी.
इससे पहले 2010 में विपक्षी खिलाड़ी को काटने के आरोप पर सुआरेज पर सात मैचों की पाबंदी लगाई गई थी.

इमेज स्रोत, AFP
फ़ीफ़ा के उपाध्यक्ष जिम बॉयस ने कहा, "लुई सुआरेज़ एक शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन उनके कारनामों के चलते उनकी आलोचना हो रही है. फ़ीफ़ा को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर सुआरेज़ के ख़िलाफ़ सख़्त फ़ैसला लेना चाहिए."
फ़ीफ़ा के मेडिकल कमीशन के चेयरमैन माइकल डहूगे के मुताबिक इस मामले में सुआरेज़ को सज़ा मिल सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












