जश्न उरुग्वे की जीत का

इटली पर जीत के बावजूद उरुग्वे की टीम मुश्किल में है क्योंकि उसके स्टार खिलाड़ी लुई सुआरेज़, इटली के डिफ़ेंडर जॉर्जियो शिलीनी को कथित तौर पर काटने के विवाद में फंस गए हैं.

फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल विश्व कप में मंगलवार को खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में उरुग्वे ने इटली को 1-0 से हरा दिया.
लुई सुआरेज़, जॉर्जियो शिलीनी
इमेज कैप्शन, हालांकि इस जीत के बावजूद उरुग्वे की टीम मुश्किल में है क्योंकि उसके स्टार खिलाड़ी लुई सुआरेज़ एक विवाद में फंस गए हैं.
लुई सुआरेज़
इमेज कैप्शन, गॉडिन के गोल के ठीक पहले इटली के डिफ़ेंडर जॉर्जियो शिलीनी ऐसा दावा करते नज़र आए कि उन्हें सुआरेज़ ने काटा है. फ़ीफ़ा ने कहा है कि वो मैच का वीडियो देखने के बाद कोई फ़ैसला लेगा.
उरुग्वे
इमेज कैप्शन, अब तक हुए फ़ुटबॉल विश्वकप में यह उरुग्वे का 50वां मैच था.
फुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, इटली और उरुग्वे का मैच देखता एक फ़ुटबॉल प्रेमी.
फ़ुटबाल प्रेमी
इमेज कैप्शन, स्टेडियम में उरुग्वे ने इटली को 1-0 से हराया और स्टेडियम के बाहर मौजूद उरुग्वे के समर्थक भी ख़ुशी से झूम उठे.
फुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, एक दर्शक इस अंदाज़ में भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नज़र आए.