ब्राज़ील में फ़्लाईओवर गिरा, दो की मौत

इमेज स्रोत, AP

ब्राज़ील में विश्व कप फ़ुटबॉल की मेज़बानी कर रहे शहरों में से एक बेलो होरिज़ोंटे में फ़्लाईओवर के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं.

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. ये फ़्लाईओवर अभी निर्माणाधीन था और ये नीचे से जा रहे वाहनों पर आ गिरा.

टीवी फ़ुटेज से लगता है कि एक बस के अलावा कई अन्य वाहन भी एक हाईवे के ऊपर बन रहे पुल के मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

इस समय ब्राज़ील में विश्व कप चल रहा है और शुक्रवार से क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले शुरू होने वाले हैं.

बेलो होरिज़ोंटे में अगले मंगलवार को एक सेमी फ़ाइनल मैच भी खेला जाना है.

ब्राज़ील में विश्व कप देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी भी शहरों में जुटे हुए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>