विंबलडन: तय हुआ महिला फ़ाइनल

इमेज स्रोत, AP
कनाडा की यूजीनी बूशार्ड विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. शनिवार को उनका मुक़ाबला चेक रिपब्लिक की पेट्रा क्विटोवा से होगा.
यूजीनी ने गुरुवार को हुए दूसरे सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 के अंतर से हरा दिया.
20 वर्षीय बूशार्ड विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी हैं.
इससे पहले क्विटोवा ने पहले सेमी फ़ाइनल में हमवतन खिलाड़ी लूसी सफ़रोआ को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 के अंतर से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.
क्विटोवा साल 2011 में विंबलडन की विजेता रह चुकी हैं.
बूशार्ड को टूर्नामेंट में 13 वरीयता प्राप्त थी. वह साल 2012 में विंबलडन के जूनियर वर्ग की विजेता रही थीं. इस जीत के साथ ही वह प्रतियोगिता ख़त्म होने के बाद दुनिया के शीर्ष दस खिलाड़ियों में जगह बना लेंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








