पिस्टोरियस को 'दिमाग़ी बीमारी नहीं'

इमेज स्रोत, Reuters
प्रेमिका की हत्या की मुक़दमे का सामना कर रहे दक्षिण अफ़्रीकी एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस हत्या के समय दिमाग़ी रूप से बीमार नहीं थे.
इससे जुड़ी एक मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट सोमवार को मामले की दोबारा सुनवाई शुरू होने पर अदालत में पेश की गई.
पिस्टोरियस की मानसिक जाँच कराने के लिए मुक़दमे की कार्रवाई को रोक दिया गया था.
ऑस्कर पिस्टोरियस पर आरोप है कि उन्होंने 14 फ़रवरी 2013 की रात को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप को गोली मार दी थी.
मामले की सुनवाई के दौरान पिस्टोरियस के वकील ने अदालत से कहा था कि हत्या के समय पिस्टोरियस एक तरह की मानसिक बीमारी 'एंग्ज़ाइटी डिसऑर्डर' से पीड़ित थे.
पिस्टोरियस का दावा है कि उन्होंने रीवा को घुसपैठिया समझकर ग़लती से गोली मार दी थी.
अभियोग और बचाव दोनों पक्षों ने मनोवैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को स्वीकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












