ट्रिगर दबाने का इरादा नहीं था: पिस्टोरियस

ऑस्कर पिस्टोरियस

इमेज स्रोत, Reuters

प्रेमिका की हत्या के अभियुक्त दक्षिण अफीक्रा के पैरा ओलंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस ने गुरुवार को अदालत में कहा कि उनका पिस्तौल का ट्रिगर दबाने का इरादा नहीं था, लेकिन दुर्घटनावश ऐसा हो गया.

गुरुवार को पिस्टोरियस से उनकी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में दूसरे दिन की जिरह हो रही थी.

पिस्टोरियस ने जिरह के दौरान कहा कि वह घुसपैठिए पर भी पिस्तौल का ट्रिगर नहीं दबाना चाहते थे.

उन्होंने कहा, "यह एक दुर्घटना थी... मेरे पास सोचने का समय नहीं था." बयान देते समय पिस्टोरियस की आवाज़ कांप रही थी जबकि आमतौर पर वह शांत बने रहते हैं.

पिस्टोरियस एक मोबाइल संदेश के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

ऑस्कर पिस्टोरियस ने अदालत में जिरह के दौरान अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप को 'तंग' करने के आरोप से इनकार किया है.

पिस्टोरियस ने इस बात से भी इनकार किया कि वह रीवा पर चीखे-चिल्लाए थे. उन्होंने अदालत में यह भी कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि रीवा को नहीं बता सके कि वह उन्हें प्यार करते थे.

<link type="page"><caption> प्रेमिका की तस्वीरें देख विचलित हुए पिस्टोरियस </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140409_oscar_pistorius_trial_rns.shtml" platform="highweb"/></link>

पिस्टोरियस ने रीवा की हत्या के आरोप से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्होंने भूलवश रीवा को घुसपैठिया समझकर गोली चला दी थी.

अभियोजन पक्ष का कहना है कि पिस्टोरियस ने 14 फ़रवरी, 2013 की रात को आपसी झगड़े के बाद रीवा को गोली मार दी थी.

27 वर्षीय पिस्टोरियस ओलंपिक और पैरा ओलंपिक पदक विजेता हैं. अगर उन्हें 29 वर्षीय मॉडल और टीवी सेलेब्रिटी रीवा स्टीनकैंप की हत्या का दोषी पाया जाता है तो उन्हें उम्र क़ैद की सज़ा हो सकती है.

उम्र क़ैद की सज़ा

ऑस्कर पिस्टोरियस और रीवा स्टीनकैंप

इमेज स्रोत, AFP

अभियोजन पक्ष के प्रमुख अधिवक्ता गेरी नेल ने पिस्टोरियस से जिरह के दूसरे दिन कहा कि पिस्टोरियस को रीवा के परिवार से निजी तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए, न कि अदालत में. सोमवार को पिस्टोरियस ने अपने बचाव के दौरान रीवा के परिवार से माफ़ी मांगी थी.

गेरी नेल के बयान पर टिप्पणी करते हुए पिस्टोरियस ने कहा कि उन्हें रीवा के परिवार से माफ़ी मांगने क मौका नहीं मिला और न उन्हें इसके लिए उचित शब्द मिले, जिनसे वह माफ़ी मांग सकें.

<link type="page"><caption> पिस्टोरियस मामला: आखिर क्या हुआ था कत्ल की रात?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/02/140214_oscar_pistorius_sorrow_shooting_rns.shtml" platform="highweb"/></link>

अभियोजन पक्ष के दबाव देने के बाद उन्होंने कहा कि वह रीवा की 'ज़िंदगी लेने के लिए' माफ़ी मांगते हैं.

ब्रिटेन के एक अख़बार डेली मिरर को दिए गए <link type="page"><caption> साक्षात्कार में</caption><url href="http://www.mirror.co.uk/news/world-news/oscar-pistorius-trial-reeva-steenkamps-3394429" platform="highweb"/></link> रीवा स्टीनकैंप की माँ जून ने कहा कि 'इस माफ़ी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मैं पहले से जानती थी कि ऐसा होने वाला है.'

जून ने कहा, "वह बहुत नाटकीय दिखे, वह रो रहे थे और उल्टी कर रहे थे... मुझे नहीं पता कि वह अभिनय कर रहे थे या नहीं."

अदालत में पिस्टोरियस को रीवा स्टीनकैंप के भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज दिखाए गए.

एक मैसेज में रीवा ने लिखा था, "जब से हम केप टाउन से आए हैं तुम मुझे लगातार परेशान कर रहे हो."

मोबाइल संदेश

इस मैसेज पर टिप्पणी करते हुए स्टीनकैंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि मैंने कभी उसे लगातार परेशान किया. हो सकता है कि वह हमारे संबंधों का एक बुरा दौर रहा हो."

सरकारी वकील गेरी नेल

इमेज स्रोत, AFP

अपनी कड़ी जिरह के लिए दक्षिण अफ़्रीका में मशहूर नेल ने इस बात की ओर भी इशारा किया पिस्टोरियस केवल अपने बारे में सोचते थे.

<link type="page"><caption> 'ब्लेड रनर' कैसे बन गया 'शूटर'?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130217_pictorius_pics_sm.shtml" platform="highweb"/></link>

रीवा के ऊपर चीखने-चिल्लाने की बात से इनकार करते हुए पिस्टोरियस ने कहा कि वह अपनी पिछली गर्लफ्रेंड सैम टेलर पर भी कभी नहीं चिल्लाए और टेलर अदालत में अपनी गवाही में इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं.

बुधवार को पिस्टोरियस से जिरह का पहला दिन था. बुधवार को उन्हें रीवा स्टीनकैंप की हत्या के बाद का रेखाचित्र दिखाया गया था. पिस्टोरियस तस्वीर देखकर विचलित हो गए थे.

एक मॉनिटर स्क्रीन पर दिखाई गई तस्वीर देखकर भावुक हुए पिस्टोरियस ने कहा, "मैंने जिम्मेदारी ली है...लेकिन ऐसी तस्वीर नहीं देखना चाहता जिसे मैंने उस रात ख़ुद देखा था....मुझे सब याद है. मैं वहाँ मौजूद था, मुझे तस्वीर देखने की ज़रूरत नहीं है."

बुधवार को पिस्टोरियस ने अदालत को बताया था कि स्टीनकैंप को तीन-चार गोली लगने के बाद उन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश की थी.

उन्होंने कहा, "मैंने देखा कि उसकी सांस चल रही है या नहीं लेकिन उसकी सांस नहीं चल रही थी. मैं अपने तरफ़ फैले ख़ून को महसूस कर रहा था."

आख़िरी सांस

ऑस्कर पिस्टोरियस की बहन ऐमी पिस्टोरियस

इमेज स्रोत, AFP

पिस्टोरियस ने अदालत को बताया को वो गोली लगने के बाद स्टीनकैंप को सीढ़ियों से नीचे लाए जहाँ पड़ोसियों ने डॉक्टरों के आने तक प्राथमिक उपचार करने की कोशिश की.

उन्होंने कहा, "डॉक्टरों के आने तक रीवा पहले ही मर चुकी थी इसलिए मुझे पता था कि अब वो उसके लिए कुछ नहीं कर सकते."

पिस्टोरियस के बचाव पक्ष के वकील ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने जानबूझकर स्टीनकैंप की हत्या की थी.

<link type="page"><caption> पिस्टोरियस या भगवान ही जानते हैं सच्चाई:रीवा के पिता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130223_pistorius_father_ml.shtml" platform="highweb"/></link>

इसके जवाब में पिस्टोरियस ने कहा, "मेरी रीवा को या किसी को भी मारने का इरादा नहीं था."

पिस्टोरियस के ऊपर ग़ैर-क़ानूनी ढंग से हथियार रखने और सार्वजनिक स्थान पर उसका ग़ैर-क़ानूनी प्रयोग करने काभी आरोप है. पिस्टोरियस ने इन दोनों आरोपों से भी इनकार किया है.

अगर पिस्टोरियस को हत्या के आरोप से बरी कर दिया जाता है तो उन्हें छह साल से पंद्रह साल की सज़ा हो सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>