पिस्टोरियस ने प्रेमिका की हत्या पर दुख जताया

ऑस्कर पिस्टोरियस

इमेज स्रोत, Getty

दक्षिण अफ़्रीक़ा के एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के एक साल बाद उस घटना पर दुख जताया है. पिस्टोरियस पर रीवा की पूर्व-नियोजित हत्या करने का आरोप है.

अपनी वेबसाइट पर <link type="page"><caption> जारी एक बयान</caption><url href="http://oscarpistorius.com/" platform="highweb"/></link> में पिस्टोरियस ने कहा, "रीवा की कमी और उस दिन भोगी गई संपूर्ण त्रासदी आजीवन मेरे साथ रहेगी."

इस साल मार्च में रीवा की हत्या के मुक़दमे की सुनवाई प्रीटोरिया में शुरू होगी.

<link type="page"><caption> पढ़ें- गर्लफ्रेंड की हत्या मामला: पिस्टोरियस ज़मानत पर रिहा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130222_pistorius_bail_va.shtml" platform="highweb"/></link>

पिस्टोरियस ने कहा था कि उन्होंने रीवा को ग़लती से घुसपैठिया समझ लिया था. 14 फ़रवरी, 2013 को हुई इस घटना के वक़्त रीवा पिक्टोरियस के घर के बाथरूम के दरवाज़े से बाहर निकल रही थीं.

सरकारी वकील का कहना है कि यह हत्या पहले से तय थी. हत्या के पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पिस्टोरियस को दोषी पाया जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा हो सकती है.

अपने बयान में पिस्टोरियस ने कहा है, "उस घटना के बारे में मेरी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. उस घटना से रीवा को चाहने वाले हर व्यक्ति को बहुत गहरा दुख हुआ."

परिवार को मिले दुख का दुख

ऑस्कर पिस्टोरियस

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा, "रीवा के परिवार, दोस्तों और माता-पिता समेत सभी लोगों को जो दुख और पीड़ा पहुँची है उसे लेकर मुझे बहुत दुख है."

पिस्टोरियस ने इस बयान को अपने ट्विटर अकाउंट से अटैच करते हुए लिखा, "मेरे दिल के कुछ शब्द"

<link type="page"><caption> देखिए तस्वीरों में- ब्लेड रनर पिस्टोरियस को</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130222_pistorius_pic_gallerynew_ia.shtml" platform="highweb"/></link>

रीवा स्टीनकैंप के अंकल ने कहा कि केपटाउन में उनकी पुण्यतिथि पर एक पारिवारिक कार्यक्रम होगा. हालांकि इसमें उनके माता-पिता और भाई शामिल नहीं होंगे.

रीवा के अंकल माइकल स्टीनकैंप ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "हम उसकी याद में उसके पसंदीदा लाल और सफ़ेद रंग के ग़ुब्बारे छोड़ेंगे."

इस हफ़्ते की शुरुआत में रीवा की माँ जून ने कहा था कि वह तीन मार्च से शुरू होने मुक़दमे में शामिल होंगी.

उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा था, "हम चाहते हैं कि यह सब समाप्त हो और हम यह जानना चाहते हैं कि उस त्रासद वैलेंटाइन डे को मेरी बेटी को कष्ट नहीं सहना पड़ा था."

मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार

रीवा स्टीनकैंप

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रीवा स्टीनकैंप मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार थीं.

29 वर्षीय मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार रीवा स्टीनकैंप को 14 फ़रवरी, 2013 को पिस्टोरियस के घर के बाथरूम में तीन बार गोली मारी गई थी.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस मामले में घटनास्थल पर पाए गए बैलेस्टिक सबूत मुक़दमे में सबसे निर्णायक होंगे.

पिस्टोरियस ने कहा कि उन्हें लगा कि घर में कोई बाहरी आदमी घुस गया है.

<link type="page"><caption> जानिए- पिस्टोरियस मामला: आख़िर क्या हुआ था क़त्ल की रात?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130222_pistorius_reeva_murder_night_vr.shtml" platform="highweb"/></link>

पिस्टोरियस ने इस बात से इनकार किया था कि घटना से पहले उनकी रीवा से कोई कहासुनी हुई थी.

27 वर्षीय पिस्टोरियस साल 2012 में लंदन में हुए पैरा-ओलंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते थे.

पिस्टोरियस पर पूर्व-नियोजित हत्या के साथ ही ग़ैर-क़ानूनी ढंग से हथियार रखने का भी आरोप है.

इस समय पिस्टोरियस दस लाख दक्षिण अफ़्रीक़ी रेंड यानी लगभग 61 लाख रुपये की ज़मानत पर रिहा हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>