'आत्महत्या की कगार पर' पिस्टोरियस?

पिस्टोरियस
इमेज कैप्शन, पिस्टोरियस पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है

बीबीसी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि वो 'आत्महत्या करने की कगार पर हो सकते हैं.'

पैरालिंपिक चैम्पियन पिस्टोरियस पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप गोली मारने का आरोप लगा था और उनके खिलाफ़ हत्या का मुकदमा चल रहा है.

माइक अजजी का कहना है क़ानूनी लड़ाई से बढ़ रहे खर्च की वजह से उन्हें अपना सामान भी बेचना पड़ा है और वो 'बिल्कुल टूट' चुके हैं.

पिस्टोरियस पर बनाई गई बीबीसी-3 डॉक्यूमेंट्री में अजजी ने ये बात कही. इस डॉक्यूमेंट्री में पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने से इनकार किया है.

इस बीच पैरालिंपिक चैम्पियन के वकील ने उनकी जमानत लगी शर्तों के खिलाफ अपील भी दायर करेंगे.

आरोप

26 वर्षीय पिस्टोरियस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.

इस मामले में उनके खिलाफ़ सुनवाई चल रही है और वो इसे पूर्वनियोजित हत्या का आरोप मानने से इनकार करते है.

उनका कहना था कि उन्हें लगा था कि कोई उनके घर में कोई घुस आया है.

पिस्टोरियस को 22 फरवरी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था और उन्हें जून मे अदालत के समक्ष पेश होना है.

अजजी लगातार इस खिलाड़ी से संपर्क बनाए हुए हैं और वो पिस्टोरियस की मानसिक और भावनात्मक स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं.

अजजी को पिस्टोरियस ''अंकल माइक'' कह कर पुकारते हैं और उन्होंने क़ानूनी कार्रवाई की वजह से बढ़ते खर्च के कारण अपने घोड़ो को भी बेच दिया है.

डॉक्यूमेंटरी

बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री में अजजी ने कहा है कि उनकी आवाज़ में आत्मविश्वास नहीं झलकता है और उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो वो चक्कर काटे जा रहे है और ऐसा लग रहा है जैसा वो नहीं जानते कि उन्हें जाना कहां है.

इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है, ऑस्कर पिस्टोरियस - व्हाट हैपेन्ड रियली?

वो कहते हैं जब मैं पिस्टोरियस से बात करता हूं तो अहसास होता है कि वो बिल्कुल टूट चुके हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि वो आत्महत्या करने की कगार पर हो सकते हैं और ये देखकर मुझे सच में चिंता होती है.

अजजी का कहना था कि बातचीत में पिस्टोरियस स्टीनकैंप और उनके परिवार के बारे में बात किए जा रहे थे, वे बार बार रीवा का जिक्र कर रहे थे और हमें उनके और परिवार के लिए प्रार्थना करने की बात कह रहे थे. साथ ही अजजी का कहना था कि हम उनके साथ है और हम हमेशा दोस्त रहेंगे.

ये डॉक्यूमेंट्री मंगलवार को प्रसारित की जाएगी.