'हिंसक पार्टनर के साथ कभी नहीं रहती रीवा'

रीवा की दोस्त के मुताबिक वो ऑस्कर के साथ अपने रिश्ते से खुश थीं.
इमेज कैप्शन, रीवा की दोस्त के मुताबिक वो ऑस्कर के साथ अपने रिश्ते से खुश थीं.

दक्षिण अफ्रीकी <link type="page"> <caption> पैरालंपिक खिलाड़ी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120804_blade_runner_as.shtml" platform="highweb"/> </link> ऑस्कर पिस्टोरियस की गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को उनके दोस्त “बहुत मज़बूत इरादों वाली” लड़की बताते हैं.

रीवा की करीबी दोस्त जिना ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि, “रीवा एक <link type="page"> <caption> खूबसूरत लड़की</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130222_reeva_steenkamp_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/> </link> थी, कई मर्द उन पर फिदा थे, लेकिन वो उन सबके बीच खुद को संभालना चानती थी.”

जिना के मुताबिक <link type="page"> <caption> रीवा</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130214_oscar_pistorius_shoot.shtml" platform="highweb"/> </link> खुश थीं, ऑस्कर के साथ अपने रिश्ते से और अपनी बाकि ज़िन्दगी से भी.

वो कहती हैं, “मैं नहीं मान सकती कि रीवा किसी ऐसे शख्स के साथ रहती जो उस पर किसी भी तरह का अत्याचार करता.”

<link type="page"> <caption> ज़मानत पर रिहा</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130222_pistorius_bail_va.shtml" platform="highweb"/> </link> ऑस्कर पिस्टोरियस पर रीवा की हत्या का आरोप है. हालांकि वे हत्या के आरोप से इनकार करते हैं. पिस्टोरियस का कहना है कि <link type="page"> <caption> उस रात</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130222_pistorius_reeva_murder_night_vr.shtml" platform="highweb"/> </link> उन्होंने ये समझ कर गोली चलाई थी कि शायद घर में कोई घुस गया है.

सबसे चहेती बेटी

रीवा पिछले कई महीनों से जोहानसबर्ग में जिना और उनकी बहन किम के घर में ही रह रहीं थी. उनका अपना परिवार पोर्ट एलिज़ाबेथ में रहता है.

रीवा स्टीनकैंप
इमेज कैप्शन, रीवा की दोस्त उन्हें एक मज़बूत इरादों की लड़की बतानी हैं.

रीवा की हत्या के बाद किम, उनके भाई और उनके <link type="page"> <caption> पिता</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130223_pistorius_father_ml.shtml" platform="highweb"/> </link> को ही शव की पहचान के लिए बुलाया गया था.

जिना और किम के पिता अब मीडिया से बात नहीं करना चाहते, उनका कहना है कि वो अपनी भावनाओं और अपनी ज़ुबान पर काबू नहीं रख पाएंगे.

जिना कहती हैं, “मेरे पिता रीवा को अपनी सबसे चहेती बेटी बुलाने लगे थे, मझे लगता है कि अब उन्हें लगता है कि उसके यहां रहते हुए वो उसका खयाल नहीं रख सके.”

जिना बताती हैं कि उनके पूरे परिवार ने रीवा और ऑस्कर की तस्वीरों का एक कोलाज (तस्वीरों का संग्रह) बनाने में रीवा की मदद की थी. जिस रात रीवा की हत्या हुई वो ऑस्कर के लिए इसे वैलेन्टाइन डे के तोहफे के रूप में लेकर गईं थी.

इस हत्या के बाद रीवा और ऑस्कर दोनों के दोस्तों और चाहने वालों के विचार सामने आ रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता ऐन्ड्रयू हार्डिंग के मुताबिक अनौपचारिक रूप से ही सही लेकिन इन विचारों के ज़रिए मीडिया में दोनों लोगों की छवि बेहतर करने की कोशिश जारी रही हैं.