पिस्टोरियस ने गर्लफ्रेंड को 'लुटेरा' समझ गोली मारी

दक्षिण अफ्रीका के ओलंपियन और पैरालिंपिक सितारे <link type="page"> <caption> स्कर पिस्टोरियस</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130215_pistorious_oscar_va.shtml" platform="highweb"/> </link> ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने अनजाने में उन्हें लुटेरा समझ कर गोली चलाई थी.
<link type="page"> <caption> जमानत</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130215_international_others_pistorius_vd.shtml" platform="highweb"/> </link> अर्ज़ी पर सुनवाई के दौरान प्रीटोरिया में खचाखच भरी अदालत में पिस्टोरियस ने कहा कि वो <link type="page"> <caption> रीवा स्टीनकैंप</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/02/130216_reeva_steenkamp_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> को बेहद प्यार करते थे और उनके मन में उनकी हत्या का विचार कभी नहीं आया.
उधर अभियोजन पक्ष का कहना है कि पिस्टोरियस <link type="page"> <caption> </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130215_pistorious_oscar_va.shtml" platform="highweb"/> </link> ने 'अपनी गर्लफ्रेंड को तीन बार गोली मारी थी'. प्रिटोरिया में पिस्टोरियस की याचिका की सुनवाई के वक्त अभियोजन पक्ष ने कहा कि हत्या के वक्त उनकी गर्लफ्रेंड बाथरूम में थी.
जमानत याचिका पर जिरह के दौरान हत्या से जुड़े तथ्य सामने आ रहे हैं. अभियोजन पक्ष की दलील सुनकर पिस्टोरियस रो पड़े.
<link type="page"> <caption> पिस्टोरियस</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130214_pistorius_update_pp.shtml" platform="highweb"/> </link> की गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को गुरुवार को गोली मार दी गई थी. हालांकि बचाव पक्ष का कहना है कि यह हत्या का मामला नहीं है.
अदालत की यह सुनवाई ठीक उस वक्त हो रही है जब पोर्ट एलिजाबेथ में रीवा की अंत्येष्टि है.
हत्या का विवरण देते हुए <link type="page"> <caption> अभियोजन पक्ष</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130214_oscar_pistorius_shoot.shtml" platform="highweb"/> </link> ने बताया कि घटना के वक्त पिस्टोरियस ने सात मीटर की दूरी तय की और बाथरूम के दरवाजे की तरफ गोली चला दी.
तीन गोली
अभियोजन पक्ष का कहना है कि गोली चलाने से पहले दोनों पैरों से <link type="page"> <caption> विकलांग</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/08/110828_oscar_sports_skj.shtml" platform="highweb"/> </link> पिस्टोरियस ने उठकर अपने कृत्रिम अंग पहना था.
अभियोजक गेरी नेल ने कोर्ट को बताया कि पिस्टोरियस ने चार बार गोली चलाई थी. इनमें से तीन गोली रीवा को लगीं.
गेरी नेल के मुताबिक गोली चलाने के बाद पिस्टोरियस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और फिर रीवा को सीढियों से नीचे लेकर चले आए.
बचाव पक्ष के वकील बैरी रॉक्स ने अदालत को बताया कि पिस्टोरियस को यह पहले से पता नहीं था कि दरवाजे के पीछे कौन है.
रॉक्स ने कहा,“बचाव पक्ष ने ‘सोच समझ कर की गई हत्या’ का कोई सबूत नहीं दिया है और यहां तक कि यह मामला हत्या का भी नहीं है.”
हत्या का अभियोग

गुरुवार की घटना के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि रीवा स्टीनकैंप को गलतफहमी से घुसपैठिया समझकर गोली मारी गई थी लेकिन पुलिस ने इन संभावनाओं को खारिज किया है.
इससे पहले अभियोजकों ने कहा था कि वे पिस्टोरियस पर सोच समझकर की गई हत्या का अभियोग चलाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका में अपराध की दर बहुत ज्यादा है और बहुत से लोग अपने पास हथियार रखते हैं ताकि घर में घुसने वाले लोगों से अपना बचाव कर सकें.
'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर पिस्टोरियस ने कृत्रिम अंगो के साथ लंदन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर इतिहास रचा था.
वे पहले ऐसे <link type="page"> <caption> खिलाड़ी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/07/120704_pistorious_olympics_sa.shtml" platform="highweb"/> </link> हैं जिन्होंने कृत्रिम अंगों से दौड़ते हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया.
चार बार <link type="page"> <caption> पैरा-ओलंपिक</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120804_blade_runner_as.shtml" platform="highweb"/> </link> चैंपियन रहे 25 वर्षीय पिस्टोरियस जब बच्चे थे, तभी उनकी दोनों टांगें काटनी पड़ी थीं.












