हत्या मामले में पिस्टोरियस की पेशी

अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने के आरोप में पैरालंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस दक्षिण अफ्रीका की अदालत में पेश हुए हैं.
<link type="page"> <caption> ऑस्कर पिस्टोरियस </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130214_pistorius_update_pp.shtml" platform="highweb"/> </link>के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. कल उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने प्रिटोरिया में अपनी गर्लफ़्रेंड रीवा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
पिस्टोरियस ने रात पुलिस थाने में गुज़ारी. कोर्ट ये तय करेगा कि उन्हें ज़मानत मिलनी चाहिए या नहीं. सरकारी वकील ये तर्क देंगे कि पिस्टोरियस को हिरासत में रहना चाहिए.
प्रीटोरिया में बीबीसी के एंड्रूयू हार्डिंग कहते हैं कि पेशी को दौरान मामले से जुड़े तथ्य सामने आएँगे.
<bold>क्या है मामला</bold>
फॉरेंसिक विशेषज्ञ उस घर की तलाशी ले रहे हैं जहाँ गोली चली थी. संवाददाताओं का कहना है कि पिस्टोरियस की गिरफ्तारी से लोग हैरान हैं क्योंकि उन्हें नेशनल हीरो माना जाता है.
जब गोली चली थी तो कहा जा रहा था कि शायद पिस्टोरियस ने गलती से अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चला दी क्योंकि उन्हें लगा कि चोर घुस आया है.
दक्षिण अफ्रीका में अपराध की दर बहुत ज्यादा है और बहुत से लोग अपने पास हथियार रखते हैं ताकि घर में घुसने वाले लोगों से अपना बचाव कर सकें.
'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर पिस्टोरियस ने कृत्रिम अंगो के साथ लंदन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर इतिहास रचा था.
वे पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कृत्रिम अंगों से दौड़ते हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया.
चार बार पैरा-ओलंपिक चैंपियन रहे 25 वर्षीय पिस्टोरियस जब बच्चे थे, तभी उनकी दोनों टांगें काटनी पड़ी थीं.












