पिस्टोरियस की दिमागी जाँच कराने के आदेश

ऑस्कर पिस्टोरियस

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप का सामना कर रहे एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी दिमागी जाँच कराने का आदेश दिया है.

महिला जज ने कहा कि अदालत के सामने उनकी मानसिक स्थिति के बारे में जो सबूत हैं वे काफ़ी नहीं हैं.

पिस्टोरियस पर पिछले साल वैलेंनटाइन दिवस की रात अपनी प्रेमिका रीवा स्टीमकैंप की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

पिस्टोरियस इस आरोप से इनकार करते आए हैं कि उन्होंने स्टीनकैंप को जानबूझकर गोली मारी थी.

समय

29 वर्षीय रीवा पेशे मॉडल और विधि स्नातक थीं.

प्रिटोरिया में मौजूद बीबीसी संवाददाता एंड्रयू हार्डिंग ने कहा है कि इस मामले में नया मोड़ आने के बाद सुनवाई पूरी होने में लंबा समय लग सकता है.

अभियोजन पक्ष के वकीलों ने मंगलवार को कहा कि पिस्टोरियस की दिमागी जाँच ज़रूरी है और इसे किया जाना चाहिए.

लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने इसका विरोध किया.

'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर पिस्टोरियस का कहना है कि उन्हें लगा था कि घर में कोई घुसपैठिया घुस आया है और उन्होंने इसी ग़लतफहमी में गोली चलाई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>