प्रेमिका की तस्वीरें देख विचलित हुए पिस्टोरियस

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण अफ़्रीका के पैरा ओलंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस को बुधवार को अदालत में उनकी प्रेमिका की हत्या के बाद की तस्वीर दिखाई गई. तस्वीर देखकर पिस्टोरियस विचलित हो गए.
पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका को गोली मारने के आरोप में मुक़दमा चल रहा है. बुधवार को उनसे जिरह का पहला दिन था.
अभियोजन पक्ष के वकील गेरी नेल ने उनसे कहा, "अब समय आ गया है कि आप यह तस्वीर देखें."
पिस्टोरियस ने कहा कि उन्होंने स्टीनकैंप को गोली मारकर एक 'भूल' की.
पिस्टोरियस ने कहा है कि उन्होंने अपनी प्रेमिका को घुसपैठिया समझकर ग़लती से गोली मार दी थी.
<link type="page"><caption> 'ब्लेड रनर' को पता था बंदूक़ चलाने का मतलब </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/03/140318_pistorius_knew_gunrules_tk.shtml" platform="highweb"/></link>
नेल ने पिस्टोरियस को 14 फ़रवरी, 2013 की रात की घटना का ब्योरा देने के लिए कहा.
अभियोजन पक्ष के वकील नेल ने उनसे कहा, "आपने एक शख़्स की जान ले ली. आपने गोली मारकर उसकी जान ले ली, अब क्या आप इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेंगे?"
अदालत में बयान

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण अफ़्रीकी पैरा ओलंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस पर हत्या के मुक़दमे के दौरान बुधवार को अदालत में सवाल-जवाब किए गए.
ऑस्कर पिस्टोरियस ने 14 फ़रवरी 2013 को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप को गोली मार दी थी. पिस्टोरियस का कहना है कि उन्होंने रीवा को घुसपैठिया समझ लिया था.
पिस्टोरियस ने अदालत से कहा, "मैं इसलिए ख़ुद को बेगुनाह नहीं बता रहा कि घटनास्थल पर छेड़छाड़ की गई थी. मैं ख़ुद को इसलिए बेगुनाह बता रहा हूँ क्योंकि मुझे उस चीज़ का गुनहगार बताया जा रहा है, जो मैंने किया ही नहीं."
अभियोजन पक्ष ने अदालत में पिस्टोरियस के बयान में असंगतता की तरफ़ ध्यान दिलाया. अभियोजन पक्ष के वकील ने पिस्टोरियस के उस बयान पर सवाल खड़ा किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि घटना के बाद पुलिस ने उनके घर के सामान से छेड़छाड़ की थी.
<link type="page"><caption> पिस्टोरियस मामला: आखिर क्या हुआ था कत्ल की रात?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130222_pistorius_reeva_murder_night_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
अभियोजन पक्ष का कहना है कि रीवा से झगड़ा होने के बाद पिस्टोरियस ने अपने बाथरूम में उन्हें गोली मार दी थी.
27 वर्षीय पिस्टोरियस को इस मामले में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सज़ा हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












