धवन का फिर मूँछों पर ताव, भारत जीता

सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के टिककर लगाए गए शतक की मदद से भारत ने ज़िम्बाब्वे को 58 रनों से हरा दिया है.
भारत ने ज़िम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य रखा था मगर उसके जवाब में पूरी टीम सिर्फ़ 236 रनों पर सिमट गई.
ज़िम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की थी और सलामी जोड़ी ने 45 रन जोड़े भी. सिबंदा और सिकंदर रज़ा की इस जोड़ी में से रज़ा 20 रन बनाकर आउट हुए.
सिबंदा ही ज़िम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी साबित हुए. 55 रनों के निजी स्कोर पर उनादकट ने मिश्रा के हाथों लपकवाया.
उनके अलावा चिगुंबरा ने 46 और उत्सेया ने 52 रन बनाकर ज़िम्बाब्वे को 236 के स्कोर तक पहुँचाया. चिगुंबरा और उत्सेया के बीच सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई. मगर ये साझेदारी भी हार नहीं टाल सकी.
भारतीय पारी
इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.

भारत ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का विकेट सिर्फ़ एक रन पर गँवा दिया और एक समय भारत ने सिर्फ़ 65 रनों पर चार विकेट खो दिए थे.
मगर पाँचवें विकेट के लिए शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के बीच हुई 167 रनों की साझेदारी ने भारत को 294 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की.
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली भी इस मैच में देर तक नहीं रुके और 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंबाती रायडू और सुरेश रैना क्रमशः पाँच और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन का साथ बख़ूबी निभाया और 69 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने छह चौके जड़े.
रवींद्र जडेजा ने 15 रन बनाए और अमित मिश्रा नौ रन बनाकर रन आउट हुए.
विनय कुमार ने तेज़ी से 12 गेंदों में 27 बनाए. उसमें दो चौके और दो छक्के थे.
पहले वनडे में भारत को छह विकेट से जीत मिली थी.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












