लाइव, ट्रंप बोले- एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं ज़ेलेंस्की और पुतिन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आपसी नफ़रत के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करना मुश्किल हो रहा है.
ट्रंप बोले- एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं ज़ेलेंस्की और पुतिन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आपसी नफ़रत के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करना मुश्किल हो रहा है.
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच समझौते से जुड़ा सवाल किया गया था.
इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "हम कोशिश कर रहे हैं. मैंने आठ युद्ध खत्म कराए हैं, मुझे लगता था कि वे सभी (युद्ध) शायद इस युद्ध (रूस-यूक्रेन) से ज़्यादा मुश्किल होंगे."
"लेकिन ज़ेलेंस्की और पुतिन एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं और इससे यह (रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म कराना) बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि हम समझौते के बहुत करीब पहुंच रहे हैं."
पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश, सीटू तिवारी, पटना से, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर मार्च निकाला.
पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से सीबीआई जांच कराने की सिफ़ारिश की है.
ये जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है.
सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए नीट छात्रा की हत्या के मामले (केस संख्या- 14/26) को सीबीआई से जांच का आग्रह किया है."
उन्होंने लिखा कि इस घटना पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से जांच निश्चित की जाए.
शुक्रवार को बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने छात्रा के परिवार को मुलाक़ात के लिए अपने आवास पर बुलाया था.
मुलाक़ात के बाद छात्रा की मां ने पत्रकारों को बताया कि डीजीपी ने कहा है कि उनकी बेटी ने 'सुसाइड किया, उसका रेप नहीं हुआ था.'
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री के लिए आज होगी एनसीपी की बैठक
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को अजित पवार की जगह उपमुख्यमंत्री चुने जाने की चर्चा चल रही है.
बीबीसी न्यूज़ मराठी के मुताबिक़ इसी पृष्ठभूमि में, एनसीपी के विधायक शनिवार, 31 जनवरी की दोपहर 2 बजे बैठक करेंगे. ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.
अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच गई हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वह अपने बेटे पार्थ के साथ शनिवार तड़के दक्षिण मुंबई स्थित अजित पवार के आधिकारिक आवास देवगिरि पहुंचीं.
सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि जो भी निर्णय लेने की ज़रूरत होगी, वह एनसीपी लेगी.
फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "सरकार और बीजेपी, दोनों ही एनसीपी के हर फ़ैसले का हम पूरी तरह से समर्थन करेंगे. फिलहाल मैं यही कह सकता हूं कि चाहे अजित का परिवार हो या एनसीपी, हम उनके साथ हैं. वे जो भी फ़ैसला लेंगे, हम उन्हें पूरा सहयोग देंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- ईरान समझौता करना चाहता है, माया डेविस, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें ईरान के साथ समझौते की उम्मीद है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का सामना करने की बजाए समझौता करना चाहता है.
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने ट्रंप से खाड़ी में अमेरिकी मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती के बारे में पूछा.
इस पर ट्रंप ने बिना कोई डिटेल दिए कहा, "मैं यह कह सकता हूं, वे समझौता करना चाहते हैं."
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या समझौते के लिए उन्होंने ईरान को कोई डेडलाइन दी है, तो ट्रंप बोले, "यह पक्के तौर पर सिर्फ़ उन्हें (ईरान को) ही पता है."
ट्रंप ने कहा, "उम्मीद है हम एक समझौता करेंगे. अगर हम समझौता करते हैं, तो यह अच्छा होगा. अगर हम समझौता नहीं करते हैं, तो देखेंगे कि क्या होता है."
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची कह चुके हैं किईरान के मिसाइल और डिफ़ेंस सिस्टम पर "कभी" बातचीत नहीं होगी.
अब्बास अराग़ची ने शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और विदेश मंत्री हकान फ़िदान से मुलाक़ात की.
तुर्की के विदेश मंत्री के साथ एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि ईरान को समझौता करने में कोई हर्ज नहीं हैं, लेकिन समझौते धमकियों के दम पर नहीं होते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि ईरान निष्पक्ष और न्यायसंगत बातचीत के लिए तैयार है.
एपस्टीन से जुड़ी लाखों नई फाइलें जारी, ट्रंप और बिल गेट्स के भी नाम, साक्षी वेंकटरमन और क्वासी ग्याम्फ़ी असीदु, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जेफ़री एपस्टीन की मौत हो चुकी है (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को दोषी यौन अपराधी जेफ़री एपस्टीन से जुड़ी लाखों नई फ़ाइलें जारी की हैं.
शुक्रवार को 30 लाख पन्ने, एक लाख 80 हज़ार तस्वीरें और दो हज़ार वीडियो सार्वजनिक रूप से पोस्ट किए गए. इससे पहले बीते साल दिसंबर में हजारों पन्नों के दस्तावेज़ जारी किए गए थे.
जेफ़री एपस्टीन की मौत हो चुकी है. नए डॉक्यूमेंट्स में जेफ़री एपस्टीन के जेल में बिताए समय के बारे में विवरण हैं. साथ ही, एपस्टीन की सहयोगी गिलेन मैक्सवेल पर जांच के रिकॉर्ड भी हैं. मैक्सवेल को नाबालिग़ लड़कियों की ट्रैफ़िकिंग में मदद करने का दोषी ठहराया गया था.
इनमें एपस्टीन और हाई-प्रोफ़ाइल हस्तियों के बीच ईमेल भी शामिल हैं.
जारी किए गए नए डॉक्यूमेंट्स में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र सैकड़ों बार किया गया है. हालांकि, ट्रंप ने एपस्टीन के यौन अपराधों के बारे में जानकारी होने से लगातार इनकार किया है.
एपस्टीन के सर्वाइवरों ने भी ट्रंप पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया है.
नए डॉक्यूमेंट्स में ट्रंप पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा, "कुछ दस्तावेज़ों में राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ झूठे और सनसनीखेज दावे हैं जो 2020 के चुनाव से ठीक पहले एफ़बीआई को सौंपे गए थे."
"साफ़ तौर पर, ये दावे बेबुनियाद और झूठे हैं, और अगर इनमें थोड़ी भी सच्चाई होती, तो निश्चित रूप से इनका इस्तेमाल राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ पहले ही किया जा चुका होता."
नई फ़ाइलों में माइक्रोसॉफ़्ट के को-फ़ाउंडर बिल गेट्स पर भी सनसनीखेज आरोप लगे हैं. बिल गेट्स के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को "पूरी तरह से बेतुका और सरासर झूठा" बताया है.
बांग्लादेश चुनाव: अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट
इमेज स्रोत, Kazi Salahuddin Razu/NurPhoto via Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में संसदीय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं
बांग्लादेश में चुनाव को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है, जिसमें उनसे सतर्क रहने और भीड़ से बचने को कहा गया है.
बांग्लादेश स्थित अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार, 30 जनवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया.
इसमें कहा गया है, "बांग्लादेश में 12 फरवरी, 2026 को एक साथ संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह होंगे. चुनाव के दौरान, राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं, जिनमें रैलियों, पोलिंग स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है."
"अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए, प्रदर्शनों से बचना चाहिए और किसी भी बड़ी भीड़ वाली जगह के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए."
नमस्कार!
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.