पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बिहार के राज्यपाल ने दी सीबीआई जांच की मंज़ूरी

इमेज स्रोत, ANI
पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान की ओर से मंज़ूरी दे दी गई है. बिहार सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की सिफ़ारिश की थी. ये जानकारी शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.
बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने बताया है कि इस मामले में छात्रा के माता-पिता की मांग पर सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की गई.
उन्होंने कहा, "मामले में एसआईटी का गठन करके और सीआईडी के साथ गहन जांच की जा रही है. हम पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रहे हैं. अपराधी को सजा मिले, बिहार सरकार इस बात की चिंता कर रही है."







