अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता प्रवीण को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि ईरान को समझौता करने में कोई हर्ज नहीं हैं, लेकिन समझौते धमकियों के दम पर नहीं होते हैं.
इफ़्तेख़ार अली, प्रवीण
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता प्रवीण को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि ईरान को समझौता करने में कोई हर्ज नहीं हैं, लेकिन समझौते धमकियों के दम पर नहीं होते हैं.
बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक, अराग़ची ने कहा कि ईरान और अमेरिकी अधिकारियों के बीच कोई मीटिंग शेड्यूल नहीं है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ईरान निष्पक्ष और न्यायसंगत बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने बताया है कि ईरान इस मामले में तुर्की के साथ संपर्क में बना हुआ था.
अराग़ची ने ये भी कहा कि ईरान 'जंग' और 'समझौते' दोनों के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि ईरान 12 दिन के जंग की तुलना में अब ज्यादा तैयार है.
उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका के हस्तक्षेप की वजह से इस बार परिस्थितियां पिछले युद्ध से बहुत अलग होंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ से फोन पर बात की है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.
पीएम मोदी ने कहा, "वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ से बात हुई. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि सभी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत और व्यापक करेंगे."
"आने वाले सालों में भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हमारा साझा विजन है."

इमेज स्रोत, ANI
कोच्चि यूनिट के इनकम टैक्स ऑफिसरों के छापेमारी पूरी करने के बाद कॉन्फिडेंट ग्रुप के अध्यक्ष सीजे रॉय ने कथित तौर पर अपने ऑफिस में खुद को गोली मार ली.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
रॉय का समूह साउथ इंडिया के कई प्रमुख शहरों, खासतौर पर केरल और कर्नाटक में कई रियल एस्टेट परियोजनाओं में शामिल था. रॉय 57 साल के थे.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बीबीसी हिन्दी को बताया, "हमें मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी पूरी होने और आयकर अधिकारियों के पूछताछ किए जाने से ठीक पहले उन्होंने खुद को गोली मार ली."
दोपहर करीब 3.15 बजे घटी इस घटना के तुरंत बाद रॉय को पास के एक अस्पताल ले जाया गया. बाद में एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी उन परिस्थितियों का ब्यौरा दर्ज कर रहे हैं, जिनके तहत रॉय ने अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी दी और खुद को गोली मार ली.
सीमांत कुमार सिंह ने कहा, "बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स वेपन के नेचर और अन्य विवरणों की जांच करेंगे."
रॉय की कंपनी कर्नाटक हाई कोर्ट में आयकर विभाग के टैक्स संबंधी मुकदमे का सामना कर रही है.
कोच्चि के मूल निवासी रॉय मलयालम फिल्मों के निर्माता होने के साथ-साथ मलयालम के बिग बॉस के टाइटल स्पॉन्सर भी थे, जिसे मशहूर अभिनेता मोहनलाल होस्ट करते थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने कहा है कि अजित पवार एनसीपी के दोनों गुटों का विलय देखना चाहते थे.
अनिल देशमुख ने समाचार एजेंसी एएनआईसे कहा, "एनसीपी के दोनों गुटों का साथ आना अजित दादा की दिली इच्छा थी. उसके लिए उन्होंने हमारे साथ बहुत बार मीटिंग भी की थी. अजित दादा चाहते थे कि दोनों दल जल्द से जल्द एक साथ आने चाहिए. फैसला हो चुका था, बस ये तय होना बाकी था कि इसकी घोषणा कब की जाए."
"पहले ये तय हुआ था कि नगर निगम के चुनाव के बाद 20 जनवरी को विलय की घोषणा होगी. लेकिन फिर ये 10 फरवरी को होना थी. अब ये हादसा हो गया है. अब जब सब लोग एक साथ बैठेंगे तो फिर इस बारे में चर्चा होगी."
उन्होंने कहा, "अगर सुनेत्रा पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो यह गर्व की बात होगी. परिवार तीन या चार दिन में साथ बैठेंगे और इस बारे में फैसला लिया जाएगा."
ये भी पढ़ें-

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स सिंगल्स का फाइनल मुकाबला रविवार एक फरवरी को नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज़ के बीच खेला जाएगा.
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने जानिक सिनर को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
पांच सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच ने सिनर को 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से मात दी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज़ और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
अल्कारेज़ और ज्वेरेव के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल की स्कोर लाइन 6-4, 7-6, 6-7, 6-7, 7-5 रही.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त

इमेज स्रोत, Ranu Anwar
उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार को उस वक्त राजनीतिक हलचल तेज हो गई जब कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रास्ता बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने रोक लिया.
यह घटना रामश्री महाविद्यालय के पास की बताई जा रही है, जहां मंत्री एक कार्यक्रम से लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ‘युवा उद्घोष कार्यक्रम’ में शामिल होकर लौट रहे थे. इस कार्यक्रम में करीब 100 ग्राम प्रधान भी मौजूद थे.
इसी दौरान बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री का काफिला रुकवा दिया और विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर नाराज़गी जताई.
महोबा में जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया, लेकिन मरम्मत ठीक से नहीं कराई गई.
इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर विधायक और उनके समर्थक आक्रोशित थे.
उन्होंने मंत्री के सामने विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.
वहीं मौके पर मौजूद सीओ सदर और कोतवाल ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन समर्थकों की नाराजगी बढ़ती गई.
कुछ देर के लिए वहां धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस दौरान कैबिनेट मंत्री और विधायक के बीच भी कहासुनी हुई. हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति संभाली और मंत्री का काफिला आगे बढ़ सका.

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि यूरोपियन यूनियन ने उनके इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी को अपनी 'आतंकवादी सूची' में डाल कर 'भारी गलती' की है.
उन्होंने कहा, "कई देश क्षेत्र में जंग रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनमें एक भी यूरोपीय देश शामिल नहीं है."
अराग़ची ने कहा कि यूरोप इस संघर्ष को और भड़का रहा है.
अराग़ची ने कहा, "अमेरिका के इशारे पर उन्होंने अब हमारी राष्ट्रीय सेना को 'आतंकवादी संगठन' घोषित करके एक और बड़ी रणनीतिक गलती की है."
वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) ने ईरान में हाल के हफ़्तों में प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई के जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर को अपनी 'आतंकवादी सूची' में डाल दिया है.


इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू मेंस्ट्रुअल हेल्थ को राइट टू लाइफ का हिस्सा घोषित किया है.
लाइव लॉ के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने हर स्कूल में लड़कियों को मुफ्त बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश भी दिया है कि स्कूलों में लड़के और लड़कियों के लिए साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था भी होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा 6 से 12 तक की लड़कियों के स्कूलों में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय नीति, 'स्कूलों में मेंस्ट्रुअल हाइजीन पॉलिसी' को भी देशभर में लागू करने का निर्देश दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विलय की खबरों पर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "धार्मिक अनुष्ठानों के समाप्त होने के बाद हम पवार परिवार के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे और आगे की कार्रवाई तय करेंगे."
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया था.
अजित पवार के निधन के बाद से ही एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की खबरें मीडिया में चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Getty Images
यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के मामले पर लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट पर कोई सवाल नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं मानता हूं कि सरकार मज़बूती से अपना पक्ष रखती और जो गाइडलाइंस बनी हैं उनमें स्पष्टता होनी चाहिए थी."
"वो गाइडलाइंस इतनी मज़बूत होती, कोर्ट को उन पर रोक लगाने के पहले कई बार सोचना पड़ता. वो बहुत महत्वपूर्ण गाइडलाइन थी, जो लागू होनी चाहिए थी."
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "सरकार ने कमज़ोर पक्ष रखा. सरकार के एक मंत्री जो बिहार से आते हैं, उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. इसका मतलब सरकार की मंशा थी कि इस पर रोक लग जाए. अगर सरकार मज़बूती के साथ पक्ष रखती तो ये रोक नहीं लगती."
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यानी यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह कहते हुए रोक लगा दी कि इसके प्रावधानों को पहली नज़र में देखने पर अस्पष्टता नज़र आती है और इसके दुरुपयोग होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान की संसद के शिक्षा आयोग प्रमुख ने कहा है कि देश में हाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया.
बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक अलीरेज़ा मनादी सेफ़िदान ने कहा, "हालिया घटनाओं में जो गिरफ्तारियां हुई हैं उनमें 18 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं."
मनादी ने कहा है कि उन्होंने पुलिस से हालिया प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए, चोटिल हुए और मारे गए स्टूडेंट्स की जानकारी मांगी है. लेकिन उन्हें पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
ईरान में जनवरी की शुरुआत में हुए प्रदर्शनों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां 8 और 9 जनवरी को हुई थीं.
बीबीसी फ़ारसी के अनुसार ईरान में इंटरनेट पर पाबंदी होने की वजह से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या का सही अनुमान नहीं लग पाया है. लेकिन मानव अधिकार से जुड़े संगठनों का मानना है कि ये संख्या हजारों में है.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले सेमीफाइनल में अल्कारेज़ ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया.
इस मुकाबले में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज़ और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
अल्कारेज़ और ज्वेरेव के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल की स्कोर लाइन 6-4, 7-6, 6-7, 6-7, 7-5 रही.
ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और जानिक सिनर के बीच खेला जा रहा है.
दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की टक्कर फाइनल में अल्कारेज़ से होगी.

इमेज स्रोत, @chrisluxonmp
न्यूज़ीलैंड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बोर्ड ऑफ़ पीस में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ क्रिस्टोफर लक्सन ने ई-मेल के जरिए जारी किए अपने बयान में कहा है, “हमने मौजूदा स्वरूप में ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ में नहीं शामिल होने का फ़ैसला लिया गया है. ”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' नाम का संगठन बनाया है.
यह बोर्ड ग़ज़ा में व्यापक शांति पहल के तहत शासन, पुनर्निर्माण और निवेश की निगरानी के लिए बनाया गया है.
ट्रंप ने इस बोर्ड में शामिल होने के लिए कई देशों के नेताओं को न्योता भेजा है.
मध्य-पूर्व के देशों तुर्की, मिस्र, सउदी अरब, और क़तर के साथ ही इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे देश बोर्ड ऑफ़ पीस में शामिल हो गए हैं.
भारत को भी इसमें शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन भारत इसमें शामिल नहीं हुआ है.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता प्रवीण आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी प्रशासन से 'कनाडा की संप्रभुता' का सम्मान करेंगे.
उन्होंने कहा, "मैं अमेरिकी प्रशासन से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करने की उम्मीद करता हूं."
मार्क कार्नी ने कहा, "प्रसिडेंट ट्रंप से अपनी बातचीत को लेकर कनाडा की संप्रभुता के बारे में मैं हमेशा से स्पष्ट रहा हूं. उसके बाद इस बात पर बात करता हूं कि हम साथ में मिलकर क्या कर सकते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ईरान से कहा है कि सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए उसे दो काम करने होंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका खाड़ी क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.
ट्रंप ने कहा, "पहली बात, कोई परमाणु हथियार नहीं. और दूसरी बात, प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद हो."
उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में "हज़ारों की संख्या में लोगों को मारा जा रहा है."
उन्होंने कहा, "इस समय बहुत बड़े और ताक़तवर अमेरिकी जहाज़ ईरान की ओर बढ़ रहे हैं. अच्छा होगा कि हमें उनका इस्तेमाल न करना पड़े."
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ हफ़्तों से ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करने का दबाव बढ़ाया जा रहा है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आक्रमण की स्थिति में ईरान 'तुरंत और पूरी ताक़त से जवाब देने' के लिए तैयार है और सेनाओं की 'उंगलियां ट्रिगर पर हैं'.

इमेज स्रोत, Getty Images
अज़रबैजान ने कहा है कि वह अपने हवाई क्षेत्र या ज़मीन का इस्तेमाल किसी भी देश को पड़ोसी देश ईरान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के लिए कभी नहीं करने देगा. अज़रबैजान के विदेश मंत्री जेहुन बायरामोव ने गुरुवार को यह बात कही.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका बढ़ रही है.
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह अपने क्षेत्र से ईरान पर सैन्य कार्रवाई की मंज़ूरी नहीं देगा. साथ ही सऊदी अरब का भी यही कहना है.
अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, बायरामोवने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची से गुरुवार को फ़ोन पर बातचीत की.
बायरामोव ने कहा कि क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़ता तनाव चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अज़रबैजान लगातार सभी पक्षों से अपील करता रहा है कि वे ऐसे क़दम और बयान देने से बचें, जो ईरान और उसके आसपास के इलाक़ों में अस्थिरता पैदा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान अंतरराष्ट्रीय क़ानून के नियमों और सिद्धांतों के तहत सिर्फ़ बातचीत और कूटनीतिक तरीक़ों से किया जाना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान पर क़रीब से नज़र रख रहा है.
उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका का एक "बेड़ा" खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.