You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएलः विजय शंकर और डेविड मिलर की नाबाद साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी छठी जीत हासिल की और पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रनों का लक्ष्य रखा जिसे गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर के नाबाद 51 रन, डेविड मिलर के नाबाद 32 रन और शुभमन गिल के 49 रनों की बदौलत 13 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 26 रनों का योगदान दिया.
इस जीत में डेविड मिलर और विजय शंकर के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी महत्वपूर्ण रही. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने भी दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई.
अब पॉइंट टेबल में जहां गुजरात की टीम पहले नंबर पर आ गई है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले पांच मैचों में से चार हार कर सातवें स्थान पर लुढ़क गई है.
केकेआर की पारी
इससे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज़ की अर्धशतकीय पारी और आंद्रे रसेल के 34 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 179 रन बनाए.
अफ़ग़ानिस्तान के इस 21 वर्षीय बल्लेबाज़ ने केवल 39 गेंदों पर 81 रन बना कर अपनी टीम को एक बड़ा आधार दिया.
अपनी पारी के दौरान गुरबाज़ ने सात छक्के, पांच चौके जड़े और 207.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
आईपीएल के 39वें मैच में टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.
कप्तान हार्दिक ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की लेकिन नारायण जगदीशन ने इस ओवर में तीन चौके जड़े.
जगदीशन लय में दिख रहे थे. अगली ओवर में उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर भी चौका लगाया लेकिन एक गेंद बाद ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जगदीशन ने 19 रन बनाए और तब स्कोरबोर्ड पर 23 रन था.
अब तक दूसरी छोर से सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ का बल्ला खामोश था लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने हार्दिक पंड्या की गेंद पर दो छक्के जड़े.
बर्थडे बॉय रसेल का बल्ला चला
इसके बाद शमी की गेंद पर भी चौका और छक्का लगाया लेकिन शमी ने शार्दुल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया.
पावरप्ले के आखिरी ओवर में राशिद ख़ान को हार्दिक लाए लेकिन गुरबाज़ ने इस ओवर में भी एक चौका और छक्का लगाया.
गुरबाज़ ने केवल 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
मैच के 11वें ओवर में जॉस लिटिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो ज़ोरदार झटका दिया.
इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने धीमा खेल रहे वेंकटेश अय्यर को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
कप्तान नीतीश राणा आए और उनकी गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली ही (ओवर की चौथी) गेंद पर लिटिल ने राणा को भी आउट कर दिया.
गुरबाज़ जबरदस्त लय में दिख रहे थे और एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 16वें ओवर में मोहम्मद नूर ने राशिद ख़ान के हाथों उन्हें कैच आउट करा उनकी इनिंग्स पर ब्रेक लगाया.
अंत में बर्थडे बॉय आंद्रे रसेल ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और केवल 19 गेंदों पर 34 रन बना दिए. मैच की आख़िरी गेंद पर रसेल आउट हो गए और कोलकाता ने सात विकेट पर 179 रन बनाया.
राशिद ख़ान सबसे महंगे गेंदबाज़
राशिद ख़ान आज लय में नहीं थे. पहले गुरबाज़ ने और फिर मैच के 17वें ओवर में उनकी गेंद पर आंद्रे रसेल ने दो छक्के जड़े.
राशिद ने अपने चार ओवरों में बग़ैर कोई विकेट लिए गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अधिक 54 रन दिए.
वहीं मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए तो जॉस लिटिल और नूर मोहम्मद ने दो दो विकेट बांटे.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)