You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएलः वो मास्टर स्ट्रोक जिसके आगे केजीएफ़ की एक नहीं चली
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
केजीएफ़ यानी कोहली, ग्लेन और फाफ.
आईपीएल के इस सीज़न में भी पहले की तरह ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों पर ही निर्भर है.
अंतर केवल इतना ही है कि डिविलियर्स की जगह अब डुप्लेसी आ गए हैं.
लेकिन इससे निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर कोई बहुत सकारात्मक असर नहीं दिखता है. आरसीबी के प्रदर्शन में जो लचीलापन पहले देखा गया था वो अब भी देखने को मिल रहा है.
वो केजीएफ़ के बल पर कुछ मैच तो जीतते हैं लेकिन जिस दिन इनका बल्ला रूठ गया उस दिन आरसीबी के पुछल्ले बल्लेबाज़ भी रन नहीं जोड़ते. यानी केजीएफ़ का किसी मैच में नहीं चलना अमूमन इस टीम की हार का कारण बनता है.
बुधवार की रात भी यही हुआ.
विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली तो मैक्सवेल केवल पाँच रन ही बना सके और डुप्लेसी भले ही तेज़ खेले लेकिन केवल 17 रन ही बटोर सके. लोमरोर (34 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ तेज़ी से रन नहीं जुटा सका.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीज़न की अपनी तीसरी जीत हासिल की.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 200 रन बनाए जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारने के अलावा सभी मोर्चे पर जीत हासिल की.
उसके बल्लेबाज़ों ने एक बेहतरीन शुरुआत दी तो मध्यक्रम ने रन गति बरकरार रखी और कप्तान नीतीश राणा ने एक आक्रामक पारी खेली जिससे एक बड़ा स्कोर खड़ा हो सका.
वहीं जब केकेआर गेंदबाज़ी करने आई तो आरसीबी के फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पहले दो ओवरों में 15 की रन गति से स्कोर खड़ा कर दिया था.
शुरुआती रन गति को देख कर लग रहा था कि अपने घरेलू मैदान पर खेल रही आरसीबी की टीम पावरप्ले में एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी.
तभी नीतीश राणा ने एक ऐसा फ़ैसला लिया जो केकेआर के लिए 'मास्टर स्ट्रोक' साबित हुआ.
मैच में क्या हुआ?
- कोलकाता नाइट राइडर्सः 200/5
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः 179/8
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हराया
- केकेआर की इस सीज़न में तीसरी जीत, आरसीबी की चौथी हार
- इस सीज़न में विराट कोहली की कप्तानी में पहली हार
- वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
क्या था नीतीश का मास्टर स्ट्रोक?
मैच का तीसरा ओवर डालने के लिए नीतीश राणा ने सुयश शर्मा को गेंद थमाया. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारे गए सुयश ने अपने पहले ही ओवर में डुप्लेसी को आउट किया. इस ओवर में सुयश ने केवल तीन रन ही बनने दिए.
ये 'मास्टर स्ट्रोक' साबित हुआ क्योंकि शुरुआती जोड़ी टूटते ही अपने दूसरे ओवर में सुयश ने शाहबाज़ अहमद को भी चलता कर दिया. पिच पर ग्लेन मैक्सवेल उतरे तो नीतीश ने अगले ही ओवर में गेंदबाज़ी की कमान वरुण चक्रवर्ती के हाथों में सौंप दी. नीतीश जानते थे कि वरुण की स्पिन गेंद खेलने में मैक्सवेल पहले भी असहज रहे हैं.
'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे वरुण चक्रवर्ती अपने कप्तानी की उम्मीदों पर खड़े उतरे और मैक्सवेल उनकी फिरकी में उलझ कर आउट हो गए.
यह पांच मैचों में तीसरी बार है जब वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह पकड़ाई है.
आलम यह था कि पावरप्ले में आरसीबी के तीन शीर्ष बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. दूसरे और तीसरे विकेट के आउट होने के बीच केवल सात रन का फासला था तो चौथे और पांचवे विकेट के बीच तो केवल दो रन का अंतर रहा.
टर्निंग पॉइंट
बेशक फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जल्दी आउट हो गए और एक छोर से तेज़ी से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरा छोर विराट कोहली ने संभाल रखा था.
जब वे तेज़ी से रन जुटा रहे थे, तब लग रहा था कि वो आरसीबी की नैया पार करा देंगे.
आईपीएल में अपना 230वां मैच खेल रहे कोहली ने इस सीज़न का अपना पांचवा अर्धशतक (33 गेंदों पर) जमाया.
इससे पहले वो इस आईपीएल सीज़न में 82*, 61, 50, 59 का स्कोर बना चुके हैं. ओवरऑल यह आईपीएल में उनका 49वां अर्धशतक है.
इस दौरान कोहली टी20 में किसी एक मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज़ भी बने.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार की रात कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रन बनाए. इसके साथ ही इस मैदान पर उनके रनों का अंबार 3000 को पार कर गया.
किसी एक वेन्यू पर 3,000 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले टी20 बल्लेबाज़ हैं.
अर्धशतक बनाने के बाद कोहली आंद्रे रसेल की गेंद पर पुल शॉट खेले. डीप मिडविकेट पर वेंकटेश अय्यर ने डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका और 115 के स्कोर पर बतौर पांचवे बल्लेबाज़ आउट हो कर विराट पवेलियन लौट गए.
पढ़ें मैच रिपोर्ट:आईपीएलः वरुण, सुयश की फिरकी में फंसी आरसीबी, केकेआर 21 रन से जीता
केकेआर को मिली ओपनिंग जोड़ी?
ओपनिंग पिछले सीज़न से ही केकेआर की सबसे बड़ी समस्या रही है. पिछले आठ मुक़ाबले में केकेआर ने छठी सलामी जोड़ी को आजमाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत जेसन रॉय और जगदीशन ने की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी निभाई.
इस सीज़न के पहले मैच में केकेआर की सलामी जोड़ी मनदीप सिंह और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए केवल 13 रन जोड़े थे. दूसरे मैच में गुरबाज़ और वेंकटेश अय्यर केवल 26 ही जुटा सके थे. वहीं तीसरे मैच से गुरबाज़ और जगदीशन की जोड़ी उतरी. तीसरे मैच में इसने केवल 20 रन तो चौथे में ये जोड़ी केवल एक रन जोड़ कर ही टूट गई थी.
पांचवे मैच से जेसन रॉय की एंट्री बतौर ओपनर हुई. उनके बल्ले से रन निकलने शुरू हुए. लेकिन पहली जोड़ी यहां भी जल्द ही टूट गई. लिटन दास के साथ रॉय ने पहले विकेट के लिए केवल 15 रन ही जुटा सके थे. छठे मुक़ाबले में जगदीशन के साथ सुनील नरेन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की लेकिन एक रन बाद ही यह टूट भी गई.
अब तक जगदीशन ने आईपीएल में बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन जेसन रॉय अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जो इस मुक़ाबले में भी जारी रहा. जबकि एक लंबे अरसे बाद केकेआर की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है. हालांकि इस दौरान जगदीशन के धीमा खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं. तो सवाल ये उठता है कि क्या अभी ये कहना जल्दबाज़ी नहीं होगी कि केकेआर की सलामी जोड़ी की समस्या इस मैच के बाद ख़त्म हो गई है?
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बोले, "जगदीशन जिस स्ट्राइक रेट पर खेले हैं उससे मैनेजमेंट ख़ुश नहीं होगा."
किसने क्या कहा?
एक तरफ़ आरसीबी के दो विकेट जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गए तो दूसरी तरफ़ जवाबी रन गति बढ़ती गई.
यह कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स का कमाल था कि विराट कोहली के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे.
मैच के बाद नीतीश राणा ने अपने स्पिनर्स की तारीफ़ की. वे बोले, "दूसरी पारी में गेंद बिल्कुल भी नहीं घूम रही थी फिर भी हमारे स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया."
उन्होंने सलामी जोड़ी तोड़ने वाले इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा की सफलता पर कहा, "सुयश का यह पहला सीज़न है, लेकिन वे गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं हमेशा उन्हें बोलता हूं कि सामने बल्लेबाज़ कितना भी बड़ा क्यों न हो गेंद पिच पर सही जगह डालो, आपको विकेट मिलेंगे."
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने कहा, "सुयश तीसरे ओवर में आए और ज़बरदस्त गेंदें डाली. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली पिच पर थे लेकिन उन्होंने सटीक गेंदबाज़ी की."
वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया, "नीतीश राणा ने जिस तर टीम का नेतृत्व किया वो पसंद आया. उन्होंने बैंगलोर की पिच पर अपने स्पिनर्स का अच्छा इस्तेमाल किया."
मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा, "न केवल नीतीश ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि बतौर कप्तान वो मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे हैं."
हालांकि आरसीबी की हार से सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक और जगदीशन की धीमी पारियों को लेकर भी आलोचना हुई.
आरसीबी कहां चूकी?
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 200 का स्कोर बहुत बड़ा टोटल नहीं माना जाता है.
यहां महेंद्र सिंह धोनी ने आख़िरी सात ओवरों में 91 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
वहीं इसी सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 212 रन बनाने के बावजूद हार गया था.
तो जहां विराट का आउट होना टीम के लिए टर्निंग पॉइंट था. वहीं एक बार फिर यह साबित हो गया कि आरसीबी के निचले क्रम के बल्लेबाज़ बहुत अधिक संघर्ष नहीं करते हैं.
निचले क्रम में हसरंगा ने जहां पांच रन बनाए, तो डिविड विले और विजयकुमार वैशाख ने नॉट आउट रहते हुए क्रमशः 11 और 13 रन का योगदान दिया.
हालांकि ये टीम की ज़रूरत के मुताबिक़ तेज़ी से रन नहीं जुटा सके और जवाबी रन गति तेज़ी से ऊपर की ओर बढ़ता गया और आरसीबी हार गई.
वहीं इस हार की एक अहम वजह यह भी है कि आरसीबी ने गेंदबाज़ी के दौरान केकेआर के कप्तान नीतीश राणा के दो कैच टपकाए थे. दो बार मिले जीवनदान की बदौलत नीतीश ने केवल 21 गेंदों पर 228.57 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बना डाले.
कोहली ने मैच के बाद कहा भी कि "हमने दो मौक़े गंवाए जिसके कारण 25-30 रन अधिक बने. बल्लेबाज़ी के दौरान भी हमने जल्दी जल्दी चार पांच विकेटें गंवाईं. हमने उनके फील्डर्स के हाथ में कैच थमाए. ईमानदारी से कहें तो हमने यह मैच उनके सुपर्द कर दिया."
कोहली बोले, "सच कहूं तो हमने मैच ख़ुद गंवाया, हम जीत के हक़दार ही नहीं थे. हमने गेंदबाज़ी अच्छी की लेकिन फील्डिंग में हमने विपक्षी टीम को फ़्रीबीज़ (तोहफ़े) बांटे. टीम के लिए अब ज़रूरी है ख़ुद को स्विच ऑन रखना."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)