आईपीएलः विराट का अर्धशतक लेकिन वरुण, सुयश की फिरकी में फंसा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, केकेआर 21 रन से जीता

आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हरा कर इस सीज़न में अपनी तीसरी जीत हासिल की.

इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ दिया है.

कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी और इस मुक़ाबले को 21 रन से हार गई.

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहद तेज़ शुरुआत की. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विराट कोहली के साथ पारी शुरू करने आए डुप्लेसी ने पहले दो ओवरों में ताबड़तोड़ 30 रन बटोरे.

हालांकि केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने तीसरा ओवर सुयश शर्मा को थमाया और उनकी यह रणनीति काम आ गई.

सुयश ने तोड़ी पहली जोड़ी

सुयश ने डुप्लेसी को लॉन्ग ऑन पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा कर आरसीबी को पहला झटका दिया. डुप्लेसी ने केवल सात गेंदों पर 17 रन बनाए.

इसके बाद पिच पर शाहबाज़ अहमद आए लेकिन सुयश ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. शाहबाज़ केवल 2 रन ही बना सके.

पावरप्ले के आख़िरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट कर दिया. मैक्सवेल 5 रन बना कर आउट हुए.

इसके साथ ही छह ओवरों में आरसीबी ने तीन विकेट पर 58 रन बनाए.

दूसरे ओवर में जो रन गति 15 की थी वो 9वें ओवर तक 8.88 का हो गया.

कोहली और लोमरोर की अर्धशतकीय साझेदारी

10वें ओवर में महिपाल लोमरोर ने सुनील नरेन की गेंदों पर दो छक्के जड़े लेकिन 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन वापस लौटाया. लोमरोर ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए.

इस बीच 11वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. दो ओवर बाद कोहली भी आउट हो गए. उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.

इसके साथ ही आरसीबी की आधी टीम 115 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.

15वें ओवर में सुयश प्रभुदेसाई 10 रन बना कर रन आउट हो गए. इस दौरान आरसीबी की रन गति घटती गई.

17वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने रसेल की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में हसरंगा पांच रन बना कर आउट हो गए.

18वां ओवर वरुण चक्रवर्ती डालने आए और उन्होंने आरसीबी की अंतिम उम्मीद के रूप में पिच पर जमे दिनेश कार्तिक रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया.

कार्तिक ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए.

अंतिम दो ओवरों में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को जीतने के लिए 44 रन बनाने थे लेकिन 19वें ओवर में केवल 9 रन बने. वहीं आख़िरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 35 रन बनाने थे लेकिन बने केवल 13 रन और इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मुक़ाबला 21 रन से जीत लिया.

वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो सुयश ने 30 रन देकर दो अहम विकेट लिए.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतीश राणा की 48 रनों की तेज़ पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य रखा.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले गेंदबाज़ी ली.

जेसन रॉय और जगदीशन से केकेआर को अच्छी शुरुआत दी और पावरप्ले के आख़िरी यानी छठे ओवर में जेसन रॉय ने चार छक्के जड़े और इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 66 रन पर पहुंच गया.

हालांकि अगले ही ओवर में हसरंगा ने केवल दो रन ही बनने दिए.

मैच के आठवें ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

आईपीएल करियर में यह जेसन रॉय का चौथा अर्धशतक है. उन्होंने अपने अर्धशतक के लिए केवल 22 गेंदों का सामना किया.

10वें ओवर में केकेआर को डबल झटका

10वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयकुमार वैशाख ने डीप मिडविकेट पर डेविड विली के हाथों जगदीशन को कैच आउट कराया. जगदीशन ने 29 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

पहले विकेट के लिए जगदीशन ने जेसन रॉय के साथ 83 रनों की साझेदारी निभाई.

ओवर की आख़िरी गेंद पर वैशाख ने जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया. जेसन रॉय ने केवल 29 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.

10 ओवरों में केकेआर ने दो विकेट पर 88 रन बनाए.

इसके बाद अगले 7 ओवर और दो गेंदों तक पिच पर कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 80 रन बना डाले.

इस दौरान कप्तान नीतीश को दो जीवनदान भी मिले.

18वें ओवर में फिर डबल झटका

आख़िरी 18वें ओवर में पहले कप्तान नीतीश राणा और फिर वेंकटेश अय्यर को वानिंदु हसरंगा ने आउट कर पवेलियन लौटाया.

नीतीश राणा ने 21 गेंदों पर 228.57 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए तो वेंकटेश ने 31 रनों की पारी खेली.

19वें ओवर में रिंकू सिंह ने मोहम्मद सिराज के ओवर में 15 रन बनाए. इस ओवर की आख़िरी गेंद पर सिराज ने आंद्र रसेल को बोल्ड कर दिया.

वहीं 20वें ओवर में डेविड वीजे के दो छक्के की मदद से 15 रन बने और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे 200 रन बना लिए.

वीजे 12 रन और रिंकू सिंह 18 रन पर नाबाद रहे.

इस जीत के बाद केकेआर जहां सातवें पायदान पर है वहीं आरसीबी पांचवे पर बरकरार है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)