आईपीएल 2023: ऋषभ पंत का 'साथ' भी नहीं आया काम, मार्क वुड की रफ्तार से सिमटी दिल्ली की आधी टीम

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आईपीएल-16 के अपने पहले मैच की पहली गेंद फेंके जाने के ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफ़िशयल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट की.

ये तस्वीर एक जर्सी की थी. 17 नंबर वाली उस जर्सी पर लिखा था 'ऋषभ'.

तस्वीर का कैप्शन था, "हमेशा हमारे डगआउट में हो. हमेशा हमारी टीम में हो."

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 नंबर की ये जर्सी ऋषभ पंत पहनते हैं. बीते साल सड़क हादसे में चोटिल हुए पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ऋषभ की जर्सी की तस्वीर पोस्ट करके टीम उनके साथ एकजुटता दिखाने के इरादे में थी. कई ट्विटर यूज़र्स ने इस जज्बे की तारीफ़ की.

दिल्ली कैपिटल्स की एक सोच शायद ये भी रही हो कि इससे टीम के बाकी स्टार बल्लेबाज़ प्रेरित हों. बल्लेबाज़ी के स्तर को ऊपर ऊठाएं और ऋषभ की ग़ैरमौजूदगी की भरपाई करें.

वुड का बेमिसाल प्रदर्शन

लेकिन, बात भरपाई की आई तो ये विरोधी टीम के एक खिलाड़ी ने की. नाम है मार्क वुड.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए सिर्फ़ 14 रन देकर पांच विकेट लेकर दिल्ली की जीत की उम्मीदों को तहस-नहस करने वाले मार्क वुड ने इसका ज़िक्र भी किया.

उन्होंने कहा, "पिछली बार जब मैं यहां (आईपीएल में) था, तब सीएसके (चेन्नई सुपरकिंग्स) के लिए खेल रहा था और मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इसलिए मैं असर छोड़ना चाहता था."

शनिवार के दूसरे मैच में मार्क वुड ने क्या कमाल का असर छोड़ा.

193 रन के स्कोर का बचाव कर रहे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मार्क वुड को पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर आजमाया लेकिन वो शनिवार को हुए दो मैचों का हिस्सा रही चारों टीमों में से सबसे उम्दा गेंदबाज़ साबित हुए.

तूफ़ानी रफ़्तार, सटीक लाइन और विरोधी बल्लेबाज़ के मन में डर पैदा करने वाला असर.

अपने पहले ओवर ही ओवर से उन्होंने दिल्ली के उन बल्लेबाज़ों के पांव उखाड़ना शुरू कर दिया जिनसे ऋषभ पंत की कमी पूरी करने की उम्मीद लगाई जा रही थी.

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने पृथ्वी शॉ की गिल्ली उड़ाई. अगली गेंद पर मिचेल मार्श का स्टंप हिला दिया. वो तो खाता भी नहीं खोल सके.

घरेलू क्रिकेट में अपनी ज़ोरदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचने वाले सरफराज़ ख़ान के पास भी मार्क वुड की कोई काट नहीं थी. वुड ने अपने दूसरे ओवर में उन्हें भी चलता कर दिया. सरफ़राज़ सिर्फ़ चार रन बना सके.

फरवरी में हुए ऑक्शन के दौरान जब लखनऊ टीम ने साढ़े सात करोड़ रुपये की कीमत पर उन्हें अपने साथ जोड़ा था तब वुड ने कहा था, "ये लगभग अवास्तविक लगता है."

लखनऊ के लिए अपने पहले मैच में ही वुड ने दिखाया कि वो 'अविश्वसनीय प्रदर्शन' भी कर सकते हैं.

आईपीएल-16: तीसरा मैच- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया
  • लखनऊ सुपर जायंट्स - 193/6 (20 ओवर) काइल मायर्स- 73 रन, खलील अहमद- 30/2
  • दिल्ली कैपिटल्स - 143/9 (20 ओवर) डेविड वॉर्नर- 56 रन, मार्क वुड -14/5
  • मार्क वुड मैन ऑफ़ द मैच

कप्तान केएल राहुल तो पूरी तरह उन पर निसार थे.

मैन ऑफ़ द मैच चुने गए वुड के लिए केएल राहुल ने कहा, "ये वुड का दिन था. ये किसी भी तेज़ गेंदबाज़ का सपना होता है. जब कोई इस तरह का प्रदर्शन करता है तो इसका टीम और मैच के नतीजे पर बड़ा असर होता है."

होश उड़ाने वाली तेज़ी

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर भी वुड की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे.

उन्होंने कहा, "वुड एक असाधारण गेंदबाज़ हैं. आज रात उन्होंने अपना सही टैलेंट और अनुभव दिखाया."

मार्क वुड ने ये कमाल उस पिच पर किया जिसे बल्लेबाज़ों के स्वर्ग की तरह देखा जा रहा था. उनकी ही टीम के ओपनर काइल मायर्स सिर्फ़ 38 गेंद पर 73 रन बनाकर ये दिखा भी चुके थे.

वुड के कमाल के पहले लखनऊ के मैदान में मायर्स के बल्ले का हल्ला ही गूंज रहा था. उन्होंने अपनी पारी में सात ज़ोरदार छक्के जमाए थे.

वुड के गेंद थमाने के पहले आजमाए गए लखनऊ के चार गेंदबाज दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ पर कोई असर नहीं छोड़ पाए थे. ओस गेंदबाज़ों का काम और मुश्किल बना रही थी.

लेकिन वुड की रफ़्तार और लेंथ पिच और मौसम दोनों पर भारी पड़ी. पृथ्वी शॉ और मार्श का विकेट लेने वाली गेंदों की रफ़्तार 147 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

क्रिकेट समीक्षकों से लेकर ट्विटर यूज़र्स तक वुड के इस प्रदर्शन पर निसार दिखे. अपने पहले ओवर के साथ ही वो ट्विटर के टॉप ट्रेंडस में शामिल हो गए.

गंभीर की तारीफ

दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच के दौरान चर्चा लखनऊ के मैंटॉर गौतम गंभीर की भी होती रही.

दिल्ली के डगआउट में रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज मौजूद थे लेकिन शनिवार की रात मुस्कुराने के ज़्यादा लम्हे गंभीर को नसीब हुए.

लखनऊ की पारी की आख़िरी गेंद पर आयुष बडोनी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज़ पर भेजे गए कृष्णप्पा गौतम ने जो इकलौती गेंद खेली उस पर छक्का जड़ दिया. चार ओवर में सिर्फ़ 23 रन खर्च करने वाले गौतम किफ़ायती गेंदबाज़ भी साबित हुए. इसे लेकर गंभीर की खूब तारीफ हुई.

पंजाब किंग्स का कमाल

शनिवार को मोहाली में खेले गए मैच में मोर्चा पंजाब किंग्स ने फतह किया.

बारिश से प्रभावित इस मैच का फ़ैसला डकवर्थ लुइस तरीक़े से हुआ और पंजाब की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात रन से जीत हासिल की.

आईपीएल-16: दूसरा मैच-पंजाब किंग्स बनाम केकेआर

  • पंजाब किंग्स ने केकेआर को सात रन (डकवर्थ लुइस नियम के तहत) से हराया
  • पंजाब किंग्स - 191/5 (20 ओवर)- राजपक्षे- 50 रन, टिम साउदी - 54/2
  • केकेआर - 146/7 (16 ओवर)- आंद्रे रसेल- 35 रन, अर्शदीप सिंह- 19/3
  • अर्शदीप सिंह मैन ऑफ़ द मैच

कोलकाता को ज़मीन पर लाने का कमाल पंजाब के गेंदबाज़ अर्शदीप ने किया. उन्होंने सिर्फ़ 19 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके पहले भानुका राजपक्षे (50 रन) और कप्तान शिखर धवन (40 रन) की पारियों के दम पर पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाने में कामयाब रही.

कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल (35 रन ) और वेंकटेश अय्यर (34 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज़ संघर्ष का दम नहीं दिखा सका. कोलकाता की पारी के 16वें ओवर के बाद बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा. तब तक कोलकाता के खाते में सात विकेट पर 146 रन जुड़े थे.

केकेआर के सुनील नरेन गेंद और बल्ले से ज़्यादा कमाल नहीं कर सके लेकिन मैच की भोजपुरी कमेंट्री कर रहे सांसद रवि किशन ने उनका ज़िक्र कुछ इस अंदाज़ में किया कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहे.

कमेंट्री का ये नया अंदाज़ आईपीएल फैन्स को पसंद आ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)