You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2023: अर्शदीप का गेंद से कमाल, चमका राजपक्षे का बल्ला मोहाली में पंजाब किंग्स का हल्ला
पंजाब किंग्स बनाम केकेआर
पंजाब किंग्स ने केकेआर को सात रन (डकवर्थ लुइस नियम के तहत) से हराया
पंजाब किंग्स - 191/5 (20 ओवर)- राजपक्षे- 50 रन, टिम साउदी - 54/2
केकेआर - 146/7 (16 ओवर)- आंद्रे रसेल- 35 रन, अर्शदीप सिंह- 19/3
अर्शदीप सिंह मैन ऑफ़ द मैच
अर्शदीप सिंह. भानुका राजपक्षे. शिखर धवन.
ये वो स्टार खिलाड़ी हैं जिनके दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल-16 के मोहाली में खेले गए अपने पहले मैच में मोर्चा फतह कर लिया.
अर्शदीप ने गेंद से कमाल दिखाया. राजपक्षे और धवन बल्ले से गरजे.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मोहाली का मौसम शनिवार को कुछ ख़ास रास नहीं आया.
टॉस के वक़्त किस्मत ने नए कप्तान नीतीश राणा का साथ दिया लेकिन खेल के मोर्चे पर टीम की चमक उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.
स्टार गेंदबाज़ों से सजी केकेआर टीम की बॉलर्स की पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने ख़बर ली.
फिर बल्लेबाज़ी में केकेआर का कोई खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका. पंजाब किंग्स की ओर से मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने पांच विकेट 80 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए.
इसके बाद आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में 50 रन जोड़कर उम्मीद जगाई लेकिन ये जोड़ी टूटी तो जीत की उम्मीद भी बिखरने लगी.
16 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल रुका लेकिन बरसात भी केकेआर के लिए राहत नहीं लाई. उस वक़्त केकेआर का स्कोर था सात विकेट पर 146 रन और टीम डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक जीत के लिए जितने रन चाहिए थे, उससे सात रन पीछे थी.
इसके बाद खेल नहीं हो सका और पंजाब किंग्स ने पहली जीत दर्ज कर ली. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके.
केकेआर के लिए रसेल ने 35, वेंकटेश अय्यर ने 34, नीतीश राणा ने 24 और आर गुरबाज़ ने 22 रन बनाए.
पंजाब किंग्स की पारी
इसके पहले भानुका राजपक्षे की हाफ सेंचुरी के दम पर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए.
भानुका राजपक्षे जिस वक़्त कप्तान शिखर धवन के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब पंजाब किंग्स टीम के दो सौ रन से ज़्यादा बड़ा स्कोर बनाने का अनुमान लगाए जा रहे थे.
ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ़ 12 गेंद में 23 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई. उसके बाद भानुका राजपक्षे और शिखर धवन की जोड़ी जमी. इन दोनों ने नौ ओवर में 86 रन की साझेदारी की. इस दौरान पंजाब की टीम ने पांच ओवर में पचास और दस ओवर में सौ रन पूरे कर लिए.
भानुका 32 गेंद में 50 और कप्तान शिखर धवन 29 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए.
इन दोनों की विदाई के बाद पंजाब की टीम का स्कोरिंग रेट कम हुआ. पंजाब की टीम आखिरी 10 ओवरों में 91 रन ही जोड़ सकी.
टीम को 191 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सैम करन (नाबाद 26 रन) और मसूद शाहरुख ख़ान (नाबाद 11 रन) के बीच छठे विकेट की नाबाद 23 रन की साझेदारी की अहम भूमिका रही.
केकेआर के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए. उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया.
वरुण सबसे किफायती (चार ओवर, 26 रन ) और साउदी सबसे महंगे (चार ओवर, 54 रन) साबित हुए.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)