टी20 महिला विश्व कप: जेमिमा और ऋचा ने पाकिस्तान पर दिलाई ऐतिहासिक जीत, दिग्गज क्रिकेटर हुए मुरीद

जेमिमा रोड्रिग्स, India vs Pakistan, Women T20 World Cup, INDvsPAK

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेमिमा रोड्रिग्स
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में रोमांच चरम पर था जब महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई.

पाकिस्तान ने 149 रन बनाए थे और भारतीय टीम को यह मुक़ाबला जीतने के लिए रिकॉर्ड रन चेज़ करने थे.

जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तब मैच के 9वें ओवर के बाद उसे प्रति ओवर 7.72 की औसत से रन बनाने की ज़रूरत थी, लेकिन शेफ़ाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद 16वें ओवर की समाप्ति पर औसत बढ़ कर 10.25 रन प्रति ओवर तक जा पहुंचा.

यहीं पर ऋचा और जेमिमा ने वो पारी खेली जिसे आगे याद रखा जाएगा. इस मुकाम पर भारतीय टीम को 24 गेंदों में 41 रन बनाने थे.

ऋचा ने पाकिस्तान की अनुभवी निदा दार की गेंद पर चौका लगा कर इसकी शुरुआत की तो जेमिमा ने भी शानदार शॉट के साथ गेंद को एक बाउंस पर बाउंड्री के बाहर भेज दिया.

इसके बाद तो इन दोनों ने चौके की बरसात ही कर दी.

जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष

ऋचा, जेमिमा के बल्ले से चौके की बरसात

18वें ओवर में तो ऋचा ने एक नहीं, दो नहीं लगातार तीन चौके जड़े. ऋचा की इस बल्लेबाज़ी को देख कर कमेंटेटर भी कह उठे कि "देखिए ये लड़की केवल 19 साल की है."

अब बारी थी जेमिमा रोड्रिग्स की जो तब 34 गेंदों पर 40 रन बना कर दूसरे छोर से ऋचा का ये कारनामा देख रही थीं.

19वां ओवर फ़ातिमा सना डालने आईं और जेमिमा ने उनके इस ओवर में वही कारनामा किया जो ऋचा ने इससे पहले के ओवर में किया था.

जेमिमा ने इस ओवर में तीन चौके जड़े, अपना अर्धशतक पूरा किया और ओवर की आख़िरी गेंद पर भारतीय टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी.

इन दोनों ने कैसी बल्लेबाज़ी की, ये इससे समझा जा सकता है कि ऋचा और जेमिमा ने अंतिम 17 गेंदों पर आठ चौके जड़े और केवल तीन ओवर में 14 रन प्रति ओवर की औसत से 42 रन जोड़ डाले.

दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह मुक़ाबला 16वें ओवर तक बराबरी का था. 16 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान ने चार विकेट पर 109 रन बनाए थे. तो भारत ने भी 16वें ओवर के बाद तीन विकेट पर 109 रन ही बनाए थे.

इसके बाद जहां पाकिस्तान ने अगले चार ओवर में 40 रन बनाए तो भारत ने केवल तीन ओवरों में ही 42 रन बना कर ये मुक़ाबला जीत लिया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

दूसरे सबसे बड़े चेज़ का रिकॉर्ड

इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में अपने सबसे बड़े चेज़ का रिकॉर्ड बनाया. यह महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा चेज़ भी है.

महिला टी20 क्रिकेट के सबसे बड़ा चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. उसने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 164 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था. 14 साल से यह आज भी महिला टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े चेज़ का रिकॉर्ड है.

जेमिमा ने 38 गेंदों में आठ चौके की बदौलत 53 रन बनाए तो ऋचा ने 20 गेंदों में पांच चौके की मदद से 41 रन. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रन जोड़े. जेमिमा 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी चुनी गईं.

जेमिमा के इस प्रदर्शन के साथ ही उनके ट्विटर हैंडल पर पिन टू टॉप किया यह ट्वीट भी याद आ गया, क्योंकि इस मैच में भी ऐसे कम से कम दो मौक़े आए जब उन्होंने अपनी क्रीज़ नहीं छोड़ी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक छक्के लगाने का कारनामा कर चुकी जेमिमा ने मैच के बाद कहा कि यह पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है.

साथ ही उन्होंने अपनी परिपक्वता दर्शाते हुए ये भी कहा, "टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है. हम सामान्य चीज़ों को सही से करना चाहते हैं. बाकी नतीजे बताएंगे."

जेमिमा रोड्रिग्स, India vs Pakistan, Women T20 World Cup, INDvsPAK

इमेज स्रोत, Getty Images

मिताली, सचिन, विराट, सहवाग हुए मुरीद

यह मैच पुरुषों के टी20 मुक़ाबले से किसी भी मामले में कम नहीं था. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा बता रही है.

पाकिस्तान पर मिली इस जीत को लेकर उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ''भारतीय महिला क्रिकेट टीम हर टूर्नामेंट के साथ एक ज़बर्दस्त छलांग लगा रही है और ये लड़कियों की एक पूरी पीढ़ी को इस खेल को अपनाने और महिला क्रिकेट को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रेरित करने जा रही है.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने टीम को शाबासी और आगे के मैचों के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "भारतीय टीम की शानदार शुरुआत. यह एक तनाव से भरा चेज़ था, लेकिन जेमिमा और ऋचा दोनों ने समय पर सही प्रदर्शन किया और टीम के लिए शानदार जीत हासिल की."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी मैच के बाद ट्वीट किया कि उन्होंने इस मैच को अपनी पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ देखा और शेफ़ाली, जेमिमा और ऋचा की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

वीरेंद्र सहवाग ने भी तारीफ़ों के पुल बांधे.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

शेफ़ाली ने दी अच्छी शुरुआत

जहां एक ओर इस जीत का सबसे अधिक श्रेय जेमिमा और ऋचा को दिया जा रहा है, वहीं विकेट के पीछे और बतौर ओपनर एक अच्छी शुरुआत देने के लिए शेफ़ाली वर्मा की तारीफ़ भी की जा रही है.

सितंबर 2019 में 15 साल की उम्र में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शेफ़ाली वर्मा का यह दूसरा वर्ल्ड कप है.

2020 के वर्ल्ड कप में भारत फ़ाइनल में पहुंचा था और उस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में जीत दिलाने में शेफ़ाली ने अहम किरदार अदा किया था. तब उन्होंने 17 गेंदों में 229 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 39 रन बनाए थे.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी शेफ़ाली ने अपने उसी चिर परिचित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की शुरुआत की और 25 गेंदों में 33 रन बनाए. हालांकि वो एक कमज़ोर शॉट खेल कर आउट हुईं.

वहीं टीम की दूसरी ओपनर यस्तिका भाटिया को स्मृति मंधाना के चोटिल होने की वजह से पारी की शुरुआत करने का मौक़ा मिला, लेकिन 20 गेंदों में 17 रन बना कर वो मिले मौक़े को भुनाने में नाकाम रहीं.

मैच से पहले हेड कोच हृषिकेश कानितकर ने बताया था कि उप कप्तान और भारत की नियमित ओपनर स्मृति मंधाना की चोट उतनी गंभीर नहीं है, लिहाज़ा यह उम्मीद की जा रही है कि अगले मैच में वो ही पारी की शुरुआत करती दिखें.

ये भी पढ़ें:-

रेणुका सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

जिन कमज़ोरियों पर काम करना होगा

अभी इस टूर्नामेंट की शुरुआत है और पहले मैच में जीत ने निश्चित ही भारतीय टीम के हौसले को बढ़ाया है, लेकिन आगे कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं तो भारतीय टीम को उन क्षेत्रों में काम करना होगा जहां वो इस मैच में कमज़ोर दिखी है.

15वें ओवर तक पाकिस्तान के चार विकेट पर 91 रन बने थे. रन औसत केवल 6.06 रन था. फिर ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान ने अगले पांच ओवरों में 58 रन बना डाले.

दरअसल इसकी नींव भारतीय गेंदबाज़ों के डाले गए 16वें ओवर ने रखी. इस ओवर में नसीम ने एक छक्का और एक चौका क्या लगा दिया. अनुभवी रेणुका सिंह का लय इस क़दर बिगड़ गया कि उन्होंने इसके बाद तीन वाइड गेंदें डालीं.

भारत को यह ओवर बहुत महंगा पड़ा और आएशा नसीम और कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने इस ओवर में 18 रन बटोरे.

बिस्माह मारूफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिस्माह मारूफ़ का टी20 क्रिकेट में यह 12वां और भारत के ख़िलाफ़ दूसरा अर्धशतक है

क्या करना है, कप्तान को है पता!

कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने जहां नाबाद 68 रन बनाए, वहीं आएशा नसीम ने भी 24 गेंदों में दो छक्के और दो चौके की मदद से 43 रन बनाए. इस मैच में छक्के केवल नसीम के बल्ले से ही निकले. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 81 रन जोड़े.

वैसे भारतीय गेंदबाज़ी बहुत ही अनुभवी है, लेकिन बड़े मैच में इस तरह का प्रदर्शन आगे भारी पड़ सकता है.

ठीक इसी तरह कमज़ोरी फ़ील्डिंग में भी दिखी. जहां भारतीय टीम इस मुक़ाबले में अहम मौक़ों पर आसान कैच भी नहीं पकड़ सकी तो विकेट पर सटीक थ्रो नहीं कर पाना, और जहां एक रन बनने थे वहां दो रन दे देना उसकी कुछ कमज़ोर कड़ियों में से है जिस पर उसे आगे के मैचों से पहले काम करना होगा.

पाकिस्तान की टीम के लिए भी यह मैच जहां उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए हौसला बढ़ाने वाला रहा तो अच्छी शुरुआत के बावजूद गेंदबाज़ों का एक छोर पर जमी जेमिमा को आउट नहीं कर पाना और कमज़ोर फ़ील्डिंग के क्लब स्तरीय नमूने का प्रदर्शन टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बने.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मैच के बाद शायद यही कहना चाह रही थीं. हरमनप्रीत ने कहा कि, "अगले मैच से पहले हम नेट में कुछ वक़्त बिताना चाहते हैं. हमें कुछ चीज़ों पर काम करना है."

वेस्ट इंडीज़ महिला क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत का अगला मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ के साथ

अब बात उस मैदान की जहां यह मुक़ाबला खेला गया है.

इस मुक़ाबले से पहले ही ये कहा जा रहा था कि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है.

हालांकि भारत और पाकिस्तान के इस मुक़ाबले में विकेट तो कुल सात ही गिरे, लेकिन इनमें से छह विकेट स्पिनर्स ने लिए. लिहाज़ा स्पिनर्स को मदद देने का अनुमान सही निकला.

इस पिच पर खेले गए पहले मुक़ाबले में भी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने अपने स्पिनर्स की बदौलत मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका पर तीन रन से जीत हासिल की थी.

अब भारत को अपना अगला मैच 15 फ़रवरी को वेस्ट इंडीज़ के साथ इसी मैदान पर खेलना है. वेस्ट इंडीज़ की टीम इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मुक़ाबले में इंग्लैंड से हार चुकी है.

इसी मैदान पर टूर्नामेंट के दोनों सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल भी खेले जाने हैं. लिहाज़ा इस पिच के मिज़ाज के मुताबिक़ भारत को आगे की अपनी रणनीति भी तैयार करनी होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)