पेले की कहानी तस्वीरों की ज़ुबानी

एडसन एरेंटस डो नासिमेंटो (पेले) का निधन 82 साल की उम्र में हो गया. लेकिन करिश्माई फ़ुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर पेले हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.

1977 में सक्रिय फ़ुटबॉल को अलविदा कहने के बाद भी पेले फ़ुटबॉल के बेताज बादशाह बने रहे. वे दुनिया भर में ब्राज़ील की पहचान के तौर पर भी देखे जाते रहे.

उनके जीवन की कहानी आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.