पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहे बवाल के बीच रमीज़ बाहर, नजम अंदर

रमीज़ राजा

इमेज स्रोत, Matthew Lewis

पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय मैदान के अंदर और मैदान से बाहर बवाल मचा हुआ है.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में बुरी हार के बाद टीम और कप्तान बाबर आज़म तो आलोचनाओं का सामना कर ही रहे हैं, क्रिकेट प्रशासकों पर भी गाज गिरी है.

पाकिस्तान सरकार ने रमीज़ राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पद से हटाकर नजम सेठी को अस्थायी रूप से ये ज़िम्मेदारी सौंपी है. नजम सेठी चुनाव होने तक ये ज़िम्मेदारी निभाएंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने नजम सेठी की अगुआई में पीसीबी का कामकाज संभालने के लिए 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को कैबिनेट ने भी मंज़ूरी दे दी है.

इस कमेटी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर भी शामिल हैं.

पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के 2019 के संविधान को निरस्त कर दिया है और 2014 के संविधान को लागू करने का फ़ैसला किया है.

पीसीबी के 2019 के संविधान को पूर्व पीएम इमरान ख़ान ने मंज़ूरी दी थी.

अब 2014 के संविधान के मुताबिक़ चार महीने के अंदर पीसीबी के चेयरमैन का चुनाव होगा.

रमीज़ राजा को पिछले साल सितंबर में पीसीबी का चेयरमैन बनाया गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट की मुश्किलें

नजम सेठी

इमेज स्रोत, AFP Contributor

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट में मुश्किलों का दौर चल रहा है. वो चाहे टीम के प्रदर्शन की बात हो या फिर अन्य मुद्दों की.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पाकिस्तान की टीम न तो एशिया कप जीत पाई और न ही टी-20 वर्ल्ड कप.

दोनों ही प्रतियोगिताओं में टीम फ़ाइनल में ज़रूर पहुँची, लेकिन उसे ख़िताबी जीत नहीं मिल पाई.

लेकिन पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब 17 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने आई इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को उसी की ज़मीन पर बुरी तरह हराया.

अब बाबर आज़म की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं और टीम के कई टॉप गेंदबाज़ों के लगातार फ़िट न होने को लेकर भी बहस चल रही है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर पहुँच गई है.

इन सबके बीच रमीज़ राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के साथ भी एक नया मोर्चा खोल दिया है.

एशिया कप में भारत के न आने को लेकर रमीज़ राजा काफ़ी आक्रामक हो गए थे. उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगी, तो पाकिस्तान की टीम भी एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी.

उनके इस बयान को लेकर दोनों तरफ़ से प्रतिक्रियाएं आई और ये भी कहा गया कि रमीज़ राजा को फ़िलहाल इतना बड़ा मोर्चा खोलने की आवश्यकता नहीं थी.

कार्यकाल

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI

रमीज़ राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान ने एशिया कप, दो टी-20 वर्ल्ड कप और महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया.

लेकिन कप्तान बाबर आज़म की तरह रमीज़ राजा को सबसे ज़्यादा आलोचना इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में मिली हार के बाद मिली. विकेट को लेकर भी सवाल उठे और टीम प्रबंधन को लेकर भी.

और अब नजम सेठी को पीसीबी की ज़िम्मेदारी मिली है. नज़म सेठी पहले भी पीसीबी के चेयरमैन रह चुके हैं. लेकिन 2018 में इमरान ख़ान के शासनकाल के दौरान उन्होंने पद छोड़ दिया था.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

नजम सेठी ने ट्वीट कर अपनी मंशा भी स्पष्ट कर दी है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "रमीज़ राजा के नेतृत्व वाले क्रिकेट प्रशासन का अंत हुआ. 2014 का पीसीबी का संविधान बहाल कर दिया गया है. प्रबंध समिति प्रथम श्रेणी क्रिकेट को फिर से बनाने के लिए अथक काम करेगी. हज़ारों क्रिकेटर्स को फिर से काम मिलेगी. क्रिकेट में सूखा अब ख़त्म होगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)