पाकिस्तान के घर में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप, बाबर आज़म को पत्रकारों ने घेरा

इमेज स्रोत, Getty Images
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे और आख़िरी टेस्ट में मंगलवार को आठ विकेट से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में ही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 3-0 से हरा दिया.
सोमवार को इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 112 रन बनाए थे.
मंगलवार को इससे आगे खेलना शुरू किया और 38 मिनट में ही 167 का आसान लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से जीता था और मुल्तान में दूसरा टेस्ट 26 रन से.
टेस्ट मैच के लिए 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पहला पाकिस्तान दौरा था.
सुरक्षा चिंताओं के कारण इंग्लैंड पाकिस्तान आने से इनकार करता रहा है.
इंग्लैंड के इस क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की आलोचना हो रही है.
3-0 से हार के बाद बाबर आज़म मीडिया के सामने आए तो पाकिस्तान के पत्रकारों ने उनसे कई तीखे सवाल किए.
बाबर से सवाल-जवाब

इमेज स्रोत, Getty Images
बाबर आज़म से पूछा गया कि कप्तानी के कारण वह दबाव में हैं और बैटिंग ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें बैटिंग पर ही पूरा ध्यान क्यों नहीं देना चाहिए? अपने घर में वह इस शर्मनाक हार को कैसे देखते हैं?
इन सवालों के जवाब में बाबर आज़म ने कहा, ''हमारे लिए यह काफ़ी निराशाजनक है. इंग्लैंड ने जिस तरह से क्रिकेट खेला, उसकी तारीफ़ होनी चाहिए. दूसरी तरफ़ हमारे तेज़ गेंदबाज़ फिट नहीं थे. हमने नए लोगों को मौक़ा दिया लेकिन प्लान के मुताबिक़ नहीं हुआ. जहाँ तक प्रेशर की बात है तो मैं इसे इन्जॉय करता हूँ. इससे मेरी बैटिंग पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. यह मेरे लिए प्रतिष्ठा की बात है. मैं मुल्क के लिए खेलता हूँ. टीम हारी है तो मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूँ.''
पाकिस्तान की क्या मज़बूती थी जो इंग्लैंड के साथ दिखी नहीं? इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा, ''तेज़ गेंदबाज़ी हमारी मज़बूती थी लेकिन हमारे तीन स्टार गेंदबाज़ फिट नहीं थे और खेले नहीं. शाहीन, नसीम और हैरिस नहीं खेले. नए लोगों को मौक़ा मिला लेकिन नतीजे मन मुताबिक़ नहीं मिले.''
पाकिस्तान के खिलाड़ी इस तरह से ज़ख़्मी क्यों हो रहे हैं? इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा कि क्रिकेट ज़्यादा हो रहा और एक साथ कई चीज़ें हो रही हैं. बाबर ने कहा कि इसके लिए वह किसी को दोष नहीं देंगे.
बाबर आज़म ने कहा, ''जहाँ तक पिच की बात है तो दोनों के लिए एक जैसी ही थी. हमने ठीक से बल्लेबाज़ी नहीं की. हम विकेट नहीं बचा पाए और इस पर काम करने की ज़रूरत है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी पर बाबर ने कहा कि टेस्ट मैच में अनुभवी खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है.
बाबर ने कहा, ''हमारी टीम में नए लड़के आए हैं और उन पर अभी भरोसा करना चाहिए. हमारी टीम लगभग नई है और थोड़ा सब्र रखना होगा. हम एक हफ़्ते में सारी चीज़ें नहीं बदल सकते. माइंडसेट बदलने की भी एक प्रक्रिया होती है. बात रिजल्ट की है और हम इसे ठीक कर लेंगे तो कोई सवाल नहीं उठेगा.''
बाबर आज़म ने कहा, ''हमें जिस तरह से हार मिली है, उससे बहुत कुछ बदलने की ज़रूरत है. जहाँ पर हमारी कमज़ोरी थी, उसे दुरुस्त करेंगे. इंग्लैंड के साथ सिरीज़ में खिलाड़ियों का फिट ना होना बहुत मुश्किल भरा रहा. हमें प्लानिंग करनी होगी. आने वाले वक़्त में कई सिरीज़ है और इसके हिसाब से तैयारी करनी होगी.''

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के कोच को लेकर बाबर आज़म ने कहा कि उन्हें बदलने की ज़रूरत नहीं है.
बाबर आज़म ने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट प्रबंधन बिल्कुल ठीक से काम कर रहा है. फ़वाद आलम और सरफ़राज़ को टीम में शामिल करने के सवाल पर बाबर आज़म ने कहा, ''फ़वाद आलम अपने प्रदर्शन को लेकर संघर्ष कर रहे थे. हम आगे टीम में उन लोगों को जगह देंगे जो अच्छा कर सकते हैं.''
बाबर आज़म की टेस्ट कप्तानी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. 2021 में बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने आठ टेस्ट मैच खेले जिनमें से सात में जीत मिली और एक में हार. वहीं 2022 में भी आठ मैच हुए और पाकिस्तान को एक में जीत मिली, दो ड्रॉ रहे और पाँच में हार मिली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












