You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोरक्को और फ़्रांस विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, जानिए मैच के रोमांचक पल
ख़ास बातें
- मोरक्को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाला पहला अफ्ऱीकी देश बना.
- मोरक्को पुर्तगाल को 1-0 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा
- इंग्लैंड को हराकर 2018 की वर्ल्ड चैंपियन फ़्रांस एक बार फिर सेमीफ़ाइनल में पहुँच गया है
- 15 दिसंबर को मोरक्को और फ़्रांस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच क़तर के अल-बाइत स्टेडियम में खेलेंगे
- 83वें मिनट में इंग्लैंड को मिली पेनल्टी किक हैरी केन ने मिस किया और ये थ्री लायन के टूर्नामेंट से बाहर होने कारण बनी
- पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और संभवत: ये उनका आख़िरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट था
क़तर के अल-बाइत स्टेडियम में चल रहे फ़ीफ़ा विश्व कप के आख़िरी क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में फ्रांस ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2022 का सफ़र यही ख़त्म हो गया है.
अब गुरुवार को फ़्रांस और मोरक्को की टीम अल-खोर के इसी स्टेडियम में सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में आमने सामने होंगी.
ओलिवियर जिरॉर्ड का हेडर जिसने इंग्लैंड का सपना तोड़ा
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात खेले गए मैच में फ्रांस की ओर से ओहेलियां चुआमेनी ने 17वें मिनट में ही 25 यार्ड लो-शॉट गोल दाग कर फ्रांस को बढ़त दे दी.
फर्स्ट-हाफ़ तक इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी केन ने दो बेहतरीन शॉट मारे लेकिन फ्रांस के कीपर ह्यूगो लॉरीस ने दोनों ही बार उनके गोल को रोक लिया. मैच के फर्स्ट-हाफ़ तक स्कोर 1-0 रहा.
लेकिन सेकेंड हाफ़ के 54वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी किक मिली और हैरी केन ने इसे गोल में बदल कर इंग्लैंड की गेम में वापसी कराई.
फ्रांस का खेल सेकेंड हाफ़ में काफ़ी अग्रेसिव रहा लेकिन इंग्लैंड के कीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने फ्रांस के कई बेहतरीन किक को गोल में तब्दील होने से रोका.
76वें मिनट में फ्रांस के बेहतरीन स्ट्राइकर ओलिवियर जिरॉर्ड की ऐसी ही एक कोशिश को गोल में नहीं बदलने दिया, लेकिन 78वें मिनट में ओलिवियर जिरॉर्ड के हेडर ने फ्रांस को दूसरा गोल दिया. इस गोल ने ही फ्रांस को सेमीफ़ाइनल में पहुँचाया.
केन की मिस पेनल्टी
गेम जब 80 वें मिनट में पहुँचा तो फ्रांस के खिलाड़ी थियो हर्नांडेज़ के कारण इंग्लैंड को पेनल्टी किक का मौक़ा मिला.
ये इंग्लैंड के लिए गेम को पलटने का सुनहरा मौक़ा था और इस पेनल्टी किक के लिए सामने आए हैरी केन लेकिन केन ये पेनल्टी मिस कर गए.
गेंद गोल-पोस्ट को पार करके आगे बढ़ गई और यहीं से काफ़ी हद तक ये साफ़ हो गया की थ्री लायन के सफ़र का अंत इस विश्व कप मुक़ाबले में हो चुका है.
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से साका और डेक्लान राइस ने वास्तव में बेहतरीन खेला जबकि मिडफ़ील्डर बेलिंगम और फिल फोडेन जिनसे काफ़ी उम्मीदें जताई जा रही थीं वो अपने पिछले खेलों की तरह पावरपैक परफॉर्मेंस देते नहीं दिखे.
ख़ासकर सेनेगल के ख़िलाफ़ बेलिंगम ने अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया था, लेकिन इस मैच में वो उतने नज़र नहीं आए.
वहीं फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कीलियन एमबापे भी मैदान पर बहुत कुछ करते नहीं दिखे. लेकिन एमबापे के गोल के बिना भी फ्रांस विश्व की शीर्ष चार टीम में शुमार हो चुकी है.
अगर फ्रांस सेमीफाइनल जीत कर फ़ाइनल में पहुंचता है तो वह साल 2002 में ब्राज़ील के बाद पहला देश बन जाएगा जो ऐसा कर पाया.
इस जीत के साथ ही फ्रांस बैक-टू-बैक फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनने से महज़ एक जीत दूर पर है. वहीं अगर वो फ़ाइनल जीतती है तो ब्राज़ील (1958, 1962) और इटली (1934,1938) के बाद वह ऐसा करने वाला तीसरा देश बन जाएगा.
सुनक और मैक्रों की ट्विटर पर मज़ेदार बातचीत
मैच की शुरुआत से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- "प्रिय ऋषि सुनक, आज रात के खेल का इंतज़ार है. अगर नीली जर्सी वाले (इंटरनेशनल मैच में फ्रांस की टीम की जर्सी का रंग) जीतेगें, (जो कि वो ज़रूर जीतेंगे) तो आप हमें सेमीफ़ाइनल में शुभकामनाएं देंगे..ठीक है?"
इसके जवाब में ऋषि सुनक ने लिखा, "उम्मीद है मुझे ऐसा करना नहीं पड़ेगा, लेकिन डील तय रही. थ्री लॉयन से हारने के लिए तैयार रहें."
जब इंग्लैंड की टीम फ्रांस से मैच हार गई तो सुनक ने एक ट्विट करते हुए लिखा- "हैरी और उनकी टीम ने जी-जान लगा कर खेला लेकिन वो काफ़ी साबित नहीं हुआ. लेकिन आज रात वो अपना सिर ऊंचा रखें. फ्रांस की टीम को अगले की मैच की शुभकामनाएं."
क़तर में इतिहास रच रहा है मोरक्को
शनिवार को मोरक्को की पुर्तगाल पर 1-0 से जीत ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. मोरक्को पहला अफ़्रीकी देश बन गया जो सेमीफ़ाइनल मैच खेलेगा.
मोरक्को के स्ट्राइकर यूसफ़ एन-नसारी के फर्स्ट-हाफ़ में किए गए गोल ने टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया.
इससे पहले नसारी के दो हेडर मारे लेकिन दोनों ही गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गए.
लेकिन पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा और डिफ़ेंडर रुबेन डियास नसारी को ज़्यादा देर तक नहीं रोक पाए और फर्स्ट हाफ़ खत्म होने से ठीक पहले 42वें मिनट पर नसारी ने टीम को बढ़त दिलाई.
पुर्तगाल की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ और इस तरह मोरक्को की जीत के साथ ही वह पहला सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाला अफ्रीकी देश बन गया.
रोनाल्डो का 'आखिरी' विश्वकप
अब मोरक्को का सामना गुरुवार देर रात यानी 15 दिसंबर को यूरोपीय टीम फ्रांस के साथ होगा.
शनिवार को हुए मैच में भी पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फर्स्ट हाफ़ में बेंच पर बनाए रखा गया.
सेकेंड हाफ़ में रोनाल्डो को मैदान पर उतारा गया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. माना जा रहा है कि ये रोनोल्डो का आख़िरी विश्वकप टूर्नामेंट था और वो 2026 में होने वाला फ़ीफ़ा नहीं खेलेंगे और जर्सी नंबर सात विश्व कप के मैदान पर फिर नहीं दिखेगी.
क्वॉर्टर फाइनल में मैच की हार के बाद रोनाल्डो मैदान पर भावुक नज़र आए.
10 दिसंबर, 2022 की रात पुर्तगाल की फुटबॉल टीम और इसके चाहने वालों के लिए उदास करने वाली रात है.
पुर्तगाल की टीम जिसमें क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, पेपे, ब्रूनो फ़र्नांडीज़, बर्नाडो सिल्वा औऱ रूबन डियास खेल रहे थे, सेमीफ़ाइनल तक अपनी जगह नहीं बना पाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)