इरफ़ान पठान की टिप्पणी पर भड़के पाकिस्तान के क्रिकेट फ़ैंस

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और टी-20 वर्ल्ड कप में कमेंटरी कर रहे हैं.

लेकिन पाकिस्तान की सेमी फ़ाइनल में जीत के बाद उनकी एक टिप्पणी पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आ रही है.

बुधवार को पाकिस्तान की टीम ने सेमी फ़ाइनल में ख़िताब की दावेदार मानी जा रही न्यूज़ीलैंड की टीम को हरा दिया था.

मैच में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कभी भी मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि न्यूज़ीलैंड की टीम मैच जीत सकती है.

अब तक ख़राब दौर से गुज़र रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त पारी खेली और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिज़वान ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया.

इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है और पूर्व क्रिकेटर, जानकार और राजनेता सभी पाकिस्तान की टीम को बधाई दे रहे हैं.

भारत के भी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफ़र की सराहना की है.

एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान का सेमी फ़ाइनल में पहुँचना नामुमकिन है.

लेकिन पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और अब फ़ाइनल में जगह बना ली है.

पाकिस्तान की जीत की पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी सराहना की.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस विश्व कप में पाकिस्तान का सफ़र सराहनीय रहा है.

इरफ़ान की टिप्पणी पर नाराज़गी

लेकिन उनका एक और ट्वीट पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को नागवार गुज़रा है.

इरफ़ान पठान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- पड़ोसियों जीत आती-जाती रहती है, लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं.

उन्होंने आगे ये भी लिखा कि उनकी ये टिप्पणी खिलाड़ियों के बारे में नहीं है. कभी नहीं.

दरअसल इरफ़ान पठान पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों से अपनी प्रतिक्रिया में शिष्टता की अपील कर रहे थे.

लेकिन इरफ़ान अपनी इस टिप्पणी के कारण पाकिस्तान में ट्रेंड करने लगे.

साद क़ैसर नाम के यूजर ने लिखा है कि उन्हें इस बात का दुख है कि भारतीय मुसलमान प्रासंगिक बने रहने और हिंदुओं की गुड बुक में बने रहने के लिए ऐसी बात करते हैं

अब्दुल क़ादिर नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि इरफ़ान पठान को न्यूज़ीलैंड के कप्तान से कुछ सीखना चाहिए.

अल्लाह बख़्श ने लिखा है कि इरफ़ान पठान उस चीज़ के बारे में लिख रहे हैं, जो उनके पास है ही नहीं.

डॉक्टर नासिर अली ने भी इरफ़ान पठान के ग्रेस वाले कमेंट पर आपत्ति जताई है.

तारिक़ असग़र ने लिखा है कि इरफ़ान पठान पब्लिसिटी के लिए ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं.

मुंतसर ख़ान ने शाहीन शाह अफ़रीदी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने एक भारतीय फ़ैन को झंडे पर ऑटोग्राफ़ दे रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि ग्रेस और इरफ़ान पठान में यही अंतर है.

एक अन्य यूजर ने लिखा है- इरफ़ान भाई. जीत हार आती रहेगी. लेकिन आपको एक हिंदुत्व शासन की ओर से देशभक्ति का प्रमाणपत्र फिर भी नहीं मिलेगा.

तारीफ़

इन सबके बीच इरफ़ान ने ट्वीट करके बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की तारीफ़ भी की. उन्होंने लिखा है कि ये दोनों खिलाड़ियों ने सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की पाकिस्तान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े.

पहली बार इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने इतने रनों की साझेदारी की. मोहम्मद रिज़वान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, तो बाबर आज़म ने 53 रनों की पारी खेली.

कुछ दिनों पहले भी इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों पर निशाना साधा था.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- पड़ोसियों के ट्विटर अकाउंट सिर्फ़ संडे के नाम पर ज़िंदा हैं.

उनका इशारा रविवार को हुए पाकिस्तान के मैचों की ओर था. हालाँकि रविवार छह नवंबर को ही मैचों के समीकरण पाकिस्तान के पक्ष में गए और पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमी फ़ाइनल में पहुँची.

पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को इरफ़ान की ये टिप्पणी भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इरफ़ान को ये याद दिलाया कि इस वर्ल्ड कप का फ़ाइनल भी रविवार को ही है.

इस विश्व कप में पाकिस्तान का सफ़र

पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में चल रहा विश्व कप उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार गई थी.

इस मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर में हुआ.

अगले ही मैच में पाकिस्तान की टीम ज़िम्बाब्वे से एक रन से हार गई.

इस हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों और जानकारों ने पाकिस्तान को सेमी फ़ाइनल की रेस से बाहर ही कर दिया था.

लेकिन पाकिस्तान की टीम ने अपने अगले तीनों मैच जीते. जिनमें एक मैच दक्षिण अफ़्रीका से भी था.

तीन जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम सेमी फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाती, अगर दक्षिण अफ़्रीका नीदरलैंड्स से हार न गया रहता.

पाकिस्तान ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई और अब न्यूज़ीलैंड को हराकर वो फ़ाइनल में भी पहुँच गया है.

कॉपी: पंकज प्रियदर्शी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)