You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया, 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंच गया है. सिडनी में खेले गए सेमीफ़ाइनल में उसने न्यूज़ीलैंड को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड के 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने शतकीय साझेदारी निभाई.
मोहम्मद रिज़वान के साथ-साथ कप्तान बाबर आज़म भी फॉर्म में लौटे और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली.
पहले बाबर आज़म ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी निभा कर कप्तान बाबर आज़म आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 53 रन बनाए.
13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में
वहीं पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले रिज़वान ने 43 गेंद पर 57 रन बनाए.
रिज़वान ने 36 गेंदों पर पांच चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. ये रिज़वान का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 23वां अर्धशतक है. बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद रिज़वान को 'मैन ऑफ़ द मैच' दिया गया.
ये दोनों बल्लेबाज़ पाकिस्तान को जीत की दहलीज़ तक ले गए. जब रिज़वान आउट हुए तब पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 21 रन बनाने थे. जिसे पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर चार गेंद शेष रहते ही पा लिया.
इसके साथ ही पाकिस्तान 13 साल बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंच गया. पाकिस्तान 2009 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था. वहीं 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में वो भारत से हार गया था.
न्यूज़ीलैंड ने बनाए 152 रन
इससे पहले डेरिल मिशेल के अर्धशतक और कप्तान केन विलियम्सन की 46 रनों की पारी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा है.
अपने अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरी किवी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. पाकिस्तान ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
रोमांच के साथ शुरू हुआ पहला ओवर
सेमीफ़ाइनल का पहला ओवर ही रोमांच के साथ शुरू हुआ. शाहीन अफ़रीदी की पहली गेंद पर फिन एलेन में चौका लगाया.
दूसरी गेंद नीची रही और एलेन के पैड पर लगी. जिस पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई और अंपायर ने उसे आउट दे दिया.
लेकिन न्यूज़ीलैंड ने रिव्यू लिया. टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर का फ़ैसला पलट दिया क्योंकि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से लगी थी.
अगली गेंद फिर पैड पर लगी और फील्ड अंपायर ने उसे भी आउट दिया. न्यूज़ीलैंड ने फिर रिव्यू लिया लेकिन इस बार टीवी अंपायर का फ़ैसला उनके पक्ष में नहीं गया. इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया.
रन आउट से टूटी दूसरी जोड़ी
पहला विकेट छह रन के स्कोर पर गिरने के बाद डेवन कॉनवे और कप्तान केन विलियम्सन ने संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन इस दौरान बल्लेबाज़ी थोड़ी धीमी रही.
रन रेट बढ़ाने की कोशिश में पावरप्ले (छह ओवर) के आखिरी ओवर में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने शुरुआती पांच गेंदों पर आठ रन जोड़ लिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर एक और मुश्किल रन लेने की कोशिश में डेवन कॉनवे रन आउट हो गए.
कॉनवे ने इस गेंद को मिड विकेट पर हिट किया और रन लेने दौड़े लेकिन शादाब ख़ान ने डायरेक्ट थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया. कॉनवे कुछ सेंटीमीटर से क्रीज़ में पहुंचने से चूक गए.
पावरप्ले के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 38 रन था.
स्पिन से दिया चकमा
दो ओवर बाद ही पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड का तीसरा विकेट भी झटक लिया. आठवां ओवर मोहम्मद नवाज़ डाल रहे थे.
इस ओवर की आखिरी गेंद को नवाज़ ने धीमी रखा और ग्लेन फिलिप इससे चकमा खा कर कॉट ऐंड बोल्ड हो गए.
तीसरा विकेट गिरने तक न्यूज़ीलैंड ने 49 रन बनाए थे.
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने किस तरह बांध कर रखा इसका अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि किवी टीम के 50 रन इतनी ही गेंदों पर पूरे हुए.
10 ओवर पूरे होने तक न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट पर 59 रन बनाए, यानी यहां तक उनकी रन गति धीमी रही.
अर्धशतकीय साझेदारी के बाद विलियम्सन आउट
हालांकि इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और डेरिल मिशेल की जोड़ी पिच पर जम गई और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
इन दोनों ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए, जिसकी वजह से 15 ओवर तक न्यूज़ीलैंड ने 105 रन बना लिए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
15वें ओवर में बाबर आज़म ने गेंद शाहीन अफ़रीदी को पकड़ाई. इस ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं दिया लेकिन 17वें ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने धीमी डाली और केन विलियम्सन इस पर चकमा खा कर बोल्ड हो गए.
विलियम्सन ने 42 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए डेरिल मिशेल के साथ 68 रनों की साझेदारी निभाई.
विलियम्सन के आउट होने के बाद डेरिल मिशेल ने नाबाद अर्धशतक (34 गेंद पर 53 रन) बनाया. न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 152 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड की टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), डेवन कॉनवे (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान की टीम
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़, शादाब ख़ान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस राउफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)