भारत की जीत पर पाकिस्तानी दुखी, सेमीफाइनल का क्या होगा?

इमेज स्रोत, Mark Brake-ICC
भारत ने एडिलेड में हुए रोमांचक मैच में बांग्लादेश को पाँच रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
विराट कोहली और केएल राहुल के बल्लों से रन निकले.
ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश के लिए ये स्कोर बड़ी चुनौती साबित होगा. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास के इरादे कुछ और थे.
वो आए और पावरप्ले के छह ओवरों में वो बल्लेबाज़ी दिखाई कि भारतीय डगआउट से लेकर प्रशंसकों के चेहरों तक सन्नाटा पसर गया.
बांग्लादेश की पारी के सात ओवर में 66 रनों का स्कोर खड़ा था और एक भी विकेट नहीं गिरी थी. बारिश हुई तो बांग्लादेश डकवर्थ लुइस नियमों के हिसाब से 17 रन आगे था. बारिश होती रहती तो बांग्लादेश ये मैच जीत चुका था.
लेकिन क़िस्मत ने फिर पलटी मारी. बारिश रुकी और भारतीय टीम मैदान में लौटने के लिए उत्सुक दिखी. दूसरी तरफ़ बांग्लादेशी बल्लेबाज़ गीले मैदान में खेलने के ख़िलाफ़ दलीलें देते नज़र आए.
बहरहाल, मैच दोबारा शुरू हुआ. अब बांग्लादेश को बनाने थे 16 ओवर में 151 रन. यानी नौ ओवर में 85 रन और. दस विकेट के साथ. लेकिन लिटन दास, राहुल के शानदार डायरेक्ट हिट पर रन आउट हुए और उसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने दिशा खो दी.
गेंद की लाइन को बिना पढ़े क्रॉस बल्ले से मारने के चक्कर में गेंद हवा में टंगती रहीं और भारतीय फील्डरों ने उन्हें लपकने में कोई ग़लती नहीं की. बांग्लादेश संघर्ष के बाद ये मैच पाँच रनों से हार गया.

- ग्रुप-2 की अंकतालिका में अब भारत छह अंक के साथ सबसे ऊपर.
- दक्षिण अफ्रीका के पाँच अंक, बांग्लादेश के चार अंक और पाकिस्तान के दो अंक हैं.
- आज होने वाले मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराया, तो द. अफ्रीका भारत से आगे हो जाएगी.
- भारत और बांग्लादेश को अभी एक-एक मुक़ाबले और खेलने हैं.
- पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका को अभी दो-दो और मैच खेलने हैं.

समीकरण

इमेज स्रोत, Getty Images
अब अंक तालिका में भारत के छह अंक, दक्षिण अफ्रीका के पाँच अंक, बांग्लादेश के चार अंक और पाकिस्तान के दो अंक हैं. भारत और बांग्लादेश को अभी एक-एक और पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका को अभी दो-दो और मैच खेलने हैं.
जब बारिश हुई और बांग्लादेश आगे था, तो पाकिस्तानी प्रशंसक बारिश बंद ना होने की दुआ कर रहे थे. जब भारत अंत में जीता तो पाकिस्तानी दुखी नज़र आए.
प्रशंसकों के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और जानकार भी बांग्लादेश से काफ़ी निराश दिखे. बांग्लादेश की जीत में वो पाकिस्तान के लिए मौक़ा देख रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वक़ार यूनुस ने एक चैट शो में कहा, ''मुझे लगता है कि बांग्लादेश जीत की ओर बढ़ रहा था. बदकिस्मती से बारिश ग़लत समय पर आई और आई तो फिर आती ही चली जाती. वो यही दुआ कर रहे थे.''
''जब कभी आप अच्छे मोमेंटम के साथ खेल रहे होते हैं और बारिश हो जाती है तो बल्लेबाज़ की लय टूटती है और गेंदबाज़ी कर रही टीम को मौक़ा मिलता है कि वो रुककर सोचें कि हम क्या ग़लत कर रहे हैं और उसे कैसे ठीक कर सकते हैं. इसके बाद भारतीय टीम ने बहुत समझदारी से गेंदबाज़ी की.''
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि बारिश होने के बावजूत ये मैच बांग्लादेश की झोली में था और वो अपनी ग़लतियों की वजह से हारे हैं.
अकरम ने कहा, ''बांग्लादेश ने जब पारी की शुरुआत की, तो ऐसा लग रहा था कि वो जीत रहे हैं. फिर बारिश आई. लेकिन मुझे तब भी लग रहा था कि वो जीत रहे हैं, वो जीत सकते हैं, दस विकेट हाथ में हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने दबाव बनाने का काम किया.''
ये भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप: 'काग़ज़ी शेर' भारतीय क्रिकेट टीम बड़ी प्रतियोगिता में ढेर क्यों हो जाती है?

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, ''बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने ख़राब शॉट खेले, छोटी बाउंड्री पर फोकस नहीं किया. उनके पास टैलेंट है, लेकिन जब कभी प्रेशर आता है तो ये टीम बिखर जाती है.''
पाकिस्तान के मौजूदा क्रिकेटर शोएब मलिक का मानना है कि बारिश के बावजूद बांग्लादेश ये मैच जीत सकता था लेकिन तीन खिलाड़ियों के जल्दी-जल्दी आउट होने से वो लोग राह खो बैठे.
मलिक ने कहा, ''मुझे लगता है कि बांग्लादेशी टीम बिल्कुल जहाँ गिरी है, वो हैं शाकिब अली हसन, अफ़ीफ़ हुसैन और यासिर अली के विकेट. 13, तीन और एक...इनमें से एक भी बल्लेबाज़ कोई साथ देता, तो पार्टनरशिप बन सकती थी और वो ये मैच जीत सकते थे.''
लेकिन क्या बारिश की वजह से बांग्लादेश मैच हारा?

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ का कहना है कि बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी ने इस पूरे टूर्नामेंट में निराश किया है.
उन्होंने इसी चैट शो में कहा, ''वर्ल्ड कप में सभी मैचों में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी नहीं चली है. शाकिब अली हसन की बल्लेबाज़ी ने काफ़ी निराश किया है. इस मैच में लिटन दास ने अच्छी पारी खेली और बांग्लादेश जीत के इतना क़रीब आ गया था. लेकिन दूसरी तरफ़ से कोई मदद नहीं मिली.''
भारतीय प्रशंसकों की इस मैच पर ख़ास नज़र थी, क्योंकि पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी हो गया था, लेकिन पाकिस्तानी फैंस भी ये मैच टकटकी लगाकर देख रहे थे.
पाकिस्तान के पूर्व फ़िरकी गेंदबाज़ सईद अजमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पाकिस्तान के कई फैंस भारत बनाम बांग्लादेश मैच देख रहे थे और चाह रहे थे कि भारत ये मैच हार जाए. ऐसा होता तो पाकिस्तान के लिए एक चांस बन सकता था. अगर भारत हार जाता और पाकिस्तान अगले अपने दोनों मैच जीत जाता, तो कुछ हो सकता था...''
अजमल ने कहा, ''पाकिस्तान के लिए अफ़सोस की बात है. वो समझ लें कि टीम अब क़रीब-क़रीब वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. भारत के लिए अब अच्छा चांस बन गया है.''
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर हमेशा की तरह इस बार भी भारत के मैच पर क़रीबी निगाह रखे हुए थे. और मैच ख़त्म होते ही उन्होंने वीडियो पोस्ट किया.
''वेलडन बांग्लादेश. बांग्लादेश ने कमाल कर दिया था. आप तगड़े लोग हैं. लेकिन आपने बहुत बड़ी ग़लती की. लिटन दास ने बहुत शानदार शुरुआत दी. बारिश हो गई. लेकिन आपको बारिश का फ़ायदा उठाना चाहिए था. लिटन दास बॉल गीला करने के चक्करों में तेज़ रन भाग रहे थे.''
''लिटन दास फिसले और बाद में रनआउट हो गए. अगर लिटन दास खड़े रहते तो बांग्लादेश ये मैच जीत जाता. लेकिन बांग्लादेश को दुखी होने की ज़रूरत नहीं है. हम उनके साथ खड़े हैं. लेकिन उन्होंने परिपक्वता के साथ क्रिकेट नहीं खेली, ये भी सच है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की संभावनाएँ
भारत की आगे जाने और वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं पर भी शोएब अख़्तर ने टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, ''क्या वो सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की योग्यता रखते हैं. जी हाँ, बिल्कुल रखते हैं. लेकिन क्या वो इस वर्ल्ड कप को जीतने की क्षमता भी रखते हैं. ये तो समय ही बताएगा."
लेकिन क्या भारत-बांग्लादेश मैच के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल की सारी संभावनाएँ ख़त्म हो गई हैं. तकनीकी रूप से नहीं, लेकिन लगभग ऐसा ही है.
गुरुवार को ही पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका से अहम मुक़ाबला खेलना है, जो उसे बड़े अंतर से जीतना होगा. साथ ही उसे बांग्लादेश के खिलाफ़ भी बड़ी जीत चाहिए होगी. ये मैच रविवार को होना है.
इसके बाद ये दुआ भी करनी होगी कि भारत अपना मैच ज़िम्बाब्वे से बड़े अंतर से हार जाए. जो रविवार को पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद खेला जाना है.
अगर ये चमत्कार हुआ तो ऐसा होने की सूरत में पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका और भारत के बराबर छह-छह अंक हो जाएंगे और फिर कहानी नेट रन रेट तय करेगा.
हालाँकि, पाकिस्तान के लिए अब बेहद मुश्किल नज़र आ रही है, लेकिन क्रिकेट के मामले में आखिरी गेंद तक कुछ नहीं कहा जा सकता. सो बाकी बचे मैचों का लुत्फ़ लीजिए.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














