एशिया कप की भारतीय टीम को लेकर क्या क्या उठ रहे हैं सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, चंद्रशेखर लूथरा
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगस्त से नवंबर का समय काफ़ी दिलचस्प होने वाला है. इस दौरान कई देशों के साथ द्विपक्षीय सिरीज़ खेलने के अलावा भारतीय टीम दो टी-20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगी- एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप.
एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है और ब्रेक के बाद विराट कोहली और चोट के बाद केएल राहुल की वापसी हुई है.
वहीं दूसरी ओर चोट के चलते जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. ये दोनों फ़िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में फ़िट होने की कोशिशों में जुटे हैं.
एशिया कप की टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ईशान किशन और संजू सैमसन को भी जगह नहीं मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं.
वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को ज़रूरत पड़ने पर अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और आवेश ख़ान की जगह लेने वाले बैकअप यानी स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.
कोहली को वेस्टइंडीज़ दौरे के दौरान आराम दिया गया था और वे ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भी हिस्सा नहीं लेंगे.
उनकी टीम में वापसी हुई है लेकिन इस वापसी पर ही सबसे ज़्यादा सवाल उठ रहे हैं.
कोहली की वापसी पर बहस

इमेज स्रोत, Getty Images
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में सबसे फ़िट खिलाड़ियों एक हैं कोहली. लेकिन इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारत ने 22 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उनमें से 17 मैचों में कोहली टीम में शामिल नहीं रहे हैं.
टी-20 क्रिकेट में तो इस साल उनका औसत 20.25 रह गया जबकि स्ट्राइक रेट भी पहले की तुलना में घटकर 128 के आस पास रह गया है. बावजूद इसके कोहली पर चयनकर्ताओं ने अपना भरोसा जताया है.
इसकी वजहों में फिटनेस के अलावा कोहली का अपना रिकॉर्ड भी है. कोहली ने अब तक खेले गए 99 टी-20 मैचों में 50.12 की औसत से रन बटाएं हैं, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का औसत बढ़कर 76.81 हो जाता है.
लेकिन सच यह भी है कि कोहली लगभग तीन सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने का इंतज़ार कर रहा है. आख़िरी बार दिसंबर, 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने शतक बनाया था. भारत के लिए आख़िरी मैच उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे मुक़ाबला 17 जुलाई, 2022 को खेला था.
इसके बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर आठ इंटरनेशनल मैचों में वे हिस्सा नहीं लिए हैं और ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ 18 अगस्त होने वाली तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भी वे मौजूद नहीं होंगे.
कोहली लंबे समय से शतक भले नहीं बना पाए हों लेकिन वे एकदम आउट ऑफ़ फॉर्म भी नहीं हैं. टी-20 जैसे फॉरमेट में भी उन्होंने कुछ अर्धशतक बनाए हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वे आने वाले दिनों बड़ी पारी खेलेंगे. यह सही है कि हर क्रिकेटर के करियर में उतार चढ़ाव आते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट, केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ भी गुजरे हैं और अब बड़ी पारियां खेल रहे हैं. लेकिन सवाल यही है कि कोहली को जितने मौके दिए जा रहे हैं, उतने मौके क्या किसी दूसरे क्रिकेटर को मिल पाता है?
सवाल संजू सैमसन और ईशान किशन का

इमेज स्रोत, Getty Images
वैसे भारतीय क्रिकेट पर पिछले कुछ समय से नजर रखने वालों को उम्मीद थी कि संजू सैमसन को कोहली की जगह टीम में चुना जाएगा. 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद संजू सैमसन अब तक अपने करियर में महज एक बार लगातार तीन मैचों में खेल पाए हैं.
लेकिन चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जबकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और केएल राहुल के विकल्प को शामिल किया गया है. लेकिन संजू सैमसन के प्रशंसकों को यह चयन गले नहीं उतर रहा है और इसकी झलक उनकी सोशल मीडिया एकाउंट्स में प्रशंसकों के कमेंट्स से जाहिर होता है.
पिछले कुछ समय के उनके फॉर्म को देखते हुए केरल के इस युवा क्रिकेटर की टीम में दावेदारी भी बनती है. लेकिन संजू सैमसन को स्टैंड बाई खिलाड़ियों को भी जगह नहीं मिली है. 15 सदस्यीय टीम में टी-20 के दो अन्य नियमित खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं.
ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप, 2021 के दौरान रिज़र्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया.
आयरलैंड के ख़िलाफ़ जून में खेली गई सिरीज़ के बाद वे टीम में तो बने रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है. 19 टी-20 मैचों में 30.16 की औसत और 131.15 की स्ट्राइक रेट 543 रन बनाए हैं. लेकिन पंत और कार्तिक को तरज़ीह दिए जाने की वजह से 24 साल के युवा ईशान किशन को टीम में मौका नहीं मिल पाया.
वर्ल्ड टी-20 पर नज़र

इमेज स्रोत, Getty Images
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या एशिया कप की मौजूदा टीम के साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा.
इस सवाल पर विचार करने से पहले टीम की मौजूदा स्थिति को देखना ज़रूरी है, टीम के 15 खिलाड़ियों में कम से कम 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वर्ल्ड टी-20 की टीम में शामिल हो सकते हैं. लेकिन निश्चित तौर पर दो-तीन जगहों पर अभी भी कई विकल्पों में अंतिम चुनाव बाक़ी है.
जिन 12 खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की लग रही है, उसमें बतौर बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव शामिल हैं. इन तीनों की एशिया कप में भी अहम भूमिका रहने वाली है. रोहित और राहुल पर ओपनिंग की ज़िम्मेदारी है. जबकि सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पर मिडिल ऑर्डर को मज़बूत करने का दारोमदार है. इसके अलावा ऋषभ पंत भी बल्लेबाज़ी को मज़बूती दे सकते हैं.
ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी को देखते हुए उनकी जगह तो टीम में पक्की ही है, लेकिन बढ़ती उम्र में दिनेश कार्तिक का भविष्य इस टीम के साथ कब तक होगा, इसका जवाब केवल टीम के चयनकर्ता ही दे सकते हैं. बहुत संभव है कि हाल के दिनों में कार्तिक आख़िरी ओवरों में जिस तरह की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की है, उसका लाभ उन्हें मिला हो लेकिन अहम सवाल यह है कि लंबे समय की योजना में वह कहां फिट होते हैं, इसका जवाब फ़िलहाल किसी के पास नहीं है.
ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रविंदर जडेजा पहली पसंद हैं. पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से, बखूबी प्रदर्शन किया है. चोट के बाद वापसी करते हुए हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हुए शानदार वापसी की है.
गेंदबाज़ी में भारत के नंबर वन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में, भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और यजुवेंद्र चाहल पर भारतीय स्कोर की रक्षा और विपक्षी टीम को समेटने की ज़िम्मेदारी होगी.
हालांकि भारत दल को सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की कमी खल सकती है. शमी पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को ख़िताब दिलाने में शमी की अहम भूमिका रही है.
एशिया कप की टीम में नहीं होने के बावजूद मोहम्मद शमी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों की ज़रूरत को देखते हुए उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होगा.
एशिया कप की चुनौती

इमेज स्रोत, Getty Images
15वें एशिया कप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. मौजूदा चैंपियन भारत, सात बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमा चुका है. अब तक ये टूर्नामेंट वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में हुए हैं जबकि इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे टीमों को वर्ल्ड टी-20 की तैयारी में मदद मिलेगी.
छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान के अलावा क्वालिफाईंग राउंड से प्रवेश पाने वाली टीम ग्रुप ए में होगी. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीम ग्रुप बी में.
प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में अपने अपने ग्रुप की बाक़ी टीमों के साथ एक बार भिड़ेगी और दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर फोर राउंड में प्रवेश करेगी.
सुपर फोर राउंड की शीर्ष दो टीमों के बीच फ़ाइनल खेला जाएगा. लेकिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुक़ाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















