भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी पृथ्वी शॉ का मिशन वर्ल्ड कप

पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, Pti

    • Author, टीम बीबीसी हिंदी
    • पदनाम, नई दिल्ली

एक 18 साल का युवा जिसने सिर्फ़ दो टेस्ट मैच खेले हों, उसे आप कितनी गंभीरता से लेंगे?

अगर उन्होंने इन दो मैचों में 237 रन बनाए हों. रन बनाने का औसत 118.5 हो. टेस्ट में रन जुटाने की रफ़्तार यानी स्ट्राइक रेट 94 हो और उनके हाथ में मैन ऑफ द सिरीज़ की ट्रॉफी भी हो.

कोच रवि शास्त्री को उनमें महान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग का 'डेडली कॉम्बिनेशन' दिखता हो.

एक अरब से ज़्यादा क्रिकेट फ़ैन्स की नज़रें उन पर हों और उनका नाम पृथ्वी शॉ हो तो उन्हें गंभीरता से न लेने का सवाल ही नहीं उठता.

ये जोखिम न उनकी विरोधी टीम के खिलाड़ी उठाना चाहेंगे और न ही समीक्षक.

मैन ऑफ द सिरीज़ ट्रॉफी के साथ पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, Twitter/@BCCI

इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ श्रंखला में पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द सिरीज़ चुने गए.

रवि शास्त्री ने की तारीफ

पृथ्वी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कामयाबी की पहली झलक भले ही 'कमज़ोर' वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ दिखाई हो, लेकिन इसे कोई तुक्का मानने को तैयार नहीं है.

कोच रवि शास्त्री याद दिलाते हैं, 'वो आठ साल से क्रिकेट मैदान पर हैं यानी अब तक एक दशक पिच पर बिता चुके हैं.'

शॉ के बल्ले से निकले पहले टेस्ट शतक के बाद शतकों के शहंशाह सचिन तेंदुलकर ने उनके आक्रामक अंदाज़ की तारीफ करते हुए सलाह दी, 'बिना डर के बैटिंग करना जारी रखो.'

सचिन की तरह ही पृथ्वी शॉ ने अपने रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जमाया. उन्होंने पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा. ये कमाल सचिन भी नहीं कर सके थे.

पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया का इम्तिहान कितना मुश्किल

हालांकि, उन्हें खेलता देखने वाले विशेषज्ञों को उनकी तकनीक में कुछ खोट भी दिखी और विजय लोकपल्ली जैसे समीक्षकों ने ये भी कहा, "उनकी असल परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी."

लेकिन पृथ्वी शॉ न तो परेशान हैं और न ही उतावले.

टेस्ट सिरीज़ में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता आगे क्या होने वाला है. मैं अभी इस पल का मज़ा ले रहा हूं."

ये बात जाहिर करती है कि बड़े प्रदर्शन के बाद उनके आगे भले ही उम्मीदों के बड़े पहाड़ खड़े करने की कोशिश की जा रही हो, लेकिन उनमें वही जोश है, वही जुनून है और वही ज़िद है जो हाल में बचपन की दलहीज पार करने वाले जोशीले युवा में दिखती है. वो हर तरह की चुनौती का मज़ा लेने को तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पृथ्वी शॉ पहले भी इम्तिहान दे चुके हैं. न्यूज़ीलैंड में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ही मात देकर चैम्पियन बनी थी. फ़रवरी में हुए उस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने 65.25 के औसत से 261 रन बनाए और बतौर कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

विराट कोहली और पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, PRITHVI SHAW @FACEBOOK

वर्ल्ड कप जीतने की चाहत

पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया की पिचों का खौफ़ दिखाया जा रहा है, लेकिन वो ख़ुद भी ऑस्ट्रेलिया की फ़िक्र बढ़ाने के इरादे में है.

ऑस्ट्रेलिया पर दबाव सिर्फ़ पृथ्वी शॉ के अंडर-19, प्रथम श्रेणी और पहली टेस्ट सिरीज़ में जुटाए गए रन नहीं बनाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली उनके आगे के लक्ष्य जानकर होगी.

आगे के लक्ष्यों को लेकर पृथ्वी शॉ कहते हैं, "मैं भारत के लिए जितने हो सकें, उतने मैच जीतना चाहता हूं. वर्ल्ड कप भी."

मौजूदा वनडे वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ये सोचकर तसल्ली नहीं पा सकती कि पृथ्वी अभी वनडे टीम में नहीं हैं. पहली टेस्ट सिरीज़ में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी देखने के बाद उन्हें वनडे टीम में जगह देने की मांग उठने लगी है.

पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, Twitter/@PrithviShaw

पृथ्वी शॉ- एक परिचय

पृथ्वी शॉ मुंबई के बाहरी इलाके विरार में पले बढ़े हैं. जब वो सिर्फ चार साल के थे तब मां का साया उनके सिर से उठ गया था.

आठ साल की उम्र में बांद्रा के रिज़वी स्कूल में उनका एडमिशन कराया गया ताकि क्रिकेट में करियर बना सकें.

स्कूल से आने जाने में उन्हें 90 मिनट का वक़्त लगता था जिसे वो अपने पिता के साथ तय किया करते थे.

14 साल की उम्र में कांगा लीग की 'ए' डिविजन में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने.

दिसंबर 2014 में अपने स्कूल के लिए 546 रन का रिकॉर्ड बनाया.

पृथ्वी मुंबई की अंडर-16 टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड में बतौर कप्तान भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप भी दिलाया है.

उन्होंने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट के पहले मैच में शतक जमाया है.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)