हारिस रऊफ़ की शोएब अख़्तर से तुलना पर शाहरुख़ ख़ान का ज़िक्र क्यों हुआ

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप से पहले तैयारियों में जुटी है. एशिया कप की हार के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

लेकिन इंग्लैंड की टीम भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश कर रही है. सात मैचों की सिरीज़ अभी 2-2 से बराबर है. इस सिरीज़ में सबसे ज़्यादा चर्चा हुई चौथे टी-20 मैच की जिसमें पाकिस्तान हारते-हारते जीत गया.

पाकिस्तान तीन रन से मैच जीता और इस मैच में जीत के हीरो रहे पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़. हारिस ने 19वाँ ओवर फेंका और इसी ओवर में मैच की दिशा बदल गई. हारिस ने इस ओवर में दो विकेट लिए.

इससे पहले मोहम्मद हसनैन ने 18वें ओवर में 24 रन दिए थे और लगने लगा था कि ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है. हारिस रउफ़ ने ओवर में मैच की दिशा बदली, तो उनकी चर्चा भी ख़ूब हुई. रऊफ़ ने कुल तीन विकेट लिए.

मैच के बाद ख़ूब सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले हारिस रऊफ़ की गति की भी चर्चा होने लगी. रऊफ़ आजकल 150 किलोमीटर प्रति घंटे से कुछ ज़्यादा की रफ़्तार से गेंद फेंक रहे हैं. जब रफ़्तार की बात होगी और पाकिस्तान की चर्चा होगी तो शोएब अख़्तर का नाम कैसे नहीं आएगा.

यूट्यूब पर एक लाइव सेशन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट से इससे जुड़ा एक रोचक सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी ख़ूब चर्चा हो रही है.

सलमान बट से ये पूछा गया कि हारिस रऊफ़ शोएब अख़्तर की तरह लोकप्रिय क्यों नहीं हो पा रहे हैं?

इसका जवाब सलमान बट ने कुछ यूँ दिया- ये किसी भारतीय की तुलना शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन से करने जैसा है. आप रातभर में ऐसे नहीं बन जाते. शोएब अख़्तर जैसे गेंदबाज़ दो-तीन ओवर्स में टेस्ट मैच बदल देते थे. हारिस रऊफ़ ने तो अभी तक कोई टेस्ट मैच तक नहीं खेला है. आप इस तरह मशहूर नहीं हो सकते.

सलमान बट ने कहा, "शोएब अख़्तर ने अपने करियर के आख़िरी मैच में 159.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. हारिस अभी नौजवान हैं, लेकिन अभी तक मैंने किसी को उस तेज़ी से गेंदबाज़ी करते नहीं देखा है. हारिस लोकप्रिय हैं, वे भी पाकिस्तान के स्टार हैं. लेकिन आप 2-3 गेम्स में शोएब अख़्तर या वसीम अकरम नहीं बन सकते. वो भी किसी एक फ़ॉर्मेट में खेलते हुए."

सलमान बट की प्रतिक्रिया

सलमान बट ने टेस्ट मैच की अहमियत का भी ज़िक्र किया और कहा कि हारिस को अभी पाँच दिनों के मैच में अपने को साबित करने की ज़रूरत है, तभी उनकी तुलना किसी से की जा सकती है.

उन्होंने कहा- आपको टेस्ट खेलना पड़ेगा. आपको पाँचों दिन खेलना पड़ेगा. आपको सुबर, दोपहर और शाम के सत्र में 150 के ऊपर गेंदबाज़ी करनी पड़ेगी. ये टी-20 मैचों में चार ओवर्स फेंकने की तरह नहीं है. आपकी तुलना सिर्फ़ टी-20 के आधार पर नहीं हो सकती. पहले आपको पाँच दिन खेलना सीखना होगा. अभी उन्हें काफ़ी कुछ हासिल करना होगा.

पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ये कहा था कि हारिस रऊफ़ पर भी भार बढ़ रहा है. इस पर सलमान बट ने कहा कि हारिस पर कहाँ लोड है, उन्होंने तो एक भी टेस्ट मैच अभी तक नहीं खेला है और वनडे भी उन्होंने काफ़ी कम खेला है.

उन्होंने शाहीन शाह अफ़रीदी से हारिस की तुलना को भी ख़ारिज किया. सलमान बट ने कहा कि शाहीन पर ज़्यादा लोड है क्योंकि वे सभी फ़ॉर्मेट में खेलते हैं. घायल होने के कारण शाहीन शाह अफ़रीदी एशिया कप में नहीं खेल पाए थे. पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप की टीम में उन्हें शामिल किया है.

शोएब अख़्तर बनाम हारिस रऊफ़

टेस्ट मैच

शोएब अख़्तर: 46 टेस्ट, 178 विकेट

हारिस रऊफ़- 00 टेस्ट, 00 विकेट

वनडे मैच

शोएब अख़्तर: 163 मैच, 247 विकेट

हारिस रऊफ़- 15 मैच, 29 विकेट

टी-20आई

शोएब अख़्तर: 15 मैच, 19 विकेट

हारिस रऊफ़: 45 मैच, 56 विकेट

शोएब अख़्तर की कहानी

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से चर्चित शोएब अख़्तर ने वर्ष 1997 में पाकिस्तान के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था.

शोएब अख़्तर की चर्चा सबसे पहले 1999 में भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ से शुरू हुई. बाद में 1999 के क्रिकेट विश्व कप में भी शोएब ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

1999 में कोलकाता में एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप के मैच के दौरान शोएब अख़्तर ने आठ विकेट लिए. इनमें राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के विकेट भी शामिल थे. शोएब ने लगातार दो गेंदों पर दोनों को बोल्ड किया था.

2003 के विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद शोएब को पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन इसी साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उन्हें टेस्ट टीम में फिर जगह मिली क्योंकि पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था.

2004 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में शोएब की टीम को लेकर प्रतिबद्धता पर सवाल उठे और ये सवाल कोई और नहीं बल्कि कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने उठाए. पाकिस्तान वो सिरीज़ भारत से हार गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब के घायल होने को लेकर जाँच टीम बनाई जिसने आरोपों को ख़ारिज कर दिया था.

इसके बाद शोएब अख़्तर टीम में आते-जाते रहे. कभी-कभी बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. बीच-बीच में घायल भी हुए.

लेकिन अपने पूरे करियर के दौरान उनकी चर्चा दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में होती रही. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख़्तर के नाम है.

(कॉपी - पंकज प्रियदर्शी)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)