IPL: कुलदीप यादव को लेकर ऋषभ पंत के फ़ैसले पर सवाल

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

यह लो स्कोर मैच था. लेकिन दोनों टीमों के बीच अंतिम कुछ ओवरों को छोड़ दें तो संघर्ष बराबर चलता रहा.

कोलकाता ने अपने बल्लेबाज़ों की ख़राब शुरुआत से मैच को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया. दिल्ली ने भी बग़ैर खाता खोले ही पहला विकेट गँवाया लेकिन आख़िरी ओवरों में जहाँ कोलकाता ने विकेटें गंवाईं, दिल्ली के मध्य क्रम ने मज़बूती दिखाई. पिच पर डटे रहे और एक आसान सी दिख रही जीत को थोड़ा संघर्ष करने के बाद जीत लिया.

दिल्ली की पारी शुरुआत शून्य पर पहला विकेट गिरने से हुई. 17 पर दो विकेट गिर जाने के बाद डेविड वॉर्नर और ललित यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इस साझेदारी के टूटने के साथ ही अगले दो रन बनने में तीन खिलाड़ी (वॉर्नर, ललित यादव और कप्तान पंत) आउट हो गए.

पाँच विकेट गिरने तक दिल्ली का स्कोर 84 रन था तो कोलकाता ने भी अपना पाँचवां विकेट 83 के स्कोर पर गँवाया था. दोनों टीमों के पाँचवें आउट होने वाले खिलाड़ी उनके कप्तान थे.

यानी जब दोनों की आधी टीम पविलियन लौटी तब हालात लगभग समान थे. दिल्ली ने मिडिल ओवर्स में तेज़ी से विकेट गँवाने के बाद अंतिम ओवरों में संयम दिखाया तो वहीं कोलकाता के खिलाड़ियों में पिच पर आते ही पविलियन लौटने की होड़ लगी थी.

कोलकाता ने 35 के स्कोर पर दो विकेटें गंवाईं, 83 के स्कोर पर फिर दो विकेटें गंवाईं और 145-146 के बीच तीन विकेटें गंवाई. 35 के स्कोर पर दोनों विकेटें कुलदीप यादव ने लीं. फिर जब 83 के स्कोर पर कप्तान अय्यर और आंद्रे रसेल आउट हुए तो उन्हें भी पविलियन लौटाने वाले कुलदीप यादव ही थे.

कोलकाता की पारी में ये बड़ा झटका था और रही कसर कोलकाता की पारी के आख़िरी ओवर में मुस्तफिज़ुर रहमान ने पूरी कर दी.

यह बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का 50वां मैच भी था

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

इमेज कैप्शन, यह बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का 50वां मैच भी था

एक दिन पहले गुजरात और हैदराबाद के बीच मैच में भी टर्निंग पॉइंट यही आख़िरी ओवर था. तो कोलकाता की पारी में भी यह आख़िरी ओवर कई मायने में निर्णायक साबित हुआ.

जहाँ एक दिन पहले इसी आख़िरी ओवर में 25 रन बटोरे गए थे तो गुरुवार को यह आख़िरी ओवर गेंदबाज़ के नाम रहा. मुस्तफिज़ुर रहमान के इस ओवर में कोलकाता ने अपनी तीन विकेटें गंवाईं और रन दिए केवल दो.

भले ही नीतीश राणा ने कोलकाता को संकट से उबारने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके पास गेंदें कम पड़ गईं. स्कोरबोर्ड पर टोटल केवल 146 रन ही बन सका.

क्रिकेट के दिग्गज़ सुनील गावसकर हमेशा कहते हैं कि इन फॉर्म बैट्समैन को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए. कोलकाता के नीतीश राणा के पास भी ये मौक़ा होता अगर वे बल्लेबाज़ी के लिए थोड़ा पहले उतारे जाते.

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

कुलदीप के चार विकेट- चहल और पर्पल कैप की रेस पर कुलदीप ने क्या कहा?

कुलदीप यादव ने चार विकेटें लेकर कोलकाता की रीढ़ पूरी तरह से तोड़ दी. सात ओवर में जब कोलकाता की टीम दो विकेट पर 4.85 की धीमी रन गति से केवल 34 रन ही जोड़ सकी थी तब पंत ने कुलदीप को गेंद थमाई.

कुलदीप ने कप्तान को निराश नहीं किया और लगातार दो गेंदों पर नए खिलाड़ी बाबा इंद्रजीत और वेस्ट इंडीज़ के पुराने दिग्गज़ सुनील नरेन को आउट कर दिया. 34 पर दो विकेट से कोलकाता का स्कोर 37 पर चार विकेट हो गया.

फिर जब एक ओर से अक्षर पटेल पिच पर जमने लगे तो कप्तान पंत ने फिर गेंद कुलदीप को थमाई. कुलदीप ने आते ही कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का कैच अपने कप्तान को गिफ़्ट किया (अय्यर का कैच ईशांत ने ही पकड़ा था) तो दो गेंदे बाद ही आंद्रे रसेल को भी स्टंप आउट करा दिया.

मैच के बाद कुलदीप ने इन चार विकेटों में से आंद्रे रसेल को आउट करना सबसे अहम बताया. उन्होंने कहा कि, "चार विकेटों में से रसेल को प्लान करके आउट करना मुझे सबसे अच्छा लगा."

कुलदीप ने कहा, "चहल से कोई कॉम्पीटिशन नहीं है, बड़ा भाई है मेरा. पिछले तीन चार सालों से अच्छी गेंदबाज़ी की है उसने, मैं दिल से चाहता हूं कि पर्पल कैप उसे मिले."

पंत ने क्यों नहीं दिया चौथा ओवर?

कुलदीप ने अपने तीन ओवरों में तीन विकेटें ले लीं लेकिन उसके बाद पूरे मैच के दौरान उन्हें अपना चौथा करने का मौक़ा नहीं मिला.

इस पर सोशल मीडिया पर मैसेजेस के बाढ़ आ गए.

पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर, कोच डब्ल्यू वी रमण ने ट्वीट किया, "कुलदीप यादव की अच्छी फॉर्म में वापसी को देखकर अच्छा लगा. उनके लिए अच्छा है और निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए भी."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

एक यूज़र ने लिखा, "ऋषभ पंत को अभी कप्तानी के मोर्चे पर बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. कुलदीप के पास एक ओवर बचा था. अगर मुस्तफ़िज़ुर ने वो शानदार अंतिम ओवर न डाला होता तो टोटल 160 के पार होता."

वहीं एक अन्य यूज़र भास्कर गानेकर ने लिखा, "पंत अपने मुख्य गेंदबाज़ कुलदीप के चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कर सके. इसके पीछे भले ही उनकी रणनीत हो सकती है. लेकिन दिल्ली कैपिटल के एक इन-फॉर्म गेंदबाज़ी के रूप में उनसे उनका कोटा पूरा करवाना चाहिए था."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

कोलकाता की बैटिंग के बाद पंत के कुलदीप से चौथा ओवर नहीं करवाने की वजह बताई.

इसकी लगातार चर्चा होती रही तो पंत से मैच के बाद ये पूछा गया. इस पर पंत ने कहा, मैं उन्हें दूसरे छोर से एक ओवर देने की सोच रहा था. फिर सोचा कि दूसरी छोर से गेंद देना चाहिए. इस दौरान ओस से गेंद गीली होती रही तो हमने सोचा कि अब तेज़ गेंदबाज़ों को गेंद थमानी चाहिए.

वहीं मैच के बाद हर्ष भोगले ने कुलदीप से बातचीत की और ट्विटर पर लिखा कुलदीप यादव का आत्मविश्वास लौट आया है और मैं उनके लिए बहुत ख़ुश हूँ. कुल्चा लौट आया. (कुल्चा- कुलदीप और चहल का शॉर्ट फॉर्म. चहल इस टूर्नामेंट में अब तक पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं)

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

उमेश ने भी दिल ख़ुश कर दिया

छोटे से स्कोर को बचाने के लिए उतरी कोलकाता की टीम को पहले ही गेंद पर झटका लगा. उमेश यादव ने पृथ्वी शॉ को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया और मैच को ठीक उसी स्थिति में ले आने में बड़ी भूमिका निभाई जिससे कुछ देर पहले ही अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान कोलकाता गुज़री थी.

उमेश ने शॉ के अलावा डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत के विकेट लिए.

उमेश यादव

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने उमेश की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की. लेकिन उसके बाद एक ओवर में 11 रन दे दिए जिससे रुख पूरी तरह विपक्षी टीम की ओर चला गया. लेकिन इसके बाद जब वो गेंदबाज़ी के लिए वापस लौटे तब दो विकेटें लीं.

श्रेयस बोले, "जब जब मैंने उन्हें गेंद थमाई है, वो प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं, फील्डिंग में भी हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर रहते हैं."

अय्यर कहते हैं, "उमेश लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका हमारी टीम में होना अच्छा है."

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीज़न में लगातार दूसरी बार कोलकाता को हरा दिया.

आईपीएल 2022 में अब आज का मुक़ाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)