IPL: उमरान मलिक की रफ़्तार की चर्चा जीत पर पड़ी भारी

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार के मुक़ाबले में क्रिकेट का हर रोमांच था.
पल-पल बदली परिस्थितियां, कभी मैच हैदराबाद के पक्ष में झुकता तो पल भर में ही गुजरात उसे अपने क़ब्ज़े में कर लेता.
टॉस जीत कर गुजरात ने हैदराबाद को पहले बैटिंग के लिए कहा. 18.1 ओवर तक अभिषेक (65 रन) और मरकराम (56 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 162 रन बनाए.
इसी स्कोर पर छठा विकेट गिरा और शशांक सिंह पिच पर आए. इस ओवर में अगली तीन गेंदें उन्होंने खेलीं.
पहली गेंद पर चौका जड़ दिया, दूसरी पर दो रन दौड़ कर लिए और तीसरे पर एक रन बनाए. 19वें ओवर की बाक़ी तीन गेंदें और 20वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों को जॉनसेन ने खेला और सात रन जोड़े. आख़िरी तीन गेंदों के लिए स्ट्राइक शशांक के हाथों में आ गई. शशांक ने मिडविकेट, स्क्वेयर द विकेट और लॉन्ग ऑफ़ पर लगातार तीन छक्के लगाए और टीम का स्कोर 195 पर ले गए.
शशांक ने केवल छह गेंदों की पारी खेली. तीन छक्के, एक चौका लगाए और आख़िरी ओवर में लगातार तीन छक्के से मैच का रुख़ हैदराबाद के पलड़े में मोड़ा.
फिर जब गुजरात की बैटिंग के दौरान अंतिम छह गेंदों पर जीत के लिए 22 रन बनाने थे; तब राशिद ख़ान, राहुल तेवतिया ने चार छक्के लगाए और हैदराबाद के जबड़े से जीत छीन कर ले गए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
जीत भले ही गुजरात की हुई लेकिन क्रिकेट को चाहने वाली हर जुबां पर बस एक नाम छा गया- उमरान मलिक. मलिक हैदराबाद की ओर से मैदान में थे.
उन्होंने 150 से अधिक की रफ़्तार से एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार-चार स्टंप्स उखाड़ने वाली गेंदें डालीं और कुल पाँच विकेटों के साथ उमरान हर क्रिकेट प्रेमी के दिल पर अपना नाम छोड़ गए.
22 वर्षीय उमरान मलिक जम्मू से हैं और अपने डेब्यू मैच से ही 150 से अधिक की रफ़्तार पर गेंद डाल रहे हैं. गुजरात के ख़िलाफ़ जो पाँच विकेट उन्होंने लिए उसमे से चार खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया.
मैच से पहले वे पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 से बाहर थे. मैन ऑफ़ द मैच प्रदर्शन के बाद 15 विकेटों के साथ अब वह केवल युजवेंद्र चहल (18 विकेट) से नीचे अपनी टीम के साथी टी नटराजन के साथ दूसरे पायदान पर खड़े हैं. साथ ही उमरान अब आईपीएल 2022 के टॉप-6 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' में आ गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उमरान की तारीफ़ में कोई पीछे नहीं
मैच के बाद न केवल गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या उनकी पीठ थपथपाते दिखे बल्कि पूर्व कप्तान, हिटर, फिनिशर, टर्नबनेटर सभी उनकी तारीफ़ों में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे.
सब की होठों पर एक ही नाम था- उमरान मलिक, #UmranMalik
मैच के बाद हर्ष भोगले ने ट्वीट किया, "कुछ स्काउट्स को जम्मू भेजो. जहाँ से वो आए हैं, वहाँ और भी होने चाहिए!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उमरान मलिक की तारीफ़ चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने लिखा, "एक सितारे का जन्म हुआ."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, "लाजवाब क्रिकेट मैच!! उमरान मलिक की शानदार स्पेल लेकिन सिर्फ़ एक गेंदबाज़ आपके लिए मैच नहीं जीत सकता! राशिद ख़ान बहुत ख़ूब, राहुल तेवतिया ग्रेट पार्टनरशिप. और ये नेहरा जी की स्माइल 😁 ऑफ़ साइड. #SRHvsGT #IPL2022 अपने शबाब पर."
इरफ़ान पठान ने लिखा, "उमरान पेस का मलिक."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
वहीं टर्नबनेटर हरभजन सिंह ने लिखा, "उमरान मलिक आईपीएल से सामने आया एक और युवा खिलाड़ी है. आज रात उसने पाँच विकेट लिए हैं. वह हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है. अच्छी गेंदबाज़ी लड़के."
उमरान की तेज़ गति से गेंद डालने की क्षमता का ज़िक्र पूरे आईपीएल के दौरान चलता रहा है. उमरान और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच सबसे तेज़ गेंद डालने की रेस लगी है. गुजरात के ख़िलाफ़ उमरान ने 153 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंद डाली, उनकी तारीफ़ करते दिग्गज़ क्रिकेटर सुनील गावसकर भी नहीं चूके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
लोगों ने बीसीसीआई से उमरान को एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में जगह देने की मांग तक कर डाली. और साथ ही फिटनेस पर ध्यान रखने की सलाह भी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
150 से अधिक की तेज़ रफ़्तार से विकेटें उखाड़ने वाले उमरान मलिक मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य टूर्नामेंट जीतने का है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
शशांक सिंह
उमरान मलिक के साथ जिस खिलाड़ी ने अपनी तेज़ पारी की बदौलत खूब प्रशंसा बटोरी वो हैं 30 वर्षीय शशांक सिंह. शशांक ने हैदराबाद की पारी में आखिरी तीन गेंदों पर छक्के लगाए. वो इस आईपीएल के सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों को सीमा के बाहर भेज रहे थे.
हैदराबाद की पारी के अंतिम ओवरों के दौरान शशांक सिंह ने जिस तेज़ी से रन बटोरे उससे टीम का स्कोर 195 पर जा पहुँचा. शशांक ने केवल 6 गेंदों पर 416 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बना डाले.
शशांक सिंह की इस यादगार पारी के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी उनकी सराहना की. उन्होंने लाखों लोगों को सपने दिखाने के लिए उन्हें बधाई दी और साथ ही अज्ञात लोगों को अवसर देने के लिए आईपीएल की भी तारीफ़ की.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
अभिषेक, मरकराम, साहा की फ़िफ़्टी
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी में जहाँ ओपनर अभिषक शर्मा और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मरकराम ने फ़िफ़्टी लगाई वहीं मैच की सबसे बड़ी पारी खेली गुजरात के रिद्धिमान साहा ने.
अभिषेक शर्मा स्पिनरों पर, ख़ास कर राशिद ख़ान की गेंदों पर हावी हो रहे थे. तो मरकराम ने तेज़ गेंदबाज़ों को निशाने पर लिया. अभिषेक की अर्धशतकीय पारी के दौरान क्रिकेट के दिग्गज़ सुनील गावसकर कमेंट्री के दौरान उनके शॉट्स की तारीफ़ करते नज़र आए.
गुजरात की जीत की नींव रखी रिद्धिमान साहा ने. वो एक छोर से डटे रहे, तेज़ गति से रन बनाते रहे और इस अर्धशतकीय पारी के दौरान गुजरात का रन रेट आठ से कम नहीं होने दिया.
केन विलियम्सन ने बहुत अच्छी फील्डिंग सजाई लेकिन रिद्धिमान साहा उनके बीच से रन चुराने और लगभग हर ओवर में बाउंड्री लगाने में सफल हो जाते. वॉशिंगटन सुंदर के ख़िलाफ़ उनके फुटवर्क देखने लायक थे.
वे गेंदबाज़ के हाथ से गेंद छूटने के पहले ही उसकी लंबाई को भली भांति पहचानते हुए केवल 28 गेंदों पर अर्धशतक और इस मैच का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 68 रन (केवल 38 गेंदों पर) बना कर आउट हुए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
राशिद ख़ान और राहुल तेवतिया
राशिद ख़ान (11 गेंदों पर 31 रन) और राहुल तेवतिया (21 गेंदों पर 40 रन) ने आतिशी बल्लेबाज़ी की. ख़ास कर अंतिम ओवर में जहाँ तेवतिया ने एक छक्का लगाया वहीं राशिद ने तीन छक्के जड़े और मैच जीत लिया.
शशांक सिंह ने हैदराबाद के लिए आख़िरी ओवर में जितने रन बटोरे ठीक उतने ही राशिद और तेवतिया ने भी बटोरे.
राशिद ख़ान और तेवतिया ने इससे पहले भी इसी तरह की पारी खेल कर गुजरात को जीत दिलाई है.
राशिद ख़ान ख़ास कर इस आईपीएल में एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे हैं.
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बातचीत में उन्होंने अपने उस ख़ास शॉट के बारे में बताया जिसमें वो बैट को गेंद हिट करने के बाद वापस पीछे की ओर ले जाते हैं, न कि कंधे की ओर.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
राशिद ने उसे 'स्नेक शॉट' का नाम दिया है. ये ठीक उसी तरह है जैसे सांप डसने के लिए अपना फन आगे करता है और फिर एक ही झटके में पीछे की ओर ले जाता है. उन्होंने बताया कि "इस शॉट को सही से पूरा करने के लिए अपनी कलाई पर काम किया है और उसे मजबूत बनाया है."
मैच के बाद जब सुनील गावसकर ने राशिद ख़ान से पूछा कि एक स्पिनर के रूप में क्या प्लान है तो उन्होंने कहा, "आप अपनी लाइन और लेंथ को मिस नहीं कर सकते, नहीं तो रन बनेंगे. इस पिच पर गेंद नहीं घूम रही है. लाल मिट्टी है तो बाउंस अच्छा है, यानी गेंद नीचे नहीं रहती."
राशिद कहते हैं कि ऐसे में अगर अपनी लाइन और लेंथ को बरकरार रखे तो विकेटें मिलेंगी और रन गति पर भी अंकुश लगेगा.
मैच के दौरान तेवतिया से उन्होंने क्या बात की इस पर राशिद कहते हैं, "हमने आपस में बात की कि हमारी गेंदबाज़ी के दौरान आख़िरी ओवर में 25 रन हो गए तो हम भी ये रन कर सकते हैं. बस एक काम करना है कि हमें फ़ोकस करना है. यॉर्कर नहीं डालेगा, ये लेंथ बॉल डालेगा. अगर फुलटॉस मिली तो उसे मिस नहीं करना है, उसे क्लियर करना होगा. इसके बाद भी अगर कोई एक गेंद मिस हो गई तो पैनिक नहीं करना है. माही भाई ने किया है. उनका काम कूल था."
राशिद धोनी के जिस पारी की बात कर रहे थे, पढ़ें उसके बारे में-धोनी ने आख़िरी चार गेंदों में ऐसे पलट दी बाज़ी
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
अब आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला होना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















