पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में प्रैक्टिस के दौरान लगाया झंडा, छिड़ी बहस

प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी झंडा लगाने के परंपरा की शुरुआत सक़लैन मुश्ताक़ ने की

इमेज स्रोत, Pakistan Cricket Board

इमेज कैप्शन, प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी झंडा लगाने के परंपरा की शुरुआत सक़लैन मुश्ताक़ ने की
    • Author, रेहान मसूद
    • पदनाम, बीबीसी बांग्ला, ढाका

टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद इन दिनों बांग्लादेश का दौरा कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वहाँ एक घटना को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल मीरपुर के क्रिकेट ग्राउंड में टीम ने पाकिस्तान का झंडा लगाकर प्रैक्टिस किया है जिसे लेकर टीम को आलोचना का निशाना बनाया गया है, साथ ही इस पर एक बहस भी छिड़ गई है.

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम पिछले कुछ महीनों से प्रैक्टिस सेशन में झंडा लगाती रही है.

पाकिस्तान टीम बांग्लादेश में तीन ट्वेंटी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला ट्वेंटी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस के दौरान लगाया झंडा, उठे सवाल

सोशल मीडिया पर कई आलोचकों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के संबंधों में ऐतिहासिक तनाव का हवाला देते हुए कहा है कि प्रैक्टिस के दौरान झंडा लगाने का मक़सद एक "राजनीतिक संदेश" देना है. हालांकि, कई लोग खेल के ही मूड में रहना चाहते हैं.

बताया गया है कि पाकिस्तान ने ऐसा पहली बार नहीं किया है.

इसी साल वर्ल्ड कप से पहले जब सितंबर के महीने में न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे में आई थी तब भी प्रैक्टिस के दौरान फ़ील्ड में पाकिस्तान का झंडा लगाया गया था.

मीरपुर क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही प्रैक्टिस की एक तस्वीर

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, मीरपुर क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही प्रैक्टिस की एक तस्वीर

सक़लैन मुश्ताक ने की थी शुरुआत

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर इब्राहिम बदीस ने बीबीसी बांग्ला से कहा, "इस प्रक्रिया को मुख्य कोच सक़लैन मुश्ताक़ ने शुरू किया था."

इससे पहले पाकिस्तान की अंडर-16 और अंडर-19 टीमों की प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान का झंडा लगाया जा चुका है.

मिस्बाह-उल-हक़ के बाद, सक़लैन मुश्ताक़ ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला है.

वीडियो कैप्शन, बाबर आज़म को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' न चुनने पर सवाल

इब्राहिम बदीस ने बीबीसी बांग्ला सेवा को बताया कि सक़लैन मुश्ताक़ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में झंडा लगाकर प्रैक्टिस शुरू की थी. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही किया गया.

सक़लैन मुश्ताक़ ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कहा था कि, "यह टीम देश का प्रतिनिधित्व करती है और झंडे से ऐसा महसूस होता है, जैसे कि 22 करोड़ लोग हमारे साथ हैं."

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया विभाग ने कहा है कि वह इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान को अपनी ड्रीम टीम मिल गई है?

मैच के दौरान झंडे को लेकर नहीं है कोई विशेष नियम, क़ानून

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान मैदान या प्रैक्टिस में झंडा लगाने के बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास कोई विशेष नियम और क़ानून नहीं हैं.

दुनिया भर में मैचों के दौरान ख़ास तौर से द्विपक्षीय सिरीज़ में भाग लेने वाली टीमों के देशों के झंडे भी फ़हराये जाते हैं.

मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में खड़े होकर अपने-अपने देश का राष्ट्रगान भी गाते हैं.

साल 2014 मीरपुर में एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दर्शकों पर स्टेडियम में विदेशी झंडे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

हालांकि, एक दिन के बाद ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कड़ी आलोचना के कारण ये प्रतिबंध हटा लिया गया था.

वीडियो कैप्शन, हसन अली से कैच छूटना टर्निंग प्वाइंट क्यों नहीं था?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)