पाकिस्तान में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड का दौरा रद्द होने से मायूसी और नाराज़गी

इमेज स्रोत, Pacific Press
न्यूज़ीलैंड के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान का दौरा रद्द होने से वहाँ के क्रिकेट खिलाड़ियों, अधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों में काफ़ी मायूसी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त चेयरमैन रमीज़ राजा ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के फ़ैसले की आलोचना की है और कहा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर बहाना बनाया जा रहा है.
एक वीडियो बयान जारी करके रमीज़ राजा ने कहा है कि पश्चिमी देशों का गुट इकट्ठा होकर ऐसे फ़ैसले लेता है. उन्होंने इस पर आपत्ति जताई कि पाकिस्तान को लेकर इन देशों का नज़रिया नहीं बदला है.
रमीज़ राजा ने कहा, "इंग्लैंड के पाकिस्तान के दौरा रद्द करने से सख़्त मायूसी हुई, लेकिन ये संभावित भी था. इसलिए कि ये वेस्टर्न ब्लॉक जो हैं, वो इकट्ठे हो जाते हैं दुर्भाग्य से. और फिर ये एक दूसरे को बैक करने की कोशिश करते हैं. सुरक्षा ख़तरे का हवाला देकर आप कुछ भी फ़ैसला ले सकते हैं और ग़ुस्सा इसी बात का है."
उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूज़ीलैंड ने अपना दौरा रद्द करते समय ये नहीं बताया कि सुरक्षा ख़तरा कैसा था. रमीज़ राजा ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियाँ जिस माहौल में काम करती हैं, उससे अंदाज़ा लग जाता है कि वो कितनी तैयार रहती हैं, लेकिन उनसे भी ख़ुफ़िया जानकारी शेयर नहीं की जाती.
पिछले दिनों न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान पहुँचने के बाद मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुरक्षा ख़तरे का हवाला देकर अपना दौरा रद्द कर दिया था. उस फ़ैसले पर भी पाकिस्तान में काफ़ी मायूसी और नाराज़गी थी.
सोमवार को ईसीबी ने एक बयान जारी करके पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द करने की घोषणा की थी. अपने बयान में ईसीबी ने कहा था कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ की मानसिक और शारीरिक बेहतरी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ईसीबी ने अपने बयान में आगे कहा- ख़ासकर ऐसे समय में, जब हमें पता है कि इस इलाक़े में यात्रा करने को लेकर ज़्यादा चिंताएँ हैं. हमारा मानना है कि पहले से कोविड को लेकर कई तरह की पाबंदियों का सामना कर रहे खिलाड़ियों पर ज़्यादा दबाव बनाना ठीक नहीं.
ईसीबी का कहना है कि इंग्लैंड की पुरुष टी-20 टीम के लिए ये और भी जटिल है, क्योंकि इन परिस्थितियों में टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए आदर्श माहौल नहीं होगा. टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इंग्लैंड के फ़ैसले से नाराज़ रमीज़ राजा ने कहा, "ये लोग बहाने ढूँढ़ते हैं. यहाँ से निकलने के लिए. कभी सुरक्षा, तो कभी खिलाड़ियों का डर, तो कभी वे मानसिक रूप से थके हुए हैं. यही हमारी क्रिकेट इकॉनॉमी बहुत बड़ी होती, तो ये कभी इनकार नहीं करते. अगर हमारी क्रिेकेट टीम दुनिया की बेहतरीन टीम होती, तो कभी इनकार नहीं करते. तो सबक यही है कि हमें अपनी क्रिकेट की इकॉनॉमी बहुत बेहतरीन करनी है. बहुत बड़ी करनी है."
आलोचना

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI
रमीज़ राजा ने आगे कहा- अगर क्रिकेट बिरादरी इस चीज़ का ख्याल नहीं रखेगी, तो फिर फ़ायदा कुछ नहीं है. मुसीबत में क्रिकेट बिरादरी एक दूसरे के काम आती है. लेकिन अगर इंग्लैंड काम नहीं आएगा, न्यूज़ीलैंड काम नहीं आएगा, तो इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है. आगे चलकर वेस्टइंडीज़ से सिरीज़ है, वो ख़तरे में पड़ सकती है. फिर ऑस्ट्रेलिया से है. लेकिन ये सारा ब्लॉक एक ही है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का. तो गिला किससे करें, क्योंकि ये लोग तो अपने हैं. लेकिन इन्होंने हमें अपना बनाकर नहीं रखा है.
पाकिस्तान में क्रिकेट से जुड़े कई लोगों ने इंग्लैंड के फ़ैसले की आलोचना की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि वो समझ सकते हैं कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा क्यों रद्द किया. लेकिन उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया कि मैच दुबई में भी हो सकते थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने कहा है कि पाकिस्तान की निराशा को समझा जा सकता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने कहा है कि इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने से पीटीवी स्पोर्ट्स को करोड़ो रुपए का नुक़सान होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
पीसीबी चेयरमैन रमीज़ राजा का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूज़ीलैंड के मामले में क़ाग़ज़ी कार्रवाई कर रहा है और वे इसका मुआवज़ा वसूल कर रहेंगे.
उम्मीद

इमेज स्रोत, FAROOQ NAEEM
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि इसका मुआवज़ा हमें मिलेगा और मैं मुआवज़ा लेकर रहूँगा. जहाँ इनको हेड ऑन लेना है, हम वहाँ हेड ऑन लेंगे, कोई रियायत नहीं बरतेंगे. पाकिस्तान के किक्रेट फ़ैन्स अपना ग़ुस्सा निकालें, लेकिन पाकिस्तान टीम को सपोर्ट करके."
रमीज़ राजा ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निशाने पर पहले पड़ोसी देश थे, लेकिन अब उसमें दो नाम और जुड़ गया है, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड.
उन्होंने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप में पहले तो हमारे निशाने पर एक टीम थी, हमारे नेबर्स. लेकिन अब उसमें दो और नाम जोड़ दें न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड. अब हम शिकस्त खाने वाले नहीं हैं. आपने हमारे साथ अच्छा नहीं किया है. और इसका बदला हम मैदाने जंग में उतारेंगे. पाकिस्तान चलता रहेगा, ज़िंदा रहेगा इंशाअल्लाह हमारी क्रिकेट यहाँ फले फूलेगी."
अगले महीने यूएई में टी-20 विश्व कप होना है. पहले इस विश्व कप की मेज़बानी भारत को करनी थी. लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई में कराने का फ़ैसला किया गया. फ़िलहाल आईपीएल भी यूएई में चल रहा है और इसके ठीक बाद विश्व कप का आयोजन होगा.
पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ है. इंग्लैंड की टीम ग्रुप-1 में है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का मैच 24 अक्तूबर को खेला जाएगा.
(कॉपी- पंकज प्रियदर्शी)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












