न्यूज़ीलैंड ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा, जानिए क्या है पूरा मामला

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया है. न्यूज़ीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रावलपिंडी के स्टेडियम में जाने से इनकार कर दिया. यहां पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्हें पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना था.
न्यूज़ीलैंड की टीम 18 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने आई है. दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में तीन एक दिवसीय मुक़ाबला खेला जाना था. इसके बाद लाहौर में पांच टी20 मैचों की सिरीज़ खेलने का कार्यक्रम भी था.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा है कि, "पाकिस्तान में ख़तरे के स्तर में वृद्धि को देखते हुए और न्यूज़ीलैंड टीम के सुरक्षा सलाहकारों से मशविरा करने के बाद फ़ैसला लिया गया है कि न्यूज़ीलैंड यह दौरा जारी नहीं रखेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था.
उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक झटका होगा क्योंकि वो शानदार मेज़बान रहा है. लेकिन हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और हमारा मानना है कि यही एकमात्र विकल्प है."
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने बताया कि अब टीम के वापस लौटने की व्यवस्था की जा रही है.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने भी इस फ़ैसले का पूरी तरह समर्थन किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुरक्षित हैं और हम सभी उनके हित में ही काम कर रहे हैं.
साथ ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि वो सुरक्षा कारणों से टीम की वापसी के बारे में विस्तार से नहीं बता सकते.
क्या बोलीं न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री आर्डर्न
दौरा रद्द होने के बाद न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द करने के न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के फ़ैसले का पूरी तरह समर्थन करती है.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात की और हमारी टीम का ख़याल रखने के लिए उनका धन्यवाद किया."
उन्होंने लिखा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि खेल नहीं हो सका. लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है. हम फ़ैसले का पूरा समर्थन करते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
यह रमीज़ राजा के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद पहली सिरीज़ थी. उन्होंने ट्वीट किया, "बहुत ही अज़ीब दिन है. क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए दुखी हूं. सुरक्षा ख़तरे पर एकतरफा फ़ैसला लेकर दौरे से बाहर होना बहुत निराशाजनक है. ख़ासकर जब इसकी जानकारी नहीं दी गई. न्यूज़ीलैंड किस दुनिया में रह रहा है? आईसीसी में न्यूज़ीलैंड को सुनना होगा."
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के इस फ़ैसले को एकतरफा और निराशाजनक बताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा टीम सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट थी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, "आज न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट को लेकर सतर्क किया गया था और इस सिरीज़ को रद्द करने के एकतरफा फ़ैसला लिया है."
"पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं. न्यूज़ीलैंड टीम के सुरक्षा अधिकारी यहां ठहरने के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट थे."
"पीसीबी तय मैचों को जारी रखना चाहता है. पाकिस्तान और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी मिनट में रद्द किए गए इस दौरे से निराश होंगे."

इमेज स्रोत, PCB
न्यूज़ीलैंड के फ़ैसले पर तीखी प्रतिक्रियाएं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने न्यूज़ीलैंड दौरे के रद्द होने पर कहा, "अचानक सिरीज़ स्थगित किए जाने से बहुत निराशा हुई, यह लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों को चेहरे पर मुस्कान ला सकता था. मुझे अपनी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है. वे हमारे गौरव हैं और रहेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने ट्वीट किया न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट को मार डाला.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वहीं वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इसे निराशाजनक फ़ैसला बताया और कहा कि, "मैं बीते 6 वर्षों से पाकिस्तान में खेल रहा हूं और ख़ुद को सुरक्षित महसूस करता रहा हूं. वहां खेलना मेरे लिए बहुत बढ़िया अनुभव रहा है. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
माइकल वॉन ने ट्वीट किया, "यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्म की बात है. इतनी देरी से लिए गए इस फ़ैसले से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. उम्मीद है कि सुरक्षा मुद्दों को जल्द ही सुलझा कर पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट खेली जाएगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों के लिए सहानुभूति लेकिन यह कथित सुरक्षा वजहों से है तो यह फ़ैसला अन्य टीमों के दौरे को भी प्रभावित करेगा.
अगले ही महीने इंग्लैंड की महिला और पुरुष दोनों टीमों को भी रावलपिंडी में खेलना है. 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर आतंकी हमले के बाद 2019 में पाकिस्तान की धरती पर पहली बार टेस्ट मैच खेला गया था.
जल्द ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने आगामी दौरे को लेकर बयान जारी किया.
उन्होंने कहा कि, "हम स्थिति को पूरी तरह समझने के लिए पाकिस्तान में मौजूद अपनी सुरक्षा टीम के सम्पर्क में हैं. ईसीबी बोर्ड अगले 24-48 घंटों में यह फ़ैसला लेगा कि क्या हम अपना तय दौरा जारी रखेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













