आईपीएल: पोलार्ड की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से जीती मुंबई, चेन्नई को चार विकेट से हराया

केरन पोलार्ड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 27वें मैच में आज मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकटों से हराया.

टॉस जीत कर मुंबई ने सबसे पहले चेन्नई को बल्लेबाज़ी का मौक़ा दिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चार विकेट खोकर 218 रन बनाए और मुंबई को चुनौती पेश की.

तेज़ रफ्तार से रन बनाने की उम्मीद से मैदान में उतरी मुंबई की टीम ने तेज़ शुरुआत की और पूरे मैच के दौरान बढ़िया रन रेट बनाए रखा. टीम ने छह विकेट खोकर चेन्नई की दी चुनौती को पूरा किया और मैच जीत लिया.

मुंबई की पारी

चेन्नई की पारी के बाद उम्मीद थी कि मैच दिलचस्प होगा और ऐसा हुआ भी. मैच की पहली ही गेंद में क्विंटन डिकॉक ने राहुल चहार की गेंद को बाउंड्री की तरफ भेज खेल का आगाज़ किया.

उनका साथ देने आए राहुल शर्मा भी मौक़े का फायदा उठाने से नहीं चूके और शुरूआती कुछ ओवरों में दोनों ने दस रन प्रति ओवर का रन रेट बरकरार रखा.

चेन्नई के लिए पहली कामयाबी गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर सातवें ओवर में ले कर आए जब उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लिया. एक्सट्रा कवर की तरफ जाने वाली रोहित की गेंद को गायक्वाड ने लपक लिया.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक का विकेट गिरा. लेकिन फिर केरन पोलार्ड और कृणाल पांड्या ने पारी को संभाला और तेज़ गति से रन बनाए. रविंद्र जडेजा के एक ओवर में पोलार्ड ने तीन छक्के जड़े तो शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी की गेंदों पर भी पोलार्ड और कृणाल की चौकों-छक्कों की बौछार जारी रही.

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, सूर्यकुमार यादव

कृणाल की तेज़ गति पर ब्रेक लगाया सैम कुरियन ने. उन्होंने कृणाल को एलबीडब्ल्यी आउट किया, जो उस वक्त 32 के निजी स्कोर पर खोल रहे थे.

लेकिन अब तक 170 रन बना चुकी मुंबई की टीम का लक्ष्य नज़दीक था और उसके पास जीतने के उत्साह भी था.

हार्दिक मैदान में उतरे और उन्होंने पोलार्ड का पूरा साथ देने की कोशिश की. लेकिन कुरियन की गेंद के सामने वो नहीं टिक पाए. एक और गेंद के बाद जेम्स नीशम का विकेट भी कुरियन ने झटक लिया.

लेकिन क्रीज़ पर डटे रहे पोलार्ड ने आख़िरी ओवर में दो चौके और एक छक्के का साथ शानदार 16 रन बना कर मैच का समापन किया. उन्होंने 34 गेंदों पर आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से 87 बनाए.

गेंदबाज़ों की बात करें तो लुंगी एनगिडी और शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए वरदान साबित हुए. लुंगी एनगिडी ने चार ओवर में 62 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया, जबकि शार्दुल ने चार ओवर में 56 रन दिए और केवल एक विकेट लिया.

सैम कुरियन ने 8.50 रन की इकोनॉमी दर को बरकरार रखते हुए चार ओवर में 34 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए.

फ़ॉफ डू प्लेसिस

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, फ़ॉफ डू प्लेसिस

चेन्नई की पारी

चेन्नई की तरफ से क्रीज़ पर उतरे ऋतुराज गायक्वाड और मोइन अली. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद में चौका जड़ कर गायक्वाड ने इशारा दिया कि वो धीमा खेलना नहीं चाहते. लेकिन एक और गेंद के बाद लेग साइड की तरफ गेंद भेजने की कोशिश में वोहांर्दिक पांड्या को कैच दे बैठे.

उनकी जगह पर फ़ॉफ डू प्लेसिस मैदान में आए तो धवल कुलकर्णी के पहले ओवर में उन्होंने एक चौके औऱ एक छक्के की मदद से कुल 11 रन बटोरे.

मोइन अली ने भी बखूबी उनका साथ दिया और तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर 11 रन बटोर लिए.

संभल कर खेलते हुए दोनों ने दस ओवर चार गेंदों तक साझेदारी की और 89 रन बनाए. जसप्रीत बुमरा की गेंद पर मोइन अली 35 गेंदों पर 58 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए.

मैच के ग्यारहवें ओवर में जहां जसप्रीत बुमरा ने एक विकेट लिया वहीं ये ओवर उनकी टीम के लिए महंगा साबित हुआ. इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौका दिया.

इसके बाद तो जैसे चेन्नई के विकेट एक के बाद एक गिरने लगे. पहले पोलार्ड ने फ़ॉफ डू प्लेसिस का विकेट चटकाया और फिर अगली ही गेंद में सुरेश रैना का.

अंबाति रायडु

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

अंबाति रायडु और रविंद्र जडेजा मे पारी को संभाला और शानदार साझेदारी की. सत्राहवां ओवर टीम के लिए फिर महंगा साबित हुआ जिसमें बुमरा ने एक 21 रन दे डाले. चेन्नई की टीम अपने पूरे फॉर्म में नज़र रही थी और बुमरा की गेंदों का पूरा फायदा ले रही थी

मैच का अंत भी शानदार रहा. धवल कुलकर्णी की गेंद पर रायडू ने एक छक्का और एक चौका मार कर 27 गेंदों पर 72 के निजी स्कोर पर मैच को ख़त्म किया और कुल 218 रन बनाए.

कह सकते हैं कि मुंबई के सभी गेंदबाज़ टीम के लिए महंगे साबित हुए. बुमरा ने चार ओवर में 56 रन दिए तो धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में 48 रन, ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 42 रन, जेम्स नीशम ने दो एवर में 26 रन दे डाले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)