MIvsRR: डिकॉक की दमदार पारी, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल में गुरुवार को खेले गए 24वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया.
उसने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर ही पा लिया और इस मैच के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक जिन्होंने 70 रनों की नाबाद पारी खेली.
राजस्थान के 172 रनों के लक्ष्य के बाद खेलने उतरी मुंबई की टीम ने बेहद संभलकर मैच आगे बढ़ाया.
सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाज़ी करनी शुरू की लेकिन क्रिस मॉरिस के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा मिड ऑन पर चेतन साकरिया को कैच थमा बैठे.
रोहित शर्मा 17 गेंदों में 14 रन बनाकर गए तब तक टीम का स्कोर 1 विकेट के नुक़सान पर 49 रन था.
हालांकि, दूसरी ओर क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज़ जमे हुए थे और उनका साथ देने सूर्यकुमार यादव आए और आते ही उन्होंने पांच गेंदें खेलीं जिसमें तीन चौके लगाए.
हालांकि, सूर्यकुमार अपनी चमक ज़्यादा देर तक नहीं बिखेर पाए और 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर मॉरिस ने उन्हें बटलर के हाथों कैच आउट कराया.
सूर्यकुमार 10 गेंदों में 3 चौके की बदौलत 16 रन बनाकर गए. 10 ओवर में मुंबई तब तक 2 विकेट के नुक़सान पर 87 रन ही बना पाई थी.
जब डिकॉक से बनी रहीं उम्मीदें

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर डिकॉक ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा किया.
14वें ओवर में चेतन साकरिया की चौथी गेंद पर डिकॉक का एक मुश्किल कैच यशस्वी जायसवाल छोड़ बैठे जो कि आगे टीम पर बहुत भारी पड़ा.
14 ओवर तक मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 119 रन था और तब टीम को 36 गेंदों में 53 रन की ज़रूरत थी. क्रीज़ पर डिकॉक और क्रुणाल पांड्या जमे हुए थे.
आख़िरी 5 ओवरों में जीत के लिए मुंबई को 41 रनों की ज़रूरत थी. डिकॉक और क्रुणाल पांड्या को क्रीज़ पर देखते हुए लक्ष्य मुश्किल नहीं था. हालांकि, 17वें ओवर में यह जोड़ी टूट गई.
17वें ओवर की चौथी गेंद पर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने क्रुणाल पांड्या को क्लीन बोल्ड किया. पांड्या 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हालांकि, उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कीरोन पोलार्ड टीम को जीत की दहलीज़ पर आसानी से ले गए.
सैमसन-बटलर की बदौलत 172 रन की चुनौती

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के आगे जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था.
राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए थे.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 24वें मुक़ाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर उतरे थे और उन्होंने शुरू से अच्छे शॉट लगाने शुरू कर दिए थे.
पाँचवें ओवर में जयंत यादव की पहली गेंद पर जॉस बटलर को जीवनदान मिला इसका फ़ायदा उन्होंने उठाया और उन्होंने लगातार एक चौका और छक्का लगाया.
पाँच ओवर में राजस्थान ने बिना नुक़सान के 33 रन बना लिए थे.
राहुल चाहर की स्पिन में उलझी टीम

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आठवें ओवर की चौथी गेंद पर लेग स्पिनर राहुल चाहर ने मुंबई को पहली सफलता दिलाते हुए बटलर को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया.
बटलर ने 32 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 41 रन बनाए.
बटलर के बाद आए कप्तान संजू सैमसन ने शुरू से अपने हाथ खोल दिए और अच्छे शॉट लगाने शुरू कर दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
लेकिन 10वें ओवर में राहुल चाहर ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने जायसवाल को गुगली में उलझाकर उन्हें कॉट एंड बॉल आउट कराया.
राहुल चाहर ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए थे.
जायसवाल 20 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर गए.
10 ओवर तक राजस्थान ने दो विकेट के नुक़सान पर 91 रन बना लिए थे. अगले पाँच ओवरों में संजू सैमसन और शिवम दुबे बड़े शॉट नहीं खेल पाए और 15 ओवर तक टीम का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 126 रन था.
16वें ओवर से सैमसन और दुबे ने तेज़ खेल दिखाना शुरू कर दिया और तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के 16वें ओवर में 14 रन निकाले.
जसप्रीत बुमराह ने 17वां ओवर डाला और सिर्फ़ पाँच रन दिए.
18वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सैमसन से बदला लेते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड किया. सैमसन ने 27 गेंदों पर पर पाँच चौकों की बदौलत 42 रन बनाए. हालांकि, इस ओवर में भी बोल्ट ने 10 रन लुटाए.
19वें ओवर की अपने पाँचवीं गेंद पर बुमराह ने शिवम दुबे को कॉट एंड बॉल आउट कराया. फ़ुल टॉस गेंद को दुबे खेल नहीं पाए और 31 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. बुमराह ने इस ओवर में सिर्फ़ चार रन दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अंतिम ओवर तेज़ गेंदबाज़ कुल्टर-नाइल ने किया. उनकी पहली गेंद पर चौका लगा उसके बाद दो गेंदें खाली गईं, चौथी गेंद पर एक रन गया और पाँचवीं गेंद नॉ बॉल थी. उनकी अंतिम गेंद पर चार रन गए. पूरे ओवर में उन्होंने 12 रन दिए.
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में नेथन कुल्टर-नाइल को जगह दी थी जबकि ईशान किशन बाहर थे और राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं था.
टीमें:
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, नेथन कुल्टर-नाइल.
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















