IPL: राहुल की लय से बिगड़े रोहित के तार, पंड्या बंधु और किशन सब बेकार

केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, केएल राहुल पाँच मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 221 रन कर ऑरेंज कैप की रेस में 10 रन के अंतर से दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

केएल राहुल हार की हैट्रिक से उबरते हुए जीत के साथ लौटने के लिए शुरू से ही आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे.

चेहरे पर वही ख़ामोशी थी लेकिन इरादे पक्के थे. पहले अपने गेंदबाज़ों के हक में फ़ैसला लिया.

फिर विकेट पर ऐसे जम गए कि अंत तक आउट ही नहीं हुए. तीसरा अर्ध शतक मारा. ऑरेंज कैप के बहुत क़रीब पहुँचे और सबसे अहम लगातार तीन हार के बाद टीम को पहली जीत दिलाई.

पहले गेंदबाज़ी लेने पर वे बोले, "इस पर कोच से लंबी बात हुई. विकेट मुश्किल थी. शुरुआती मैचों में हमने पहले बैटिंग की और गेंदबाज़ हमेशा दबाव में रहे. उन्हें भी शुरू में गेंदबाज़ी का फ़ायदा मिलना चाहिए था. हमने सुना था कि ओस-ओस रहेगी, कितनी रहेगी ये अंदाज़ा नहीं था. लेकिन ये अच्छा रहा."

कुलदीप बिश्नोई

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, कुलदीप बिश्नोई

मैग्रा-मुरली के दर्शन

उनका ये आत्मविश्वास ही था कि जब गेंदबाज़ी करने उतरे तो उनके गेंदबाज़ों ने कप्तान के फ़ैसले के मुताबिक़ विपक्षी टीम पर बख़ूबी प्रहार किया.

दीपक हुड्डा, हेनरिक्स, शमी, बिश्नोई लगभग सभी गेंदबाज़ बेहद कंजूस रहे.

हेनरिक्स और दीपक हुड्डा की गेंदों पर रन नहीं बन रहे थे.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

मैच के बाद राहुल ने बताया कि बिश्नोई पर किस तरह कुंबले ने बहुत काम किया है. इसका नतीजा रहा कि मजबूत बैटिंग लाइनअप के ख़िलाफ़ वे बेहद स्थिर रहे, शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार के विकेट लिए.

Chris Gayle, क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, 23 अप्रैल 2013 को क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन बनाए थे

याद आई गेल की वो पारी

मयंक ने पारी को रफ्तार दी लेकिन पिच पर आने के बाद गेल न जाने क्यों सुस्त पड़ गए. 10 गेंद में तीन रन बनाए. फिर गेल ने 35 गेंदों पर 43 रन की नाबाद पारी खेली.

मैच के बाद राहुल ने बताया कि गेल को पता था कि किसे मारना है. उन्होंने कहा कि सूखी गेंद को मारना मुश्किल हो जाता है, यहाँ तक कि एक एक रन भी बनाना मुश्किल पड़ जाता है लेकिन गेल ने अच्छा आत्मविश्वास दिखाया.

राहुल चाहर और जयंत यादव के दो-दो ओवरों तक गेल का बल्ला ख़ामोश रहा फिर ऐसे गरजना शुरू किया कि आठ साल पहले इसी तारीख़ को खेली गई उनकी वो पारी याद आ गई जब गेल ने 175 रन बनाए थे.

पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ बेंगलुरु की तरफ़ से उन्होंने 66 गेंद की अपनी उस पारी में 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे.

दो दिन पहले हैदराबाद से 9 विकेट से हारी पंजाब की टीम ने शुक्रवार को उसी चेन्नई के मैदान पर वर्तमान चैंपियन मुंबई को इतने ही अंतर से हरा दिया.

कीरोन पोलार्ड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, कीरोन पोलार्ड ने पाँच मैचों में कुल 65 रन बनाए हैं

मैच दर मैच मुंबई का लो स्कोर

वैसे इस सीजन में अब तक न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड पंजाब (120 रन) के पास है. लेकिन 17 मैचों के खेले जाने तक मैच दर मैच मुंबई के स्कोर लगातार कम होते जा रहे हैं.

उसी पंजाब के ख़िलाफ़ शुक्रवार को मुंबई ने जो 131 रन बनाए वो इस सीजन का दूसरा न्यूनतम स्कोर है.

पहले मैच में बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 9 विकेट पर 159 रन, दूसरे में कोलकाता के ख़िलाफ़ 152 ऑल आउट, तीसरे में हैदराबाद के ख़िलाफ़ पाँच विकेट पर 150 रन, चौथे में दिल्ली के ख़िलाफ़ 9 विकेट पर 137 रन और शुक्रवार को स्कोर रहा 6 विकेट पर 131 रन.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, इस आईपीएल में अब तक 201 रन बना चुके रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में शिखर और राहुल के बाद तीसरे पायदान पर हैं

मैच के बाद रोहित बोले पिच अच्छी थी लेकिन स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे.

रोहित ने भी कहा कि बीच में स्पिन के ख़िलाफ़ रन बनाने वाले बैट्समैन चाहिए जो 20 ओवर्स तक खेल सकें.

मुंबई का ये हाल उसके मिडिल ऑर्डर की वजह से है.

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, हार्दिक पंड्या के बल्ले से आईपीएल 2021 में अब तक 8.75 की औसत से महज़ 36 रन निकले हैं, उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 15 है.

मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो

अब तक हैदराबाद के मिडिलऑर्डर की बात हो रही थी, अब बात मुंबई की हो रही है जो पूरी तरह नाकाम रही है.

पाँच बार की चैंपियन मुंबई के लिए उसके मिडिल ऑर्डर का नहीं चल पाना बहुत महंगा पड़ रहा है.

हर्षा भोगले ने जहाँ राहुल और गेल की तारीफ़ की. वहीं ये भी लिखा कि हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज़ रखने पर मुंबई की टीम में एक गेंदबाज़ कम है. उन्हें टीम के संतुलन पर ध्यान देना होगा. शायद पोलार्ड से हर मैच में दो ओवर डलवाने होंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पोलार्ड ने पाँच मैचों में 7, 5, नाबाद 35, 2 और नाबाद 16 यानी कुल 65 रन बनाए हैं. तो पंड्या बंधुओं ने मिलकर इतने ही रन जोड़े हैं.

हार्दिक पंड्या 13, 15, 7, 0, 1 (36 रन)

क्रुणाल पंड्या 7, 15, 3, 1, 3 (कुल 29 रन)

पंजाब के ख़िलाफ़ आलम ये था कि पिच पर इनकी मौजूदगी के बावजूद मुंबई अंतिम चार ओवर्स में केवल 24 रन ही बना सकी.

पंड्या ब्रदर्स के पिच पर चल रहे संघर्ष से सोशल मीडिया भी अछूता नहीं रहा. लिखा जा रहा है कि मुंबई के लिए ये संकेत अच्छे नहीं हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इशान किशन की सुस्त पारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पिच पर सुस्ती से ट्रोल हुए इशान

एक महीने पहले ही टीम इंडिया के लिए अपने पहले टी20 मैच में तेज़ अर्धशतक (32 गेंदों पर 56 रन) जमाने वाले इशान पिछले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के टॉप स्कोरर रहे हैं. 57.33 की औसत से उनके बल्ले से 516 रन निकले थे.

लेकिन इस सीजन में उनकी रफ़्तार अब तक बेहद सुस्त है. लगातार बेहद सुस्त पारियाँ खेल कर इशान सोशल मीडिया पर मजाक के पात्र बन रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

टी20 इंटरनैशनल के पहले मैच वाले इशान की इन चार पारियों वाले किशन से तुलना तक की गई.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

रोहित शर्मा, केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

प्वाइंट्स टेबल

हार की हैट्रिक बनाने के बाद पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में मिली इस दूसरी जीत से अंक तालिका में पाँचवे स्थान पर पहुँच गई है.

वहीं मुंबई की लगातार दूसरी हार है. हार के बावजूद मुंबई इंडियंस ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है.

हालाँकि दोनों ही टीमों के अंक समान है लेकिन नेट रन रेट के मामले में मुंबई आगे है.

इस सूची में चार जीत के साथ बेंगलुरु शीर्ष पर और तीन जीत पाकर चेन्नई नंबर-2 पर है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)