भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर 2-1 से सिरीज़ अपने नाम की

इमेज स्रोत, REUTERS/Francis Mascarenhas
पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है.
ऐसा लगता है कि टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष में नहीं गया. हालांकि भारतीय टीम पहले खेलते हुए पचास ओवर पूरे होने से पहले ही ऑल आउट हो गई.
लेकिन कप्तान विराट कोहली की टीम ने 48.2 ओवर खेलकर मेहमान टीम के सामने 330 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था.
लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर कैप्टन जोस बटलर की टीम शुरुआती झटकों के बाद से ही संभल नहीं पाई.
मैन ऑफ़ का मैच का ख़िताब सैम कुरन के दिया गया जबकि जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ़ द सिरीज़ घोषित किया गया.
जॉनी बेयरस्टो ने भुवनेश्वर कुमार और नटराजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि "भुवनेश्वर शानदार गेंदबाज़ी करते हैं ये हम जानते हैं." नटराजन के 'घातक यॉर्कर्स' के लिए उन्होंने उन्हें बधाई दी.
जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "आख़िरी के दो ओवर बेहद रोमांचक रहे, ऐसा लगा जैसे खेल बदल जाएगा, लेकिन हार्दिक और नटराजन ने बढ़िया खेला. मुझे आश्चर्य है कि शार्दुल को मैन ऑफ़ द मैच नहीं बनाया गया और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ़ द सिरीज़ का खिताब नहीं मिला. दोनों ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बोलिंग की थी."

इमेज स्रोत, ANI
भारत की पारी
सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट की साझेदारी में 103 रन जोड़े.
मेजबान टीम को पहला झटका मैच के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर उस वक़्त लगा जब रोहित शर्मा 37 रनों के स्कोर पर बोल्ड हो गए.
रोहित शर्मा के बाद क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली आए. शिखर धवन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट की साझेदारी ज़्यादा नहीं चली.
शिखर धवन 56 गेंदों पर 67 रन बनाकर 17वें ओवर की चौथी गेंद पर गेंदबाज़ आदिल रशीद को अपना कैच थमा बैठे. धवन के जाने के बाद अगले ही ओवर में मोइन ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कैप्टन कोहली ने केवल सात रन बनाए थे.
कोहली के बाद ऋषभ पंत ने भारत की पारी को संभाला. भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा स्कोर पंत का ही रहा. उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए.
इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट मार्क वुड ने लिए. उन्होंने क्रुणाल पांड्या और शर्दुल ठाकुर को कैच आउट कराया जबकि प्रसिद्ध कृष्ण उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए.
गेंदबाज़ अब्दुल राशिद ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के विकेट लिए.

इमेज स्रोत, BCCI/ANI Photo
इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड की तरफ़ से पहले विकेट की साझेदारी महज 14 रनों की रही.
दूसरी पारी के पहले ही ओवर की आख़िरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए.
भुवनेश्वर कुमार का अगला निशाना तीसरे ओवर में जॉन बेयरस्टो बने. तब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 28 रन था.
इंग्लैंड के केवल दो ही बल्लेबाज़ 50 के आंकड़े को छू पाए. डेविड मलान ने 50 गेंदों पर 50 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज्यादा 95 रन सैम कुरन ने बनाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















