चेन्नई टेस्ट तीसरा दिन: इंग्लैंड के आगे भारत पस्त, 321 रन से पीछे और 4 विकेट हैं पास

इमेज स्रोत, EPA
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड से 321 रन से पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिए भारत को अभी 122 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास अब सिर्फ़ 4 विकेट हैं.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम की पहली पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी ही आउट हो गए.
इनके बाद कप्तान विराट कोहली 48 गेंदों पर 11 रन और अजिंक्य रहाणे 6 गेंदों पर सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
भारत ने पहले चार विकेट सिर्फ़ 73 रन पर ही गंवा दिए थे.

इमेज स्रोत, BCCI
ऋषभ पंता ने संभाला
हालांकि ऋषभ पंत चेतेश्वर पुजारा ने टिककर खेलने की कोशिश की. लेकिन दिन का खेल ख़त्म होते-होते दोनों बल्लेबाज़ आउट हो गए.
पंत ने 88 गेंदों पर 91 रनों की तेज़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि पुजारा 73 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा ने 222 मिनट खेलते हुए 143 गेंदों का सामना किया.
फिलहाल वाशिंगटन सुंदर 33 रन और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
तेज़ शुरुआत, धड़ाधड़ गिरे विकेट
भारतीय टीम ने रविवार को तेज़ खेल से शुरुआत की, लेकिन सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 6 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर पविलियन लौट गये.
जोफ़्रा आर्चर की गेंद पर रोहित का कैच जोस बटलर ने लपका. वहीं शुभमन गिल के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा. उन्हें भी जोफ़्रा आर्चर ने आउट किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
इनके बाद कप्तान विराट कोहली महज़ 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. डेम बेस की गेंद पर विराट कोहली का कैच ओली पोप ने पकड़ा.
कोहली के बाद डेम बेस ने ही अजिंक्य रहाणे को आउट किया. रहाणे सिर्फ़ एक रन बना पाये और उनका कैच इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने लपका.
इससे पहले जो रूट के 100वें टेस्ट में दोहरी शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाये और भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा.

इमेज स्रोत, ANI
इंग्लैंड के पहली पारी में 578 रन
इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट पर 555 रन बनाए थे.
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 186वें ओवर में नई गेंद ली और इसके कुछ देर बाद, 191.1 ओवर में इंग्लैंड की पूरी टीम 578 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
तीसरे दिन डोमिनिक बैस और जैक लीच ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया.
दोनों बल्लेबाज़ों ने नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. बैस 567 के स्कोर पर 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बुराराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इंग्लैंड का अंतिम विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में 578 के स्कोर पर गिरा. उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया. एंडरसन ने एक रन बनाया. जैक लीच 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 84 रन पर तीन विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 146 रन पर तीन विकेट और शाहबाज नदीम ने 167 रन पर दो विकेट लिए.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की सिरीज़ का यह पहला टेस्ट मैच है.
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया था.
ये मैच शुरू होने से पहले जो रूट ने कहा था कि उनकी टीम 500 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेगी और इंग्लिश टीम ने अपना ये लक्ष्य पार कर लिया है.
जो रूट ने दूसरे दिन 143वें ओवर में अश्विन की गेंद पर छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
ये भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक था. हालाँकि, अपने करियर में वे अब तक पाँच दोहरे शतक जमा चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














