ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया: बारिश के कारण रुका दूसरे दिन का खेल

रोहित शर्मा को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम

इमेज स्रोत, Bradley Kanaris

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे और आख़िरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शनिवार को बारिश के कारण रोकना पड़ा.

मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने 108 रन बनाए और कप्तान टिम पेन अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे.

वहीं, भारतीय टीम की ओर से टी. नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए.

मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में कामयाब रहे.

लंच ब्रेक के बाद अब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी है. रोहित शर्मा ने दो शानदार चौके लगाए लेकिन इसके बाद वो 44 रनों पर आउट हो गए.

भारत का स्कोर चाय तक 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे.लेकिन इसके बाद तेज़ बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. पुजारा 8 रन और रहाणे 2 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अब भी 319 रनों से पीछे है.

मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)