Australia vs India: स्टीव-पेन के बचाव में उतरे कोच, कहा सिडनी में लगे आरोप बकवास

जस्टिन लैंगर (फ़ाइल)

इमेज स्रोत, Reuters/Paul Childs/File Photo

इमेज कैप्शन, जस्टिन लैंगर (फ़ाइल)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ का सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की पारी के दौरान जानबूझ कर क्रीज ख़राब करने के आरोपों पर बचाव किया है.

इससे पहले खुद स्टीव स्मिथ ने इन आरोपों पर हैरानी जताते हुए इससे इनकार किया था.

जस्टिन लैंगर ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के स्टंप्ड पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा, “स्टीव स्मिथ पूरी तरह निर्दोष हैं. वे अपनी छोटी सी दुनिया में खोए हुए क्रीज़ पर खड़े हुए थे. वे अपनी काल्पनिक दुनिया में थे.”

सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरे दिन के खेल में महज तीन विकेट गंवा कर मैच ड्रॉ करा लिया था. इसके बाद सिरीज़ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सिरीज़ का अंतिम और निर्णायक टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में शुरू हो रहा है.

सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में स्मिथ काल्पनिक ढंग से बल्लेबाज़ी करते दिखे. इस दौरान ऋषभ पंत के गार्ड के निशान मिट गए थे जिसके चलते क्रीज पर लौटने के बाद पंत ने अंपायर से दोबारा गार्ड लिया.

पंत जब ब्रेक पर गए थे तब 97 रन पर खेल रहे थे. जब वे पिच पर लौट कर आए, दोबारा अंपायर से गार्ड लेने के बाद पंत उसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे.

सिडनी टेस्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

जस्टिन लैंगर ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के कार्यक्रम में कहा, “स्टीव स्मिथ की इस आदत के लिए हमलोग पिछले कुछ सालों से उनका मज़ाक़ उड़ाते थे, कि वे किस तरह से दूसरों से एकदम अलग खिलाड़ी हैं और वे इस तरह की काल्पनिक बल्लेबाज़ी से क्या कर रहे होते थे.”

जस्टिन लैंगर के मुताबिक, “स्मिथ हमेशा आभासी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आते हैं, चाहे वो बेडरूम में हों या फिर बाथरूम में या कहीं और. वे हमेशा ऐसा करते हैं.”

इतना ही नहीं जस्टिन लैंगर ने यह भी बताया कि सिडनी क्रिकेट की पिच पर किसी तरह का निशान बनाने के लिए या खुरचने के लिए कम से कम 15 इंच स्पाइक्स के जूते चाहिए.

उन्होंने कहा, “चाकू और मज़बूत हथौड़े से भी कोशिश करने पर किसी तरह का निशान नहीं बनेगा. विकेट कांक्रीट जैसा था.”

हालांकि इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ की काफी आलोचना हो रही है. इसकी एक वजह यह भी है कि स्टीव स्मिथ को इससे पहले 2018 में बॉल टेम्परिंग के आरोपों के चलते कप्तानी से हटाया गया था और उन पर करीब एक साल के लिए पाबंदी भी लगाई गई थी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट

इमेज स्रोत, ICC Twitter/ANI Photo

जस्टिन लैंगर ने यह भी कहा, “कुछ लोगों ने कमेंट्स किया है कि स्टीव क्रीज खुरचने गए थे ताकि स्पिनरों को मदद मिले. ठहरकर और सोच कर बता रहा हूं मैंने अपने जीवन में इससे ज़्यादा बकवास बात नहीं सुनी.”

लैंगर ने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा, “स्मिथ एक साल की पाबंदी के बाद क्रिकेट के मैदान में लौटे हैं. लेकिन उन पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं, जबकि वे पूरी तरह निर्दोष हैं इसलिए भी मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है.”

आस्ट्रेलियाई एसईएन रेडियो स्टेशन से बातचीत में जस्टिन लैंगर ने यह बताया है कि उन्होंने इस वाकये पर दिए गए कमेंट्स के चलते इंग्लैंड के दो पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और डैरेन गफ़ से भी बातचीत की.

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर इसे बहुत बहुत ख़राब बताया था जबकि डैरेन गफ़ ने टॉक स्पोर्ट्स से बातचीत में इसे धोखाधड़ी बताया था.

लैंगर ने बताया, “मैंने डैरेन गफ़ और माइकल वॉन से बात की. मेरे ख्याल से एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर गफ़ को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. ऐसी टिप्पणियों से थोड़ी चर्चा भले मिल जाती हो लेकिन यह उपयुक्त नहीं था.”

टिम पेन मामला

पेन और आश्विन

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ के साथ साथ टीम के कप्तान टिम पेन का भी बचाव किया.

सिडनी टेस्ट में टिम पेन का भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन के साथ स्लेजिंग का विवाद हुआ था जिसको लेकर टिम पेन ने बाद में माफ़ी भी मांगी है.

सिडनी टेस्ट के दौरान भारत की दूसरी पारी में टिम पेन ने तीन कैच भी छोड़े, जिसका फ़ायदा भारतीय टीम को मिला.

जस्टिन लैंगर ने कहा, “टिम पेन एक शानदार खिलाड़ी हैं और वे दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं लेकिन वह उनके लिए एक ख़राब दिन था.”

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फ़ैसले से असहमति जताने के चलते टिम पेन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था.

बॉल टेम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीनने के बाद टिम पेन को टेस्ट टीम का नेतृत्व सौंपा गया और कहा जाता है कि उन्होंने बीते 18 महीनों के दौरान टीम कल्चर को बेहतर बनाया है.

लैंगर ने कहा, “टिम पेन को खाते में कुछ श्रेय भी है. इस मुक़ाबले से पहले, बीते तीन सालों में शायद ही किसी विवाद से उनका नाम जुड़ा हो.”

सिडनी टेस्ट में टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू मैदानों पर होने वाले ऐशेज़ सिरीज़ में क्या टिम पेन कप्तान बने रहेंगे.

लैंगर ने इसके जवाब में कहा है कि सौ प्रतिशत टिम पेन ही कप्तान रहेंगे.

नस्लीय टिप्पणी मामला

सि़डनी टेस्ट में शिकायत करती भारतीय टीम

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सि़डनी टेस्ट में शिकायत करती भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियों का मामला भी सामने आया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के कुछ दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं.

मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करायी कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज़ को लेकर नस्लीय टिप्पणियां की गईं. जिसके बाद रविवार को दस मिनट तक खेल रुका रहा था और इस दौरान भी दर्शक छींटाकशी कर रहे थे.

जस्टिन लैंगर ने इस पूरे विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की काफी प्रशंसा भी की.

उन्होंने कहा, “कोई टिकट ख़रीद कर किसी खेल इवेंट में आए और किसी के साथ दुर्व्यवहार करना उसे ठीक लगे. यह मुझे नापसंद है. लोग सही और ग़लत का अंतर तो समझते ही हैं. जिस टिम पेन के पीछे सारे लोग पड़ गए हैं वही टिम पेन नस्लीय टिप्पणी वाले विवाद के वक्त भारतीय टीम के हडल में मौजूद थे. वे ना केवल वहां गए बल्कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से बातचीत भी की ताकि विवाद ख़त्म हो.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)