IPL 2020: MIvsSRH- मुंबई इंडियन्स ने धो डाला, सनराइज़र्स हैदराबाद को 37 रन से हराया

मुंबई इंडियन्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 37 रन की धमाकेदार जीत हासिल की और आईपीएल-13 की प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई.

मुंबई ने शारजाह के मैदान में पहले बल्ले का दम दिखाया. 20 ओवर में 208 रन बनाए और फिर गेंदबाज़ों ने हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में 174 रन तक ही पहुंचने दिया.

हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 60 रन बनाए. मुंबई के लिए जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए.

मुंबई की जीत में क्रुणाल पांड्या के बल्ले से सिर्फ़ चार गेंद में निकले 20 रन और क्विंटन डिकॉक की 67 रन की पारी का अहम रोल रहा. वहीं हैदराबाद को खलील अहमद की जगह टीम में आए सिद्धार्थ कौल की गेंदबाज़ी भारी पड़ी. कौल ने चार ओवर में 64 रन लुटा दिए.

तेज़ शुरुआत

इसके पहले जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद को तेज़ शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर छक्का जड़ा. दूसरे ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर दो चौके जमाए. तीसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या पर छक्का जड़ा. लेकिन उनकी ये पारी ज़्यादा लंबी नहीं खिंची. वो पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ट का शिकार बन गए. बेयरस्टो ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर ने मनीष पांड्य के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. पांडेय ने क्रीज पर आते ही बोल्ट की गेंद पर दो चौके जड़े. दूसरे छोर से वार्नर ने भी हाथ खोले और बुमराह के पहले ही ओवर में तीन चौके जमा दिए. राहुल चाहर के पहले ओवर में वार्नर और पांडेय ने एक-एक छक्का जड़ा.

वार्नर की कप्तानी पारी

लेकिन पांडेय भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और दसवें ओवर में पैटिंसन का शिकार बन गए. उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए.

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था दो विकेट पर 94 रन. पांडेय की विदाई के बाद भी वार्नर बरसते रहे. 11वें ओवर में उन्होंने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा और हैदराबाद के स्कोर को सौ रन के पार ले गए.

12 वें ओवर में वार्नर ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया. ये आईपीएल-13 में उनकी पहली हाफ सेंचुरी है.

मुंबई को तीसरी कामयाबी बोल्ट ने दिलाई. उन्होंने 13वें ओवर में केन विलियम्सन को पवेलियन भेज दिया. वो तीन रन ही बना सके.

15वें ओवर में हैदराबाद को चौथा झटका लगा. चेन्नई के ख़िलाफ़ मैच में जीत की पटकथा लिखने वाले प्रियम गर्ग गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश में आउट हो गए. राहुल चाहर ने उम्दा कैच थाम कर उनकी विदाई तय की. गर्ग सिर्फ आठ रन बना सके.

आखिरी पांच ओवर का रोमांच

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था चार विकेट पर 139 रन. आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 70 रन बनाने थे.

16वें ओवर में पैटिंसन ने डेविड वार्नर को आउट कर दिया. वो 44 गेंद पर 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

17 वें ओवर में अब्दुल समद ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाकर मैच को रोमांचक बनाए रखने की कोशिश की. हैदराबाद को आखिरी तीन ओवर में 51 रन बनाने थे.

18वें ओवर में बोल्ट ने सिर्फ़ चार रन दिए. हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में 47 रन बनाने थे.

19 वें ओवर में गेंद बुमराह के हाथ में थी और सामने थे अब्दुल समद. पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. समद ने नौ गेंद में 20 रन बनाए. दो गेंद के बाद बुमराह ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया.

हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 37 रन बनाने थे. पोलार्ड के इस ओवर में सिर्फ़ दो रन ही बने और मुंबई ने टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल कर ली.

मुंबई इंडियन्स: 208/5 (20 ओवर)

इसके पहले मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

मुंबई के टॉप स्कोरर क्विंटन डि कॉक रहे. उन्होंने 39 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए.

लेकिन, मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में केरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की तिकड़ी ने अहम रोल निभाया.

क्रुणाल पांड्या ने तो सिर्फ चार गेंदों में 20 रन जुटा लिए. आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए आए क्रुणाल पांड्या ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर दो चौके और दो छक्के जड़े.

उनके पहले पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों की ख़बर ली. इन दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 26 गेंद में 41 रन जोड़े. हार्दिक 19 गेंद पर 28 रन बनाए जबकि पोलार्ड 13 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 31 और सूर्यकुमार यादव ने 27 रन बनाए.

हैदराबाद के सबसे किफायती गेंदबाज़ राशिद ख़ान रहे. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया. सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने चार ओवर में 64 रन खर्च कर दिए. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने भी दो विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)