You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020: MIvsKKR: अबुधाबी में रोहित का राज, केकेआर पर मुंबई की बड़ी जीत
अबुधाबी में बुधवार की रात मुंबई इंडियन्स के नाम रही.
आईपीएल-13 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियन्स चैंपियन की तरह खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया.
पहले 'हिटमैन' के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से जलवा दिखाया उसके बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को घुटनों पर ला दिया.
दमदार प्रदर्शन के जरिए मुंबई ने न सिर्फ़ आईपीएल-13 में जीत का खाता खोला बल्कि दूसरी टीमों को आगाह भी कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मिली हार को देखते हुए उन्हें हल्के में न लें. कोलकाता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
मुबई ने पहले खेलते हुए बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 195 रन बनाए थे.
मुंबई के गेंदबाज़ों का दबदबा
मुंबई की ओर से मिले 196 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइटराइडर्स टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही. ओपनर शुभमन गिल ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कोई रन नहीं बना सके.
बोल्ट के दूसरे ओवर में उन्होंने एक चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. उनके बल्ले से सिर्फ़ सात रन निकले. दूसरे ओपनर सुनील नरेन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वो नौ रन बनाकर जेम्स पैटिंसन की गेंद पर आउट हुए.
इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने नितीश राणा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. इन दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 71 रन तक पहुंचा दिया.
अगले ओवर में राहुल चाहर ने कार्तिक की पारी पर ब्रेक लगा दिया. उन्होंने 30 रन बनाए. अगले ओवर में पोलार्ड ने राणा को भी वापस भेज दिया. 18 गेंद की पारी में उन्होंने 24 रन बनाए.
77 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही कोलकाता टीम की उम्मीदें आंद्रे रसेल और इयॉन मोर्गन पर टिकी. लेकिन इन दोनों को जसप्रीत बुमराह ने टिकने नहीं दिया. रसेल ने 11 और मोर्गन ने 16 रन बनाए. पैट कमिंस ने बुमराह के एक ओवर में चार छक्के जमाकर मैच का रोमांच बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मुंबई की जीत का रास्ता रोकने के लिए ये काफी नहीं था. वो 12 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित का रंग
इसके पहले मुंबई इंडियन्स की पारी के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले ने ख़ूब रंग जमाया. कप्तानी पारी खेलने वाले रोहित ने छक्कों की बरसात कर दी. 54 गेंदों में 80 रन बनाने वाले रोहित ने छह छक्कों के अलावा तीन चौके भी जड़े. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए.
हालांकि, टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित के साथ ओपनिंग के लिए आए क्विंटन डी कॉक सिर्फ़ एक रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बन गए.
इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर पारी संवारी. दोनों ही बल्लेबाज़ अच्छी लय में थे. सूर्य कुमार ने संदीप वारियर के दूसरे ओवर में चार चौके जमाए. वो खुशकिस्मत रहे कि इस ओवर की पहली गेंद पर प्लेड ऑन होने से बच गए.
90 रन की साझेदारी
दूसरे छोर से रोहित शर्मा भी बरस रहे थे. उन्होंने पांचवें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर दो छक्के जड़े. मुंबई की पारी के सातवें ओवर में आंद्रे रसेल रोहित के निशाने पर थे. इस ओवर में रोहित ने एक चौका और एक छक्का जमाया.
मुंबई की टीम शुरुआती 10 ओवरों में 94 रन जोड़ चुकी थी. मुंबई को दूसरा झटका 11 ओवर में 98 रन के स्कोर पर लगा. रोहित शर्मा के साथ 90 रन की साझेदारी करने वाले सूर्य कुमार रन आउट हो गए. उन्होंने 47 रन बनाए.
उनकी जगह लेने आए सौरव तिवारी 13 गेंद में 21 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने. मुंबई को चौथा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. वो 18वें ओवर में शिवम मावी की गेंद पर आउट हुए.
किफायती नरेन
अगले ओवर में हार्दिक पांड्या आंद्रे रसेल की गेंद पर हिट विकेट हो गए. उन्होंने 13 गेंद पर 18 रन बनाए. मुंबई के लिए 150वां मैच खेल रहे केरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में 13 रन जोड़ते हुए मुंबई को 195 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. केरोन पोलार्ड 13 और क्रुणाल पांड्या एक रन बनाकर नाबाद रहे.
कोलकाता की टीम ने मुंबई को दो सौ रन के स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया तो इसमें नरेन और मावी की कसी गेंदबाज़ी का अहम रोल रहा. नरेन ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया तो मावी ने 32 रन देकर दो विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)