IPL 2020: KKRvsRR- आईपीएल में दिखने लगा 'सांप-सीढ़ी' का खेल

    • Author, टीम बीबीसी हिन्दी
    • पदनाम, नई दिल्ली

आईपीएल-13 में क्रिकेट का खेल 'सांप-सीढ़ी' जैसा हो गया है.

कम से कम प्वाइंट्स टेबल की रोज़ बदलती सूरत यही बयां कर रही है.

राजस्थान रॉयल्स टीम बुधवार की सुबह अंक तालिका के शिखर पर थी. दो मैचों में दो जीत और खाते में कुल चार अंक.

आधी रात बीतने के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे तीसरे नंबर पर धकेल दिया. हार का झटका 'सांप-सीढ़ी' के खेल के 'सांप' की तरह ऊपर बैठी टीम को नीचे ले आ रहा है.

इसके पहले मंगलवार को हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम नीचे फिसल गई थी. अब दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में दोबारा टॉप पर पहुंच गई है.

और उसे फ़ायदा पहुंचाने वाली कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है.

राजस्थान के साथ थी लय

हालांकि, राजस्थान पर 37 रन की दमदार जीत हासिल करने वाली कोलकाता की टीम को मैच के पहले तक ऐसा नतीजा हासिल करने का भरोसा नहीं था.

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा, "सुबह कोई कहता कि हम 37 रन से ये मैच जीतेंगे, तो मैं बहुत खुश होता."

राजस्थान ने अपने शुरुआती दो मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया था, उस पर ग़ौर करते हुए दिनेश कार्तिक के बयान को हैरान करने वाला नहीं माना जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो मैचों में दो सौ से ज़्यादा के स्कोर बनाए थे. एक बार पहले बल्लेबाज़ी करते हुए और दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए.

किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ तो राजस्थान की टीम ने ग़जब ही ढा दिया था. 19.3 ओवर में ही 226 रन बना दिए थे. आईपीएल-13 का सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला तो बोल ही रहा था, एक ओवर में पांच छक्के जमाने वाले राहुल तेवतिया भी नए स्टार बन चुके थे.

'संजू को रोको- राजस्थान को पीटो'

और जब बुधवार को राजस्थान के गेंदबाज़ों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ों को 20 ओवर में 174 रन पर रोक दिया तो लगा कि जीत की हैट्रिक पक्की है.

स्मिथ सस्ते में आउट हुए तो राजस्थान के फैन्स को लगा कि अभी संजू सैमसन तो हैं... और जब संजू सैमसन भी फेल हो गए तो उम्मीद तेवतिया के एक और 'चमत्कार' पर टिकी.

लेकिन इस बार तेवतिया के बल्ले से भी सिर्फ़ एक ही छक्का निकला. छक्कों की झड़ी टॉम करन ने लगाई. 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े. नाबाद 54 रन बनाकर वो मैच के टॉप स्कोरर भी रहे लेकिन ये जीत राजस्थान को जीत दिलाने के लिए नाकाफ़ी था.

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का आकलन है कि उनके बल्लेबाज़ 'दुबई के मैदान के मुताबिक़ ख़ुद को एडजस्ट नहीं कर सके'.

इस मैदान की बाउंड्री शारजाह के मुक़ाबले बड़ी है लेकिन इस नाकामी ने विरोधी टीम को राजस्थान से पार पाने का फ़ॉर्मूला ज़रूर सुझा दिया है.

संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ को सस्ते में आउट करो और मैच जीत लो. पिछले दो मैचों में संजू सैमसन के बल्ले ने हल्ला मचाया था और राजस्थान ने दमदार जीत हासिल की थी.

सैमसन बुधवार को फेल हुए और उनकी टीम ने घुटने टेक दिए. तेवतिया से हर दिन चमत्कार की उम्मीद राजस्थान को भी शायद ही हो!

मावी रे...!

लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ शिवम मावी को मिला.

मावी ने चार ओवर में सिर्फ़ 20 रन दिए और संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे दो आला बल्लेबाज़ों के विकेट झटके.

तीन मैच में चार विकेट हासिल कर चुके मावी ने मुंबई और हैदराबाद के ख़िलाफ़ भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था.

तारीफ कमलेश नागरकोटी ने भी बटोरी. 20 साल के इस गेंदबाज़ ने एक ही ओवर में रॉबिन उथप्पा और रियान पराग के विकेट लेकर राजस्थान की उम्मीदों पर बड़ी चोट की. पैट कमिंस और वरूण चक्रवर्ती भी असर छोड़ने में कामयाब रहे.

गेंदबाज़ी के मोर्चे पर राजस्थान का प्रदर्शन भी ठीक रहा. जोफ़्रा आर्चर तो ख़ासे असरदार साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 18 रन दिए और शुभमन गिल और केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक के विकेट हासिल किए.

सदाबहार शुभमन

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का आधार तैयार करने में शुभमन गिल का रोल भी अहम रहा. उन्होंने टीम को एक बार फिर अच्छी शुरूआत दिलाई. दूसरे ओपनर सुनील नरेन लय में नहीं थे.

लेकिन गिल ने टीम पर दबाब नहीं आने दिया. 34 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ने वाले गिल ने रनों की रफ़्तार कम नहीं होने दी.

14 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल और 23 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाने वाले इयॉन मोर्गन ने तय किया कि गिल की मेहनत बेकार न जाए और कोलकाता मज़बूत स्कोर तक पहुंचे.

कार्तिक की कसक

आईपीएल-13 के 12वें मैच में हर मोर्चे पर इक्कीस साबित हुई कोलकाता नाइट राइडर्स टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक कहते हैं कि उनकी टीम के खेल में अब कसर बाकी है तो यकीनन उनका ध्यान अपनी बल्लेबाज़ी पर होगा.

कार्तिक कप्तानी की कसौटी पर खरे उतरे हैं, लेकिन उनका बल्ला चुप है.

टीम का अगला मैच शनिवार को दिल्ली के ख़िलाफ़ है, तो क्या कप्तान कसक मिटाएंगे?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)