IPL 2020: विराट कोहली की RCB से हारे तो क्या, हीरो बन गए MI के ईशान किशन

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

ईशान किशन. नाम तो सुना होगा. अब याद भी रहेगा.

मुंबई की वो टीम जिसने दो सीज़न पहले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पर साढ़े पांच करोड़ रूपये का बड़ा दांव लगाया था, उसी ने सोमवार रात ईशान की बल्लेबाज़ी की शान देखकर दुनिया को आगाह किया.

ईशान किशन- 'ये नाम याद रखना.'

मैदान जंग का हो या फिर क्रिकेट का, ऐसा कम ही होता है कि हारने वाले का नाम याद रखा जाए.

लेकिन, फिलहाल लग रहा है कि इस मामले में ईशान अपवाद हो सकते हैं. कम से कम मुंबई के अगले मैच तक उनके नाम का जलवा उतरता नहीं दिखता.

संजू सैमसन के बाद अब उन्होंने भी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बनने की रेस में चुनौती दे डाली है.

हालांकि, कांटे के मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत और मुंबई इंडियन्स की हार के बाद समीक्षक अलग माथापच्ची में व्यस्त हैं.

वो बता रहे हैं कि ये होता तो क्या हो सकता था? वो होता तो मैच कैसे पलट सकता था?

ईशान ने दिखाई दिलेरी

लेकिन, बात उसकी करते हैं जो हुआ. जिसने पिछले सीज़न के सात मैचों में मिलाकर 101 रन बनाने वाले ईशान किशन को रातोंरात हीरो बना दिया.

केरोन पोलार्ड भी मुंबई के लिए दिल निकालकर खेले लेकिन, फैन्स की भावनाएं ईशान किशन के लिए ज़्यादा उमड़ी क्योंकि मुंबई की पारी के तीसरे से 12वें ओवर तक वो बैंगलोर के ख़िलाफ़ अकेले लड़ रहे थे.

12वें ओवर में जब पोलार्ड क्रीज़ पर आए तो मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 78 रन था और इनमें से आधे यानी 39 रन अकेले ईशान के बल्ले से निकले थे.

तब टीम के लिए जीत के लिए 124 रनों का फासला था और ओवर महज़ आठ बचे थे. लेकिन पोलार्ड के साथ मिलकर ईशान ने हार को क़रीब-क़रीब किनारे धकेल ही दिया था.

चेज़ करो तो ऐसे!

इस जोड़ी ने 51 गेंद में 119 रन जोड़े जिसमें ईशान ने 28 गेंदों में 60 और पोलार्ड ने 23 गेंदों में 56 रन बनाए.

पोलार्ड के पांच छक्कों के मुक़ाबले ईशान के बल्ले से नौ छक्के निकले. लेकिन, उनकी सारी दिलेरी, सारी मेहनत और सारे करिश्मे पर आख़िरी लम्हे में ब्रेक लग गया.

मुंबई की पारी के 20वें ओवर की पाँचवीं गेंद पर जीत जब केवल पांच रन दूर थी और पहला शतक सिर्फ़ एक रन दूर तब ईशान किशन आउट हो गए. वो 99 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे तो कितने दिल टूटे, पता नहीं.

ईशान की 11 बाउंड्री पर भारी कोहली का एक चौका

पोलार्ड ने आख़िरी गेंद पर चौका जमाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया लेकिन जीत फिसल गई.

मैच में फेल रहे बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का सुपर ओवर में एक चौका ईशान के नौ छक्कों और दो चौकों पर भारी पड़ा. मैन ऑफ़ द मैच बैंगलोर के लिए 24 गेंद में 55 रन बनाने वाले एबी डीविलियर्स को मिला लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर सबसे बड़े स्टार के रूप में चर्चा ईशान किशन की ही हुई.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तक उनकी पारी से 'निशब्द' हो गए. सचिन ने ईशान किशन और पोलार्ड की साझेदारी को लेकर ट्विटर पर यही लिखा.

और आउट होने के बाद पैड के बीच सिर धंसाए ईशान की तस्वीर 'वायरल' हो गई. फैन्स ने इसे जमकर शेयर किया.

क़रीब 22 साल पहले बिहार की राजधानी पटना में जन्मे और इंडिया अंडर-19 टीम की कप्तानी के अलावा, बिहार, झारखंड और रेस्ट ऑफ़ इंडिया समेत कई टीमों का हिस्सा रह चुके ईशान को '99 के फेर' वाली इस पारी ने जितनी चर्चा दिलाई है, वो उनके लिए टर्निंग प्वाइंट हो सकती है.

ये आईपीएल-13 में उनका पहला ही मैच था.

सहवाग को पोलार्ड में दिखे तेवतिया

केरोन पोलार्ड आईपीएल-13 के पहले दो मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे लेकिन सोमवार को उन्होंने ये कसर पूरी कर ली.

पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से उन्होंने 24 गेंद में 60 रन बना दिए.

50 रन का आंकड़ा उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर ही पार कर लिया.

उनके इस धमाल ने भारत के पूर्व-ओपनर वीरेंद्र सहवाग को एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया की याद दिला दी.

रोहित की कप्तानी पर सवाल

सबसे बड़ा सवाल ये था कि 'टॉस का बॉस' बनने के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी क्यों चुनी.

दुबई में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीत का रिकॉर्ड बेहतर है. डेथ ओवर्स में रन रोकने की रणनीति पर भी सवाल उठे.

सवाल सुपर ओवर में हार्दिक पांड्या को बल्लेबाज़ी के लिए भेजने को लेकर भी हुआ. पांड्या आईपीएल-13 में बल्ले से असर नहीं छोड़ पाए हैं. हालांकि, रोहित की दलील थी कि ईशान किशन थके हुए थे और पांड्या की गेंद को हिट करने की क्षमता पर सबको भरोसा है.

लेकिन पांड्या और केरोन पोलार्ड की जोड़ी सुपर ओवर में मुंबई के लिए कोई कमाल नहीं कर सकी.

सुंदर का कमाल

चर्चा में बैंगलोर के गेंदबाज़ वाशिंगटन सुंदर भी रहे. जिस मैच में 20 ओवर में 402 रन बन गए.

वहीं वाशिंगटन सुंदर ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ़ 12 रन खर्च किए. यानी हर ओवर में सिर्फ़ तीन रन.

उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट भी लिया. सुपर ओवर में सिर्फ़ सात रन खर्च करने वाले नवदीप सैनी भी बैंगलोर के स्टार बनकर उभरे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)