IPL 2020: RR vs CSK सैमसन का प्रहार, शारजाह में छक्कों की बरसात

छक्कों की बरसात. बेशुमार और लगातार.

शारजाह के मैदान में राजस्थान के बल्लेबाज़ गेंद को इस तरह बाउंड्री के ऊपर से मार रहे थे मानो चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाते हुए टूर्नामेंट की हर विरोधी टीम को ख़बरदार कर रहे हों.

गिनती कीजिए.

संजू सैमसन के बल्ले से निकले नौ छक्के.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने मारे चार छक्के

जोफ़्रा आर्चर ने भी जड़े चार छक्के. कुल जमा 17 छक्के.

कम ही मैच ऐसे होते हैं जब बल्लेबाज़ी कर रही टीम के खाते में चौकों से ज़्यादा छक्के दर्ज हों. चेन्नई के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुल मिलाकर नौ ही चौके जमाए.

सैमसन का हल्ला बोल

छक्के छुड़ाने के मामले में अव्वल रहे संजू सैमसन. यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद तीसरे ओवर में क्रीज़ पर आए सैमसन शुरुआत से ही अलग तेवर में थे.

उन्होंने अपनी पारी का पहला छक्का सैम करन की गेंद पर पांचवें ओवर में लगाया. अगले ओवर में दूसरा छक्का दीपक चाहर पर जड़ा. रविंद्र जडेजा गेंदबाज़ी के लिए आए तो संजू ने उनके एक ही ओवर में दो छक्के जड़े.

लेकिन सबसे ज़्यादा ख़बर उन्होंने लेग स्पिनर पीयूष चावला की ली. आठवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए चावला के पहले ओवर में संजू सैमसन ने तीन छक्के जमाए. इसी ओवर में उन्होंने 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.

कप्तान का कमाल

इस ओवर में एक छक्का कप्तान स्मिथ ने भी जड़ा और चावला के इस ओवर में कुल 28 रन बटोर लिए.

इसके बाद संजू सैमसन ने चावला और जडेजा की गेंद पर एक-एक छक्का और जड़ा.

इस पारी के बाद सैमसन ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत कई लोग उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर बल्लेबाज़ बताने लगे.

सैमसन को 12वें ओवर में एनगिडी ने पैवेलियन भेजा तो वो 32 गेंद में 74 रन बना चुके थे. चौका एक ही जमाया था लेकिन छक्के नौ लगाए थे.

आर्चर के चार छक्के

सैमसन से लय ताल मिलाते कप्तान स्मिथ 19 वें ओवर में 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 47 गेंद खेली और चार चौके और चार ही छक्के जमाए.

स्मिथ की विदाई के बाद भी चेन्नई के गेंदबाज़ों को राहत नहीं मिली. जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में एनगिडी को निशाने पर ले लिया और लगातार चार छक्के जड़ दिए. वो आठ गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे और राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 216 रन तक पहुंचा दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)